Tuesday, 26 June 2012

बिहार में धूम मचाया गुंजन पन्त ने

मोहक मुस्कान व सौदर्य की प्रतिमा, अभिनय कला से सभी मन मोह लेने वाली मन मोहिनी एवं भोजपुरी सिनेमा की स्टार नायिका 'गुंजन पन्त' का एक लुक ही सिनेप्रेमियों को दीवाना बना देता है. अभिनय के अलावा नृत्य में भी प्रवीण गुंजन पन्त के पैरो के थिरकन एवं नृत्य कला के  जादू से अनायास ही  दर्शक सिनेमाघरों में झूम जाते हैं.        
 इसका ताज़ा उदाहरण है, हाल ही में बिहार के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी 'चुनमुन पंडित' द्वारा निर्देशित तथा  'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म-'धूम मचईला राजा जी' बिहार के सभी सिनेप्रेमी बहुत ही पसंद कर रहे हैं.इस फिल्म में उनकी जोड़ी गायक व नायक 'छोटू छलिया' के साथ है. और उनका किरदार 'एकदम गाँव की सीधी-सादी, अल्हड, नटखट एवं चुलबुली  लड़की का है जिसे एक अनजाने में ही शादी सुदा लड़के से प्यार हो जाता है'. यह किरदार दर्शको को बहुत ही भा रहा है साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. उनके ऊपर फिल्माया गया गीत "आवा रजऊ...." तो फिल्म देखने वालों को बहुत आनन्दित कर रहा है. सिनेमा हाल से बाहर निकलने के बाद भी सिनेप्रेमी आपस में इस गीत पर 'गुंजन पन्त' के ठुमके की चर्चा करते हैं. यह उनके लिए लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. माँ शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी  इस फिल्म के निर्माता- सुरेश कुमार मारिक व सूर्यकान्त निराला है. गीतकार- रामचन्द्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला तथा संगीतकार- रंजय बावला हैं. नृत्य निर्देशक- केदार सुब्बा एवं सिनेमैटोग्राफर- वेलु मुरुगन हैं. मुख्य भूमिकाओं में 'गुंजन पन्त' के अलावा छोटू छलिया, रोहित राज, राखी त्रिपाठी, पंकज मेहता, लावण्या वेथी, निरुपमा श्री, बिपिन सिंह, सुमंत मिश्रा, सुधा वर्मा, कमरूल खान, और जनार्दन सिंह हैं.
 गुंजन पन्त की अन्य आने वाली फिल्में- यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार- आई लव यू,  लक्ष्मण रेखा, जान मारे ओढनिया तोहार, राम लखन तथा कोठा इत्यादि है.

Thursday, 21 June 2012

5 फिल्मों के कार्यकारी निर्माता- 'चेतन बाबू'


 हाल ही मुंबई के  'M4U स्टूडियो'  में 'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हॉउस'  की निर्माणाधीन पाँच फिल्मों का भव्य मुहूर्त बड़े ही धूमधाम से किया गया. यह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी खबर है. इस शुभ मुहूर्त के शुभ अवसर पर भोजपुरी सिने इडस्ट्री से बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे, और सभीने 'चुन्नू सिंगापुरी'  द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना किया साथ ही  पूर्णरूप से सफल होने के लिए शुभकामनाएं दिया.
 'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हॉउस' पाँचों फिल्मों के कार्यकारी निर्माता 'चेतन बाबू' हैं. एक सवाल 'इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी आप कैसे निभा पांएगे' के ज़वाब में उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, ' नेक इरादा, बुलंद हौसला तथा दृढ संकल्प रखने वाले इंसान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. और मेरे प्रेरणा स्रोत और गाड फादर तो 'चुन्नू सिंगापुरीजी' हैं, जिस तरह से महाभारत में अर्जुन के साथ भगवान श्री कृष्ण थे उसी तरह से मेरे सिर पर उनका आशीर्वाद है. जिन्होंने जमीन से आसमान तक सागर तय करके साबित कर दिया कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है. बस उसे सोच समझकर सुचारुरूप से किया जाय. वाकई 'चेतन बाबू' का हौसला बुलंद है.
 निर्माणाधीन पाँचों फिल्मों के नायक चुन्नू सिंगापुरी हैं और उनकी  नायिकाएं राखी त्रिपाठी, नेहाश्री सिंह, प्रिया शर्मा, प्रेरणा सुषमा, भाविका देसाई,  पूजा सिंह,लवी श्रीवास्तव, अनामिका सिंह इत्यादि हैं. और अन्य मुख्य भूमिकाओं में धर्मेन्द्र सिंह, बालेश्वर सिंह, धर्मेश मिश्रा, मनोज द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी तथा संजय पाण्डेय हैं.  गीतकार अशोक सिन्हा हैं तथा तीन फिल्मों ( जियत रहनी तोहरे खातिर, टपोरी चुन्नू पाण्डे एवं कुलटा ) में संगीत दे रहे हैं छोटे बाबा.

चुन्नू सिंगापुरी' 5 फिल्मों के नायक

कहा जाता है कि  'इस संसार में कोई भी इन्सान जन्म से ना तो विद्वान  होता है और ना ही बुद्धिमान. मनुष्य कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपने कार्य को इतना अधिक ऊँचा उठा लेता है कि उसे समाज में मान सम्मान और ख्याति तो मिलती ही है, साथ ही वे लोगो के लिए प्रेरक बन जाते हैं' 
जी हाँ, यह सूक्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी 'चुन्नू सिगापुरी' के स्वाभाव व कार्य शैली के ऊपर सटीक  बैठती  है. सिंगापुर में पले-बढे बीस भाषाओँ के ज्ञाता 'चुन्नू सिंगापुरी' का पैतृक गाँव 'देवरिया', उत्तर प्रदेश होने की वजह से जब भी मौका मिलता गाँव  के रस्मों - रिवाज़ को जानने समझने हेतु भोजपुरिया माटी की गोद में आते रहे हैं. यही वजह है कि आज भोजपुरी की हर परम्परा को आत्मसात किये हुए हैं. आलम यह है कि सिंगापुर स्थिति 'राधाकृष्ण मंदिर'  में हर रविवार के दिन पूरे भोजपुरी समाज के बीच में अपनी मण्डली के साथ भोजपुरी के सारे पारंपरिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते रहते हैं जिसमें 'अहिराउआ, कोहराउआ, धोबियऊ , गोडऊ, तथा पसियाउआ'  इत्यादि नृत्य   का खास प्रस्तुतिकरण किया करते हैं. उनकी पाँच फिल्मों में प्रमुख 'श्यामचरण यादव' द्वारा निर्देशित फिल्म 'विदेशी बाबू के देसी ठुमका'  में इन सभी गुणों को बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जायेगा.
हाल ही में मुंबई के M4U स्टूडियो में 'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हाउस' के बैनर तले  एक साथ पाँच फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया गया. इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिने इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से गणमान्य जन उपस्थित  रहे.  इन पाँच (विदेशी बाबू के देसी ठुमका, जियत रहनी तोहरे खातिर, टपोरी चुन्नू पांडे, लागल रहा ए मामाजी तथा कुलटा ) फिल्मों के नायक 'चुन्नू सिंगापुरी' हैं. और उनकी नायिका हैं- राखी त्रिपाठी, नेहा श्री सिंह, भाविका देसाई, प्रेरणा सुषमा, पूजा सिंह, लवी श्रीवास्तव, अनामिका सिंह एवं अन्य नायिकाओं का चयन जारी है.
 
इन पाँच फिल्मों में से तीन फिल्म- 'जियत रहनी तोहरे खातिर, टपोरी चुन्नू पांडे तथा कुलटा' के संगीतकार हैं 'छोटे बाबा' और गीतकार 'अशोक सिन्हा' हैं.

Wednesday, 20 June 2012

भाविका देसाई' की चार फिल्मो

हाल ही मुंबई के m4u स्टूडियो में भोजपुरी सिने जगत का पहला भव्य मुहूर्त में एक साथ 5 फिल्मों के निर्माण की घोषणा 'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन' ने किया. इन पाँचों फिल्मों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन चेहरों  के  अलावा नए कलाकरों को भी  ब्रेक दिया जा रहा है. यह बहुत बड़ी बात है. जी हाँ, इसी कड़ी में एक नाम और शामिल हुआ है 'भाविका देसाई'  का. जो इस प्रोडक्शन की एक नहीं, दो नही बल्कि एक साथ चार फिल्मों में बतौर  नायिका 'चुन्नू सिंगापुरी' के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
गुजरात में जन्मी तथा उत्तर प्रदेश के पावन तीर्थ स्थल, बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में पली-बढ़ी  'भाविका देसाई'  बनारस  में सफल गायिका के रूप में चर्चित हैं. उनको ठीक से याद भी नहीं है कि उन्होंने बचपन में ही कब से गीत गाना शुरू किया था. घर परिवार में छोटे - बड़े फंक्शन में तोतली आवाज़ (जब उम्र दो- तीन साल की थीं) में गीत गाते-गाते  स्कूल से कालेज  तक के सास्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा उन्होंने अपने अलग छाप छोड़ी है. एवं बनारस के 'गंगा महोत्सव' व अन्य बड़े स्टेज पर  'मनोज तिवारी' जैसे सुपर स्टार गायक के साथ भी अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करती रही हैं. 
मगर उनका पहला प्यार है अभिनय होने की वजह से एक शो के दौरान मुंबई आने पर जी.टी.वी. के मेगा धारावाहिक 'झाँसी की रानी' में अभिनय करने का मौका मिला. और संयोग से दक्षिण भारत दो फिल्मों (सिन्दूरा तथा अम्मा गुडी) में भी अभिनय कला के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ. लेकिन भोजपुरी भाषा प्रेम  के कारण हमेशा  भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने की तमन्ना थी और अब यह ख्वाब भी पूरा हो गया. 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 'भोजपुरी भाषा  बहुत ही मीठी है, इसे बोलना व सुनना मुझे बड़ा अच्छा लगता है. मै 'चुन्नू सिगापुरीजी' के बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मेरा सपना साकार कर दिया. उनकी नायिका बनकर मैं बहुत खुश हूँ'. भाविका देसाई एक साथ  'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन' चार फिल्मों ( विदेशी बाबू के देसी ठुमका, कुलटा, लागल रहा ए मामाजी तथा टपोरी चुन्नू पाण्डे ) में बतौर नायिका नज़र आने वाली हैं.

'धूम मचईले राजाजी' शुक्रवार को बिहार में.

इस शुक्रवार २२ जून से भोजपुरी फिल्म जगत की सुपर तारिका में शुमार 'गुंजन पन्त' बिहार में धूम मचाने आ रही है अपनी फिल्म 'धूम मचईले राजा जी'से.  जी हाँ, मोहक मुस्कान व सौन्दर्य की प्रतिमा 'गुंजन पन्त' के अभिनय एवं रूप लावण्य के दीवाने सिनेप्रेमी बहुत ही प्यार करते हैं. उनकी फिल्मों को देखने हेतु दर्शक अनायास ही सिनेमाघरों में खिचे चले जाते हैं. प्रदर्शित हो रही इस फिल्म हेतु 'गुंजन पन्त'  और उनकी पूरी टीम को बधाई .
निर्देशक चुनमुन पंडित व्दारा निर्देशित फिल्म 'किशना कईलस कमाल' को भी दर्शकों ने बहुत सराहा और अब उन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्म- ' धूम मचईले राजाजी' भी शुक्रवार को बिहार के सिनेप्रेमियों के बीच में आ रही है.जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के निर्माता -सुरेश प्रसाद मरिक एवं सूर्यकान्त निराला हैं तथा सह निर्माता- सुरेन्द्र कुमार हैं. संगीत- रंजय बावला तथा  गीत- रामचंद्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला, छायांकन- ए.बेलुमुरुगन,  संकलन- अरविन्द त्यागी, मारधाड़- सिंह इज किंग और नृत्य- केदार सुब्बा का है. मुख्य भूमिकाओं में छोटू छलिया, गुंजन पन्त, रोहित राज, राखी त्रिपाठी, पंकज मेहता, निरुपमा श्री, बिपिन सिंह और जनार्दन सिंह हैं. prada
गुंजन पन्त के  अन्य आने वाली फिल्में यादव पान भंडार, राम लखन, जान मारे ओढनिया तोहार, कोठा, भईल तोहरा से प्यार आई लव यू तथा लक्ष्मण रेखा इत्यदि है.


Tuesday, 19 June 2012

दामाद चाही फ़ोकट में भोला यादव का एलान


सरल स्वाभाव, मृदु वाणी और कठिन परिश्रम तथा उम्दा अभिनय  कलाकार को सफलता की मंज़िल तक पहुँचा ही देता है. अब इसी कड़ी में शामिल हो गये हैं अभिनेता'भोला यादव'. जी हाँ, इस वह कई फिल्मों में बेहतरीन किरदारों में नज़र आने वाले हैं. निर्माता- रवि शर्मा व निर्देशक- जगदीश शर्मा की 'दिनेशलाल यादव'  'अंजना सिंह'अभिनीत  फिल्म- 'एक बिहारी सौ पे भारी' घूसखोर इंस्पेक्टर का किरदार में नज़र आयेंगे, निर्माता- राजेश सिंह व पप्पू भाई की दिनेशलाल यादव व शशिमोहन सिंह अभिनीत फिल्म- 'वर्दी वाला गुण्डा' में  डरपोक पंडित की भूमिका में दिखेंगे जो डर के मारे खलनायक के ग्रुप में शामिल होता जाता है. और ;रानी चटर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म'रानी चलल ससुराल' में मुख्य खलनायक बने हैं इसके अलावा और भी कई फिल्मों 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना', 'देवता', 'रखवाला', 'दिल ता पागल होला'और राजस्थानी फिल्मों की स्टार नायिका 'नेहाश्री सिंह'  अभिनीत हिंदी फिल्म 'हम हैं वन्डर बॉय' में भी जल्द ही नज़र आने वाले हैं.
बिहार में शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही 'बालकृष्ण सिंह' व्दारा निर्देशित फिल्म 'दामाद चाही फ़ोकट में'  नायिका से बेइन्तहाँ प्यार करने वाला प्रेमी नायक के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे देकर पागल प्रेमी की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्माता हैं- जय विजय सिंह, अरुणेश तथा अनिल कुमार त्रिवेदी. और  मुख्य भूमिका में- विनय आनंद, नैना ओम, ज्योति जाटव, अभिलाषा, रितु शास्त्री, श्वेता मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, पुष्पा वर्मा  एवं मनोज टाईगर इत्यादि हैं

'रंगबाज़' का डी वी डी नरजिस म्यूजिक ने जारी किया

भोजपुरी सिनेमा के उत्थान में आगे आई बहुचर्चित म्यूजिक कम्पनी 'नरजिस म्यूजिक' ने पिछले साल की सुपर डुपर हिट व 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित अभिनेता 'हैदर काज़मी' अभिनीत फिल्म- "रंगबाज़" की डीवीडी पूरे भारत में एक साथ लांच किया है.
नरजिस म्यूजिक का मार्केटिंग पक्ष जबरदस्त होने कि वजह से हर प्रदेश के बाज़ार में अब तक 25000 की बिक्री हो जाने के बाद दुबारा माँग बढ़ती ही जा रही है.दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, सूरत, गुजरात एवं अन्य प्रदेशों के सिने प्रेमी हाथों हाथ खरीद रहे हैं.इसकी मुख्य वजह है 'नरजिस म्यूजिक' कंपनी की जबरदस्त मार्केटिंग तथा फिल्म का सुपर डुपर हिट होना और साथ ही साथ उत्तम क्वालिटी की डी वी डी में 'रंगबाज़ फिल्म देखना, दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही है.
नरजिस म्यूजिक कम्पनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फिल्मों के संगीत एवं फिल्मों  की पब्लिस्टी बहुत सुचारू तरीके से करती है जिससे  फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक भी हिट हो जाता  है.जो अन्य म्यूजिक कम्पनियाँ  नहीं करती हैं.

श्यामचरण यादव'  निर्देशित करेंगे बिदेशी बाबू के देसी ठुमका' को

कोई काम नहीं मुश्किल इस दुनिया में, सिर्फ आत्मविश्वास बनाए रखिये.
 कौन कहता है कि छलनी में पानी नही आता,बर्फ बनने तक आस जगाये रखिये."
 जी हाँ, यह उदगार है- सिंगापुर के रहिवासी 'चुन्नू सिंगापुरी' का. जिन्होंने  भोजपुरी सिनेमा के उत्थान हेतु 5  फिल्म एक साथ बनाने कि घोषणा की है. एक साथ पाँच फिल्मों के निर्माण की बात असहज तो लगती है मगर 'चुन्नू सिंगापुरी' कहते हैं कि 'किसी काम को सुचार रूप से किया जाय तो कठिन से कठिन कार्य सहज रूप से  किया जा सकता है.'
 हाल ही में मुंबई के m4u स्टूडियो में चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हॉउस ने एक साथ 5 फिल्मों का भव्य मुहूर्त बहुत ही धूमधाम से किया, यह भोजपुरी सिने जगत में  पहिली बार हुआ है. पाँच फिल्मों के पाँच अलग- अलग निर्देशक, गीत व संगीतकार तथा टेक्नीशियन होंगे, जिससे फिल्म निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी. 
 इनमें से एक फिल्म- 'बिदेशी बाबू के देसी बोल' को निर्देशित करेंगे 'श्याम चरण यादव'. आपको  बता दें कि इस फिल्म से श्यामचरण यादव बतौर निर्देशक अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं इसके पहले वह कई फिल्मों व धारावाहिक में सहायक निर्देशक रह चुके हैं. फिल्म के  लेखक खुद श्यामचरण यादव हैं तथा पटकथा, संवाद मनोज पी.एस.सी. का है. मुख्य भूमिका निभा रहे हैं- चुन्नू सिंगापुरी, नेहा श्री, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेरणा सुषमा, रवि यादव तथा बालेश्वर सिंह. बाकी अन्य कलाकारों का चयन जारी है

Monday, 18 June 2012

अजीत निराला को 'सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड मिला


हाल ही गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में 'बिग मैजिक टी,वी.' व्दारा आयोजित 'बिग म्यूजिक अवार्ड 2012' में 'बेस्ट सिंगर' के अवार्ड से गायक 'अजीत निराला' को सम्मानित किया गया. यह अवार्ड अजीत निराला को उनके व्दारा गाया गया 'युवा म्यूजिक' का हिट विडियो अल्बम 'मोहल्ला में बवाल हो गईल'  के टाईटल गीत के लिए दिया गया,  जो उत्तर प्रदेश एवं बिहार में धूम मचा रहा है.इस वीडियो अल्बम के निर्माता- काली प्रसाद तथा निर्देशक- राम प्यासी हैं. गीत- आतिश जौनपुरी ने लिखा है  एवं संगीत- आकाश सावंत व अभिषेक दास गुप्ता ने बनाया है.
मधुबनी, बिहार के मूल निवासी अजीत निराला ने अब तक  'हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, राजस्थानी और असामी'  इत्यादि  भाषाओँ में  पूरे भारत में स्टेज शो कर चुके है. और अभी निरंतर जारी है. एक सवाल के जवाब में अजीत निराला ने बताया कि 'यहाँ तक  सफर तय करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा. पहिली बार  जोरहाट, आसाम में  'मो.रफ़ी स्मृति' मंच पर गीत गाने का मौका मिला. रफ़ी साहब का यादगार गीत 'ये  दुनिया ये महफ़िल...' गाने पर मंच की  तरफ से 'मो. रफ़ी स्मृति अवार्ड' से सम्मानित किया गया.मगर मुंबई आने पर कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. लेकिन म्यूजिक कम्पनी 'बजाओ डाट कॉम. के  सी.एम.डी. 'आशुतोष पड़े' से मुलाकात होने पर राह आसन हो गयी. उन्हीं के अथक प्रयास से  इस हिट विडियो अल्बम 'मोहल्ला में बवाल हो गईल'  में गीत गाने का मौका मिला, जिसकी वजह से यह अवार्ड भी मिला, मैं सदा उनका आभारी रहूँगा.'
 बतौर पार्श्व गायक  'अजीत निराला'  आर.के. फिल्म क्रियेशन के बैनर तले निर्माणधीन फिल्म 'दबंग भौजी' तथा 'अग्नि शपथ' में गीत गा रहे हैं. जिसके गीतों को  विनय बिहारी ने लिखा  है

'सुप्रेणा सिंह' का मुकाबला खुद 'सुप्रेणा सिंह' से


सादगीपूर्ण सौन्दर्य की प्रतिमा, अभिनय कला से सभी को दीवाना बना देनी वाली अदाकारा 'सुप्रेणा सिंह' अब तक दर्जनों हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं, उनके अभिनय का कायल निर्माता, निर्देशक एवं टेक्नीशियन के अलावा दर्शक भी हो चुके  हैं. इतना ही नहीं वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी अपने अभिनय तथा सौन्दर्य से सबको दीवाना बना चुकी हैं. इतना सब कामयाबी होने के बावजूद भी अगर हम कहें कि भोजपुरी सिनेमा की यह चर्चित अभिनेत्री सुप्रेणा सिंह का खुद से ही  जंग छिड़ी हुई  है तो कोई अतिशयोक्ति  नही होगा, क्योंकि 15 जून को बिहार में  'सुप्रेणा सिंह' अभिनीत दो- दो फिल्में  एक साथ प्रदर्शित की गयी हैं. दोनों ही फिल्मों में उनका अभिनय लाजवाब है. 
 जी हाँ, बिहार में जहाँ एक ओर निर्माता- निर्देशक रमाकान्त प्रसाद की 'विराज भट्ट' व 'सुप्रेणा सिंह'  की हिट कमेस्ट्री वाली फिल्म- 'जानवर' को रिलीज किया गया है वही दूसरी ओर निर्माता रितेश ठाकुर की फिल्म- 'कलुआ भईल सयान' को भी प्रदर्शित हुई है, जिसमें 'शुभम तिवारी' व 'सुप्रेणा सिंह' की रोमांटिक जोड़ी को भी सिनेप्रेमी लुत्फ़ उठा रहे हैं. एक ही अभिनेत्री की दो-दो फिल्मों का आपस में टकराना सुप्रेणा सिंह के चाहने वाले सिनेप्रिमियों के बीच भयंकर अन्तर्द्वन्द छिड़ा हुआ है कि दोनों में कौन सी फिल्म पहले देखा जाय.
सुप्रेणा सिंह की अन्य जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में 'गज़ब सीटी मारे सैयां पिछवारे, 'राम रहीम के नाता', 'हिम्मत वाला', 'ज्वाला' तथा 'दलाल' इत्यादि  है

धूम मचा रहा है कजरा मोहब्बत वाला का संगीत

भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कजरा मोहब्बत वाला का संगीत ना सिर्फ श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाया है बल्कि बिहार उत्तरप्रदेश के हजारो मोबाइल उपभाक्ताओं के कालर ट्यून  के रूप में  इसके गाने भी सुने जा रहे हैं. पी जे फिल्म्स प्रोडक्शन  के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश जयसवाल ने भोजपुरी भाषी दर्शको की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ अच्छी फिल्म का निर्माण किया है बल्कि संगीतकार राकेश त्रिवेदी से उम्दा संगीत भी तैयार करवाया है. फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिन्हें लिखा है राकेश निराला ने. इन गानों में राजा जी ज़रा संभल के  .... फिट बाटे हीटर ... दुनिया के बटलू हमरा के डाटलू  और ना मान्वू त सटा देब कट्टा  संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ा है . कजरा मोहब्बत वाला के संगीत को रिलीज़ किया है पी जे म्यूजिक  ने जिन्होंने इस फिल्म के संगीत से ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है और पहली ही फिल्म से भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में एक स्थापित नाम बन चुका है . कजरा मोहब्बत वाला के बाद पी जे म्यूजिक  रवि किशन - निरहुआ व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म गोला बारूद, विराज भट्ट अभिनीत बा केहू माई के लाल  और कई सारे विडिओ अल्बम रिलीज़ करने वाली है . बहरहाल  भोजपुरिया संगीत के दीवानों को पी जे म्यूजिक कंपनी मनोरंजक गानों से रूबरू करवाने में सफल साबित हुई है