Sunday, 1 November 2015

अ डिस्टिनेशन ऑफ लव का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया गया

शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही  हिन्दी फीचर फिल्म अ डिस्टिनेशन ऑफ लव का ट्रेलर फ़िल्मी सितारों और विशिष्ठ अतिथियों के बीच धूमधाम से किया गया. इस दौरान आये हुए अतिथियों को ट्रेलर भी दिखाया गया. जिसे देखकर सभी ने खूब प्रशंसा व सराहना की  और फिल्म की सफलता की  कामना भी की. आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है हिन्दी फिल्म अ डेस्टिनेशन ऑफ लव.  जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता  जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमरान शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी शाह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.

Thursday, 29 October 2015

भौजी नं-1 सीजन 7 की बिजेता बनी जमशेद पुर की अनुराधा

बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास थी ।इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ा...और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली जिसमे जमशेद पुर  की अनुराधा बिजेता बनी जबकी दूसरे स्थान पर मुजफरपुर की शवेता,तीसरेस्थान पर  पटना की रीनाएवं चौथे स्थान पर  जमशेद पुर की  पूजा जगह बनाई है ।ऐ रिज़ल्ट महुआ पल्स के दर्शकों द्वारा मिली है जो की मैसेज के ज़रिये प्राप्त हुआ। आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट एवं यूटुब पर भी देख सकते हैं ...इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया गया जो की साढ़े तीन घंटे का था। इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फिल कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिये पहुँचे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार
भोजपुरीअभिनेता राकेश मिश्रा शुभम तिवारी  विनय आनंद  एवं मशहूर कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंहएवं अभिनेत्रीअंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलाई तो वही गायक मोहन राठौर एवं गायिका देवी के सुरो के द्वारा दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया ।.ग्रैंड फिनाले के जज  थे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय.मश्हूर निर्त्यांगना विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय।महुआ पल्स मोशन पिक्चर्स शीघ्र ही भोजपुरी फ़िल्म इवेन्ट,एवं एल्बम का निर्माण करेगा इसके साथ ही ऑडियो विडिओ सेटेलाईट राइट्स के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है भौजी न-1के सफलता का श्रे प्रोग्राम में आये सभी सेलिब्रेटी को महुआ प्लस चैनल के सी.इ.ओ रघुवेश स्थाना और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट विन सेन्ट ने काफी तारीफ की ।

राम मिलाये जोड़ी का संगीत रिकॉर्डिंग शुरू

बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी का  धूमधाम से संगीतमय मुहूर्त करके संगीत रिकॉर्डिंग शुरू किया गया। लोकप्रिय गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीत को मशहूर पार्श्वगायिका इन्दु सोनाली  के सुमधुर आवाज में स्वरबद्ध किया कुशल संगीतकार ओम झा ने। 
फिल्म के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके आफताब अली। फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं। मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, गोपाल राय, राम मिश्रा, बंदिनी मिश्रा, पप्पू यादव, संजय वर्मा, पूनम वर्मा, दीपक पंडित तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही है नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह। सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी। इस फिल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में की जायेगी।

हरी ओम हैरी का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण की कड़ी में एक और बेहतरीन भोजपुरी फिल्म हरी ओम हैरी बनाने की बहुत बड़ी पहल की जा रही है. इस फिल्म में सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. फिल्म के हर एक तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है. फिल्म हरी ओम हैरी का मुंबई के ज़िप स्टूडियो में भोजपुरी सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक राकेश मिश्रा के सुमधुर आवाज़ में गीत रिकॉर्ड करके बड़े धूमधाम से मुहूर्त किया गया है.  आर पी फिल्म्स विजन और रेनबो फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता राम करन गौड़ तथा सह निर्माता अरुण दूबे, गिरीश गोहिल हैं. फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सफल फिल्मों की निर्देशक बालकृष्ण सिंह. फिल्म की कथा पटकथा राज शुक्ला ने लिखा है. गीतकार महेश कुमार झा, आजाद सिंह, श्याम देहाती के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने. मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, ऋतु सिंह, राधेश्याम गौड़, अरुण सिंह 'भोजपुरिया काका', सानिया, राज शुक्ला आदि हैं.

राम मिलाये जोड़ी का विजयदशमी पर संगीतमय शुभारम्भ

बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म राम मिलाये जोड़ी का विजयदशमी के पावन पर्व पर धूमधाम से संगीतमय मुहूर्त किया गया। लोकप्रिय गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीत को मशहूर पार्श्वगायिका पामेला जैन के सुमधुर आवाज़ में स्वरबद्ध किया कुशल संगीतकार ओम झा ने। 
फ़िल्म के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं। फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके आफ़ताब अली। फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं। मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, गोपाल राय, राम मिश्रा, बंदिनी मिश्रा, संजय वर्मा, पप्पू यादव, पूनम वर्मा, दीपक पंडित तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही है नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह। सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी। इस फ़िल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में की जायेगी।

Saturday, 24 October 2015

भौजी नं-1 सीजन 7 बनने के लिए भौजियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार

बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है..भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास है..इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार – चढ़ाव से गुजरना पड़ा और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली..लेकिन इन चार भौजियों में कौन सी भौजी सीजन सात की ट्राफी अपने नाम करेगी ये तो आपको 25 अक्टूबर, रविवार सीजन सात के ग्रैंड फिनाले के दौरान ही पता चलेगा..ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट आज सुबह 11 बजे से महुआ प्लस पर किया जायेगा साथ ही आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट पर भी देख सकते हैं. इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फील कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे हैं. इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार.
भोजपुरी एक्टर विनय आनन्द, राकेश मिश्रा, शुभम तिवारी, बालेश्वर सिंह के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंह, एक्ट्रेस अंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलायेंगी तो वहीं मोहन राठौर के सुर आपको दिवान बनायेंगे. ग्रैंड फिनाले को भी जज करेंगे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय. विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय...इन दिग्गज कलाकारों के सामने चारें भौजियां आखरी बार जीत के लिए अपना पूरा दम लगा देंगी.. कौन होगी भौजी नं वन सीजन सात की विनर मुज्फरपुर की स्वीट-स्वीट स्वाती. जमशेद पुर की प्यारी सी पूजा, पटना की रौबदार रीना या फिर जमशेदपुर की अनोखी अनुराधा.ये जानने के लिए देखते रहिए महुआ प्लस.

Monday, 5 October 2015

परदे के पीछे का निर्माण शीघ्र शुरू

परदे के पीछे का नाम आते ही मानस पटल पर अनेकों प्रतिविम्ब प्रकट हो जाते हैं. मन की तरंगे सागर की लहरों से मेल खाकर कौतुहल मचा देती हैं. ऐसे ही रोमांचक कथावस्तु से बरबस ही मन मयूर झूम जाता है, जी हाँ, सिनेजगत में फिल्म निर्माण की कड़ी में सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए फिल्म निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन ने पूरी तरह से स्वस्थ मनोंरजन फिल्म - *परदे के पीछे* बनाने की उदघोषणा की हैं. एन नीलम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की कहानी जहाँ आरा ने लिखी है. सहनिर्मात्री रिज़वाना बेगम हैं. विशेष सहयोग बॉलीवुड सिनेमा के जानेमाने सिनेमैटोग्राफर एवं फिल्म निर्देशक शाद कुमार कर रहे है. फिल्म के गीत संगीत पक्ष को बहुत ही कर्णप्रिय व मधुर बनाया जा रहा है. इस फिल्म के सभी कलकरों का चयन जारी है. शीघ्र ही इस फिल्म से जुड़ी हुई बहुत जानकारियों से अवगत कराया जाएगा. 

Monday, 28 September 2015

तुम्हारे प्यार की कसम की दो दिवसीय शूटिंग पूर्ण

इनफिनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स एवं ए के फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम की दो दिन की शूटिंग पूरी की गई है. इस फिल्म की पहले दिन की शूटिंग मुंबई के मढ़ आई लैंड के सुतार वाड़ी बंगलो में की गयी है और दूसरे दिन मुंबई के गोरेगाँव स्थित फ्यूचर स्टूडियो में की गई है. फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ानिर्माता अशरफ अलीफारिया शाद हैं. सह निर्माता राजकुमार विश्वकर्मा, कविता अशरफ, दिनेश चोपड़ा हैं तथा कार्यकारी निर्माता फारुख अशरफ हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सुपर हिट फिल्म दे चुके  कुशल निर्देशक शाद कुमार. फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. सिनेमाटोग्राफर गौरांग शाह. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी  के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटेबाबा व पॉल कानपुरी ने. मारधाड़ शाहबुद्दीन, संकलन गोविन्द दूबे, साऊंड सलीम खान का है. प्रोडक्शन डिज़ाइनर मंगलेश गुप्ता हैं. मुख्य कलाकार कुणाल सिंहअरविन्द अकेला कल्लूनिशा दूबेअमरीश सिंह,  सत्येन्द्र सिंह,  पायल पाण्डेयसमर्थ चतुर्वेदी, माया यादवअभिलाषा प्रसादसी पी भट्ट, करन पाण्डेय,अमित शुक्लामेहनाज़ श्रॉफके के गोस्वामीउमाकान्त, रोशन सिंह और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं. बाल कलाकार फारिया शाद और आदित्य जैसवाल.

Monday, 21 September 2015

माई के अंचरवा बाबूजी के दुलार का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

फिल्म किसी भी भाषा में भले ही निर्मित की जाय मगर वह मनोरंजन के साथ साथ समाज का आईना भी होती हैं. इसीलिए जिस फिल्म का निर्माण समाज को ध्यान रखकर किया जाता है, उस फिल्म को दर्शक बार बार देखना पसंद करते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान रखकर ब्रजराज फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म माई के आँचरवा बाबूजी के दुलार का मुहूर्त मुम्बई के ज़िप ट्रैक रिकॉर्डिंग में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म में अपने ज़माने के सुप्रसिद्ध खल अभिनेता विनोद तिवारी ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से निजात पाने के बाद लम्बे अन्तराल के बाद अब फिर से भोजपुरी सिनेमा में सक्रीय हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह और विनोद तिवारी की कमेस्ट्री उन दिनों के दर्शकों और आज के सिनेप्रेमियों को खूब आनंदित करेगा. फिल्म के नवोदित नायक बबलू मास्टर इस फिल्म के माध्यम से सिने जगत में पदार्पण कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा को एक नया चेहरा मिलने जा रहा है. इनका साथ दे रही हैं राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली नेहा श्री. बालेश्वर सिंहधर्मेन्द्र सिंह और सीपी भट्ट बहुत ही दमदार भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फ़िल्म की निर्मात्री कामिनी बेन कन्नू भाई पटेल हैं. कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फ़िल्म के निर्देशक श्यामचरण यादव फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फ़िल्म के लेखक अशोक लाल देहाती,संगीतकार अशोक सिन्हागीतकार प्यारेलाल यादव कविजीराजेश मिश्राधनञ्जय भट्टमुन्ना दूबे व अशोक लाल देहाती हैं. मुख्य कलाकार नवोदित बब्लू मास्टरनेहा श्रीकुणाल सिंहबालेश्वर सिंहविनोद तिवारीधर्मेन्द्र सिंहसीपी भट्टज्ञान सिंहअलोक श्रीवास्तवराजन खरवारआशा चौहान, पवन शर्मा आदि हैं.

Friday, 28 August 2015

लव ट्रैंगल पर बनी "ए डिस्टिनेशन ऑफ लव"

आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है ये हिन्दी फिल्म ए डेस्टिनेशन ऑफ लव. जी हाँ, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन हाल ही में जे एंड जे मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में पूर्ण किया गया है. जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता  जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमराना शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत, देव चैहान के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी सिंह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.

Thursday, 27 August 2015

नवराज हंस और दिल संधू का नया भंगड़ा गीत की शूटिंग शीघ्र

मैग्निफिके इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा गायक नवराज हंस और रैपर दिल संधू की मधुर आवाज में नया भांगड़ा गीत रिकॉर्ड किया गया है. इस नये भंगड़ा गीत के फिल्मांकन के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. निर्देशक विशाल दत्त इसका निर्देशन करेंगे. गीत संगीत बहुत ही उम्दा बन गया है, जिसे संगीतप्रेमी खूब पसंद करेंगे. गायक नवराज हंस के अपने अंदाज गाये हुए हर एक गीत में मधुरता और रैपर दिल संधू के रैप का अलग ही आकर्षण संगीतप्रेमियों को खूब लुभायेगा. इस नये भंगड़ा गीत की पूरी टीम में गजब का उत्साह भरा हुआ है, उम्मीद है सभी को खूब पसंद आयेगा.

Tuesday, 25 August 2015

हिन्दी फिल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) के निर्माण की किया घोषणा श्रेया सिने विजन ने

हालिया रिलीज फ़िल्म रक्तभूमि की अपार सफलता के बाद श्रेया सिने विजन के बैनर तले आशीष महेश्वरी आगामी हिंदी फ़िल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म में संभवतः कोकणा सेन, ओम पुरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, अनारा गुप्ता, अनुपम श्याम, एहशान खान, पार्थ (भूतनाथ 2 बॉय), आदित्य मोहन आदि मुख्य भूमिका में  होंगे। इन सभी स्टार से कास्टिंग डायरेक्टर एडविन मैसी की बात चल रही है, अगले महीने तक सभी स्टार को अनुबंधित कर लिया जायेगा। इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जायेगी। आशीष माहेश्वरी प्रस्तुत इस फ़िल्म की निर्मात्री पूनम दमानी एवं श्रुति माहेश्वरी हैं। सह निर्माता विनय गुप्ता एवं सह निर्मात्री अनीता सिंह हैं। फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता नीलेश राठी हैं। कथा मनोज पाण्डेय ने लिखा है। फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन दोनों फ़िल्म मेकर आशीष माहेश्वरी और सहनिर्माता विनय गुप्ता ने सिर्फ इतना ही बताया है कि ये फ़िल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Wednesday, 19 August 2015

संगीता तिवारी का जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच धूमधाम से मनाया गया

फिल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी का जन्मदिन मुंबई के एक क्लब में धूमधाम से मनाया गया. भोजपुरी सिनेमा की एक मात्र ऐसी सिनेतारिका हैं जो हर वर्ष अपना जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. फिल्मी सितारे संगीता तिवारी का जन्मदिन खुशी से नाचते झूमते हुए मनाते हैं. इनके जन्मदिन समारोह में बॉलीवुड और पालीवुड सिनेजगत के बहुत से नामचीन सितारे मौजूद होकर बर्थडे केक काटकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना दिये, साथ ही संगीत की धुन पर हर्षित होकर हर कोई थिरक रहे थे. हर वर्ष की भांति इस बार भी इनका जन्मदिन एक यादगार पल रहा है. इनके जन्मदिन पर रुक्मणी तिवारी, दीपक तिवारी पूरे परिवार सहित फिल्म जगत से विनय आनंद, महेश नेरुल्ला, हनी सिंह, राजू भाई, अमित, अभय सिन्हा, विनोद गुप्ता, मुकेश देव, राजकुमार आर पाण्डेय, राजू सुब्रमनियन, अजीज, डीजे डोना शेजवुड, अवध शर्मा, शंकर रोहरा, पप्पू खन्ना, अवधेश मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, राखी सावंत, गुंजन पन्त, अरुणिमा, अनारा गुप्ता, लवी रोहतगी, मेघना पटेल, मिशा, शिवांगी शर्मा आदि बहुत जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं. सभी ने तहेदिल संगीता तिवारी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ दीं.



Friday, 14 August 2015

"हैपनिंग इन मेट्रो सिटी" का फर्स्ट लुक एंड ट्रेलर लांच


यह अपने अंदाज़ की एक अलग फिल्म है, जो इंसानी रिश्तो, जज़्बातों और आज की ज़िन्दगी का आईना है।  दिल को छू लेने वाली कहानी बेहतरीन संगीत। ..हैपनिंग इन मेट्रो सिटी फिल्म की जान है। यह फिल्म आज के युवाओ की ज़िन्दगी की जीती जागती तस्वीर है।  यह एक ऐसे नौजवान की कहानी है,जो प्यार की दीवानगी में पढ़ाई छोड़ देता है ,और प्यार को शादी रिश्ते में बदल देता है।  परिवार के खिलाफत से वो गांव घर छोड़कर मुंबई आ जाता है।  अब उसको और उसकी पत्नी को पता चलता है की मेट्रो सिटी की ज़िन्दगी कैसी होती है ,उसकी मुलाकात एक ४० साल की औरत से होती है, यह मुलाकात उसकी पूरी ज़िन्दगी को बदल देती है। वो उस औरत के प्यार में अपनी पत्नी से दूर -दूर रहने लगता है। यही दूसरी पत्नी को भी किसी ओर के करीब ले जाती है वो भी पति के राह पर चलने लगती है, पर अचानक उस औरत का विवेक जाग जाता है, वो आत्महत्या कर लेती है और अब पति पत्नी को भी एहसास होता है कि जो राह उन्होंने चुनी।  वो उनकी संस्कृति और संस्कार की राह नही।  दोनों वापस उसी जीवन में आ जाते है, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।
 इस फिल्म क निर्माता मुंदराज सिंह नागर, दुर्जन सिंह राठौर और योगराज मलिक हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, अमित सिंह , ज़ारा ख़ान, समीर चौधरी, पूजा सिंह, पायल, आशा सिंह, और शुशील बाबा इत्यादि हैं।  जे. एम. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के डारेक्टर हैं दीपक त्रिपाठी, संगीतकार एम. एस. नागर, डी. ओ. पी. रोहित मान और लेखक मुंदराज सिंह नागर हैं।  गीतकार है सागर कुमार,विकास झा , और रीता कुमारी,डांस डारेक्टर महेश आचार्य और एडिटर अनिल गुप्ता शंकर पाण्डेय।  

सुहानी के निर्माण की शुरुआत

काजल इंटरटेनमेंट प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म सुहानी के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है. शीघ्र ही इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न खुबसूरत स्थलों पर की जायेगी. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं फिल्म निर्माता अनिरुद्ध विश्वकर्मा और फिल्म का निर्देशन कन्हैया एस.वी. कर रहे हैं. कथावस्तु मनोज सिंह ने तैयार किया है. संगीतकार तुषार अर्जुन और सिनेमेटोग्राफर राकेश सिंह हैं. केन्द्रीय भूमिका तान्या ताम्बे निभा रही हैं. इस फिल्म में इनका किरदार नारी समाज की दबी कुचली, शोषित की जा रही महिलाओं की दर्दनाक व्यथा को उजागर कर रही हैं. यह दर्शकों के मनोरंजन के साथ साथ समाज को गहरा सन्देश भी देगी और अबला नारी की मनोदशा व पीड़ा को समझाने के लिए लोगों को मजबूर भी करेगी. 

Monday, 10 August 2015

लखनवीं इश्क में रियाना शुक्ला


माडलिंग की दुनियाँ में अपनी ग्लैमरस लुक से जलवा बिखेर रही रियाना शुक्ला अब सिनेमा के रुपहले परदे पर भी कुशल अभिनय व मोहक नृत्य से सिनेप्रेमियों का मन मोहने हिन्दी फिल्म लखनवीं इश्क मे आ रही हैं. इस फिल्म में इनका किरदार सिनेप्रेमियों के दिल में एक यादगार बना रहेगा, जिसे दर्शक लम्बे समय तक नहीं भूल पायेंगे. उड़ीसा की मूल की रियाना के लिए बचपन से ही ग्लैमर जगत आकर्षिण रहा है. स्कूल और कॉलेज में होने वाले फंक्शन में अपनी अभिनय और नृत्य से ये सभी को मोहित कर लेती रही हैं. कट्टक के रेन्वेंषा यूनिवर्सिटी की मेधावी छात्रा रही रियाना ने कॉलेज के समय में मिस फ्रेसर रेन्वेंषा कॉलेज रह चुकी हैं. इन्होने अब तक उड़िया भाषा के ४० म्यूजिक वीडियो, उड़िया टीवी चैनल के लिए धारावाहिक, कुछ कमर्शियल विज्ञापन, प्रिन्ट शूट, मैगज़ीन के लिए फोटो शूट आदि में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. शीघ्र ही सिनेप्रेमियों का मनोरंजन के लिए लखनवी इश्क  के अलावा हिन्दी फिल्म  मिस्टर एमबीए में भी दमदार भूमिका में नज़र आने वाली हैं. विगत तीन साल से मुंबई में रह रही रियाना शुक्ला ने अभी हाल में विराटी रोड, कोलकाता के विज़न एक्सपर्ट शो रूम के लिए सन ग्लासेस का विज्ञापन किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Sunday, 9 August 2015

पलक तिवारी का जलवा जानम में

सिनेमा के रुपहले परदे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी सिनेतारिका पलक तिवारी अब जल्द ही भोजपुरी फ़िल्म जानम में नज़र आने वाली हैंइस फिल्म में पलक तिवारी की भूमिका लम्बे समय तक यादगार रहने वाली है. आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और वर्ल्ड वाईड रिकार्डस की प्रस्तुति तथा ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर में बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद और अनुज कुमार की मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म जानम में पलक तिवारी के साथ खेसारी लाल यादव, विराज भट्टरानी चटर्जी, पूनम दूबे,  मंतोष कुमारअनूप अरोड़ासी पी भट्टअकबाल राजभरमहेश आर्चायाउल्हास कोरबामाया यादवराहुल तिवारीसोम भूषणराजेश तोमरदेव सिंहसोनू झावैभव रायरजनीश पाठक और आयटम क्वीन सीमा सिंह की मुख्य भूमिका है. फिल्म जानम की कहानी संवाद तथा पटकथा लिखा है अरविन्द तिवारी ने जबकि गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादवआजाद सिंह और खुद अरविन्द तिवारी ने. मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा लाल यादव. सहयोगी निर्माता महेश उपाध्याय तथा कोरियोग्राफर कानू मुखर्जीराम देवनअंथोनी और संजय कोरबे हैं. यह फिल्म रक्षाबंधन पर पूरे बिहार में हंगामा मचाने आ रही है.

भोजपुरी सिनेमा की नई सनसनी अर्चना प्रजापति

भोजपुरी सिनेजगत में एक नई सिनेतारिका सनसनी अर्चना प्रजापति का पदार्पण हो गया है. ग्लैमरस लुक में आकर्षक लगने वाली चंचल चुलबुली अर्चना मिलनसार व्यक्तित्व की मल्लिका हैं. कई हिन्दी वीडियो अल्बम और माडलिंग में अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी अर्चना अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस लुक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाली हैं. अभी हाल ही में इन्होंने बुलु आईज फिल्म फैक्ट्री व साहिल सन्नी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही  भोजपुरी फिल्म बेवफा सनम में बतौर मुख्य नायिका अनुबंधन किया है. जिसका  मुहूर्त  मुंबई के लक्ष्मी प्लाजा में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म के निर्माता हैं शादाब सिद्दीकी हैं तथा निर्देशक साहिल सन्नी हैं. फिल्म के लेखक शमशाद आलम हैं, सह निर्देशक चन्दन कुमार राय तथा  कार्यकारी निर्माता धनीक लाल यादव हैं. गीतकार  फणीन्द्र राव के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार दीपक कुमार ने. छायांकन विनोद शर्मा, नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ श्री, संकलन नागेंद्र यादव का है. इस फिल्म में अर्चना प्रजापति के साथ मुख्य भूमिका में श्याम राय, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, अमित कुमार, चन्दन कश्यप, साहिल सन्नी, जावेद रहमान आदि हैं.

Wednesday, 22 July 2015

सुपर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन नं. 2 का शुभारम्भ : Muhurt of Pawan Singh's Bhojpuri Movie Production No. 2

वसुंधरा मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत  भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन नं. 2 का शुभ मुहूर्त मुम्बई के एम फोर यू स्टूडियो में बड़े धूमधाम से किया गया। फ़िल्म के निर्माता सुधीर सिंह हैं तथा निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं सुजीत कुमार। इस फ़िल्म के लाईन प्रोड्यूसर अरविन्द वर्मा हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में इनका नया लुक सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। फ़िल्म के संगीतकार अविनाश झा घुँघुरु हैं और गीतकार मनोज मतलबी व आजाद सिंह हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, सुशील सिंह, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, बालगोविन्द बंजारा आदि हैं।
गौरतलब है कि वसुंधरा मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत पहली भोजपुरी फ़िल्म  हमार भोजपुरिया राजा की शूटिंग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर पूरी की गई है और अब दूसरी  भोजपुरी फ़िल्म का शुभारम्भ धूमधाम से किया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर सितम्बर महीने में शुरू की जायेगी।  फ़िल्म  के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फ़िल्म निर्देशक जगदीश शर्मा, अरविन्द चौबे, लेखक ललित शुक्ला, फ़िल्म निर्माता विजय यादव तथा कुमार मंजुल सहित फ़िल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित होकर फ़िल्म की सफलता के लिए कामना की। 

Monday, 15 June 2015

भोजपुरी क्वीन गुंजन पन्त को पवन सिंह ने कहा - चॉकलेट लागेलू



मोहिनी मुस्कान वाली चंचल अभिनेत्री भोजपुरी क्वीन गुंजन पन्त ने हाल ही में भोजपुरी फ़िल्म सुहाग के लिए एक विशेष गीत पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ परफार्म किया है। इस गीत में पवन सिंह और गुंजन पन्त का मोहक नृत्य सिनेप्रेमियों को खूब मन लुभाने वाला है। इस फिल्म के गाने में पवन सिंह गुंजन पन्त से  कहते हुए नज़र आएंगे कि चॉकलेट लागेलू। पवन सिंह ने  खुद कहा कि यह गीत उन्हें बेहद  पसंद है।  इस गाने में चिन्टू भी नज़र आयेंगे। गुंजन पन्त का ग्लैमरस अवतार भी इस फिल्म में नज़र आने वाला है जिसके लिए इन्होंने बहुत मेहनत किया है। गुंजन पन्त का अब तक का सबसे अलग लुक  फ़िल्म सुहाग के गीत में दिखाई देगा। गुंजन अपने चाहने वालों का बहुत ख्याल रखती हैं। इन्हें पता है इनके सिनेप्रेमी क्या चाहते हैं और उसी अनुरूप अपने आपको ढालने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं।  फ़िल्म सुहाग के निर्माता और निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं।
इस फ़िल्म के अलावा गुंजन पन्त एक के बाद एक लगातार अच्छी अच्छी भोजपुरी फिल्मों के साथ अपने चाहने वालों से रूबरू होती रहेंगी और दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। इनकी आने वाली फ़िल्म यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार, नहले पे दहला सहित कई फिल्में इस साल प्रदर्शित होने वाली हैं।

Monday, 8 June 2015

अर्चना सिंह का जादू चलेगा काशी एक्सप्रेस में

भोजपुरी ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह हमेशा नए तेवर कलेवर में अपने चाहने वालों के बीच अभिनय का जलवा बिखेरती रहती हैं. इनके ग्लैमर अदा पर ना जाने कितने सिनेप्रेमी फिदा हो जाते हैं. अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म काशी एक्सप्रेस में अभिनय का जादू चलाने वाली हैं. अभी हाल ही मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म काशी एक्सप्रेस का भव्य मुहूर्त किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बिन्दु फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता पिन्टू शर्मा व करीम खान हैं तथा सह निर्माता बादल शेख व डी सी तिवारी हैं. फिल्म  के निर्देशक विनोद तिवारी हैं. अर्चना सिंह के साथ इस फिल्म में आनंददेव मिश्रा, दिवाकर पाठक, अभिलाषा, साहिल शेख, बादल शेख, रवीन, संजना सिल्क तथा कृष्णा पाण्डेय आदि हैं.
गौरतलब है कि अर्चना सिंह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस के विभिन्न रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फिल्म दम है तो आ बिहार की शूटिंग पूरी की हैं. जिसके निर्माता सुनील यादव तथा निर्देशक नरपत राणावत हैं.

लाडला में सुपरस्टार की भूमिका से लोकप्रिय रंजीत सिंह अब बरसात में

सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म लाडला में सुपरस्टार के किरदार को जीवंत करके दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हुए रंजीत सिंह अब भोजपुरी फिल्म बरसात में अपने अभिनय का  जलवा बिखरेंगे. हर किरदार को कला से आकार देने वाले कलाकार रंजीत सिंह के अभिनय के दर्शक दीवाने हैं. इसी दीवानगी को ध्यान में रखकर ये कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं, साथ ही अपने गेटअप पर ध्यान देते हैं. लाडला में रंजीत सिंह ने जहां अपना वजन बढ़ाया था वहीँ बरसात में एक अलग रूप में नज़र आने वाले हैं. जिसका खुलासा अति शीघ्र ही होने वाला है.
रंजीत सिंह इंटरटेनमेंट एवं किरन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता रंजीत सिंह और गुड्डू पाल हैं. फिल्म के निर्देशक हैं मोहन आजाद. इस फिल्म में पहली बार रंजीत सिंह और राकेश मिश्रा पहली बार रुपहले पर्दे पर अभिनय का जादू चलायेंगे. छायांकन प्रमोद पाण्डेय, मारधाड़ साबू शेख, कला शम्मी तिवारी का है. इस फिल्म में रंजीत सिंह के साथ राकेश मिश्रा, नेहा श्री, अपूर्वा बिट, कृष्ण कुमार, माया यादव, विनोद मिश्रा, पल्लवी कोली, गुड्डू पॉल, करन यादव, विजय सिंह, मुकेश पाण्डेय आदि हैं. 

Saturday, 23 May 2015

आज की रफ्तार का फर्स्ट शेड्यूल पूर्ण

एस आर मोशन पिक्चर्स एवं एस आर मूवी मेकर्स के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म आज की रफ्तार का पहला शेड्यूल भारत और नेपाल में विभिन्न रमणीय स्थलों पर शूटिंग करके पूर्ण कर लिया गया है. यह फिल्म तीन भाषा भोजपुरी, हिन्दी और नेपाली में एक साथ बनायी जा रही है. दूसरा और अंतिम शेड्यूल शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लेखक निर्देशक समीर कुमार जोशी, इन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म का निर्माण निर्माता रवि के सी, दिनेश के सी, गंगा कार्की व रियाज हरी कर रहे हैं. सह निर्देशक पप्पू रौनियार हैं. सिनेमैटोग्राफर पवन गौतम, नृत्य शिव शर्मा व समीर सम्राट, मारधाड़ सिमसन का है. गीतकार दिनेश सुबेदी, नीरज राज, शंकर अधिकारी व समीर सम्राट के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है नीरज पौडेल व टंक बुदेथोकी ने. मुख्य कलाकार तनु श्री, शिव आचार्य, नीरज राज पौडेल, धुबा कोइराला तथा मुकेश राज आदि हैं. 

मिस्टर बिहार आदित्य मोहन ने की बिहार सरकार से फिल्म सिटी की माँग

मिस्टर बिहार के खिताब से नवाजे गये भोजपुरी सिने अभिनेता आदित्य मोहन ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार से भी फिल्म सिटी की माँग की है। भोजपुरी भाषा सबसे ज्यादा बिहार में ही बोली जाती है और भोजपुरी फिल्म बिहार में ही पहले रिलीज की जाती है। परंतु सिनेमा हाल की हालत ठीक ना होने के कारण सबसे कम कलेक्शन बिहार से ही होता है। बिहार सरकार को भोजपुरी फिल्मों के लिये पहले सोचना चाहिए था और भोजपुरी फिल्मों को सब्सिडी भी मिलनी चाहिये। लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। 
विदित हो कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में दो फिल्म सिटी बनाने के लिए जापान की कंपनी, भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन की प्रोडक्शन कंपनी और फिल्म बन्धु के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में करार हस्ताक्षर हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में क्षेत्रीय फिल्म दिखाना अनिवार्य किया है।
गौरतलब है कि बेतिया, बिहार के मूल निवासी आदित्य मोहन ने मिस्टर बिहार का खिताब हासिल करने के बाद मॉडलिंग के क्षेत्र अपना करियर बनाया। मगर भोजपुरी माटी के प्रेम से ज्यादा दिन दूर ना रह सके और भोजपुरी सिने जगत में बतौर नायक अपने आपको स्थापित कर लिये हैं। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म विजयपथ - एगो जंग बिहार, मुम्बई और गुजरात में सफल रही है, जिसे एस एस फिल्म फैक्ट्री ने प्रस्तुत किया था। शीघ्र ही इनकी कई भोजपुरी फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।

समीर कुमार जोशी की बवाल की शूटिंग समाप्त



एस आर मोशन पिक्चर एवं अनवी फिल्म के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बवाल की शूटिंग समाप्त कर ली गई है. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सृजना श्रेष्ठ. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक समीर कुमार जोशी हैं. सह निर्माता समीर सम्राट व दिनेश राज हैं. गीत संगीत तैयार किया है नीरज राज पौडेल ने. छायांकन गणेश श्रेष्ठ, नृत्य शिव शर्मा, गोविन्द प्रभात एवं समीर सम्राट, मारधाड़ भारत क्षेत्री का है. सह निर्देशक पप्पू रौनियार हैं. मुख्य कलाकार राजन अधिकारी, आशा भुषाल, नीरज राज पौडेल तथा केदार दवाड़ी इत्यादि हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल  और भारत के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की गई है. लेखक निर्देशक ने सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई है, उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आयेगी.  

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित "नेहा श्री"

स्वभाव से मधुर और चाल से चंचल राजस्थानी क्वीन नेहा श्री को राजस्थानी फिल्म अवार्ड 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड समारोह का आयोजन 16 मई को दीप स्मृति आॅडिटोरियम, (टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस, मानसरोवर, जयपुर) राजस्थान में आरयू-आर्यन इंटरटेन्मेंट द्वारा किया गया, जिसके प्रस्तुतकर्ता थे रियलवेबईस्टेट डाॅट काॅम. यह अवार्ड नेहाश्री को राजस्थानी सिनेमा में  उत्कृष्ठ योगदान एवं लगातार कई सुपरहिट राजस्थानी फिल्म देने के साथ साथ 2014 की फिल्म हुकुम के लिए राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नेहा श्री ने तहे दिल से अवार्ड समारोह आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया, साथ ही कहा कि आवार्ड राजस्थानी दर्शकों का प्यार और स्नेह के चलते हीं मिला है, जिन्होंने मुझे और मेरी फिल्म को इतना पसंद किया. नेहा श्री ने कहा कि मैं आशा करती हूँ कि मुझे राजस्थानी सिनेमा के दर्शक हमेशा अपना प्यार और दुलार ऐसे ही देते रहेगें ताकि मैं उनका हमेश मनोरंजन करती रहूँ. अवार्ड को चूमते हुए नेहा श्री ने कहा कि यह अवार्ड मैं अपने चाहने वालों के नाम करती हूँ. इस आर एफ अवार्ड के विशाल मंच पर नेहा श्री ने पहली बार धमाकेदार डांस परफार्म भी किया. इस अवार्ड समारोह में राजस्थानी फिल्म जगत से कई बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया गया. फिल्म निर्देशक लखविन्दर सिंह, अभिनेता सुरेन्द्र पाल, सरोश खान सहित कई हस्तियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

अक्षत आहन फिल्म्स ने मनाया आदित्य मोहन का जन्मदिन

अक्षत आहन फिल्मस ने आदित्य मोहन का जन्मदिन अपने कार्यालय में काम करते करते हीं मनाया. मोहन जी अक्षत आहन फिल्मस की आने वाली फिल्म ‘घमासान’ कर रहे हैं. जिसकी 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकी रोमांटिक सीन्स व कुछ मनोरंजक दृश्य बारिश के बाद शुट किया जायेगा. इस मौके पर कार्यालय में निर्देशक किरणकांत वर्मा, डीओपी शिवा चैधरी, नृत्य निर्देशक महादेवन, मुख्य प्रफुल्ल प्रीत के साथ साथ कई लोग मौजूद थे. जब आदित्य मोहन से  पेज-3 पार्टी के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "काम की जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा है, मीडिया और इंडस्ट्री वालों के लिए मेरी पार्टी उधार रही. आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार दिया और यहां तक पहुंचाया, आगे भी ऐसे हीं प्यार देते रहें. लव यू आॅल.

Friday, 22 May 2015

भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ दूसरे सप्ताह में भी बिहार के 55 सिनेमाघरों में मचा रही है धमाल

बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ मुंबई, सी आई और बंगलौर सफलता का परचम लहराने के बाद अब दूसरे सप्ताह में भी बिहार के 55  सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. बिहार के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहाल मालिक को निश्चित सीट के अलावे भारी भीड़ को देखते हुए बेंच, कुर्सी लगाने पड़ रहे हैं. सुपरस्टार गायक व नायक खेसारी लाल यादव और  रितिका  की प्रेम कहानी और नोक झोंक दर्शकों खूब पसंद आ रही है. बिहार के  कई सिनेमाघरों में  दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही  है. दीपक जैन प्रस्तुत व डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार से यह साबित हो गया है कि तू मेरा हीरो बहुत ही दमदार और दर्शनीय फिल्म है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी भोजपुरी फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल रहा हो. इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने सहर्ष पसंद किया है और स्वीकारा है.
गौरतलब है कि बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ मुंबई, सी आई और बंगलौर सफलता का परचम लहराने के बाद 15 मई से बिहार के 75 सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन किया गया है.पहले सप्ताह में बिहार के आर डी (सीतामढी), पंकज (छपरा), जाइको (केशरिया), चन्द्रा (जनदाहा), डैना, अम्बिका (घोड़ाहसन), जवाहर (नाथनगर) सहित कई सिनेमाघरों में सोमवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी है. 
फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फिल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी  ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने.

Wednesday, 6 May 2015

एस एस फिल्म फैक्ट्री कर रही है फिल्म के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निर्माताओं को फायनेंस


एस एस फिल्म फैक्ट्री  की पहली प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म  गरदा की अपार सफलता के बाद  तथा  दूसरी प्रस्तुति विजयपथ - एगो जंग को भारी भीड़ के साथ दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया. इस दोनों भोजपुरी फिल्मों के शानदार सफल होने बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री   अब आगे भी कई भोजपुरी फिल्मों को फायनेंस कर रही हैं।  भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने हेतु कार्पोरेट कम्पनी ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ भी भोजपुरी फिल्म  इंडस्ट्री से बतौर फायनेंसर  जुड़ रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य - ’नए फिल्म निर्माताओं के  आर्थिक समस्या को दूर करना और भोजपुरी सिनेमा का उत्थान करना है’ क्योंकि अब भोजपुरी फिल्मों का बनना पहले की अपेक्षा कम हो गया है। जो फिल्मों का प्रोजक्ट जो तकनीकी रूप से रुक गया है अथवा कुछ रुपयों के अभाव में रिलीज होने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उनकी समस्या का समाधान के लिए एस एस फिल्म फैक्ट्री  के संचालिका शाजहान शेख के ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
एक सवाल के जवाब में ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ की संरक्षक ’शाजहान शेख’ ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का सुनहरा दौर तो चल रहा है मगर नए फिल्म निर्माताओं को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पता है। कई फिल्में  इसलिए डिब्बा बन्द हो जाती हैं  क्योंकि उन्हें महज दस या पाँच लाख रूपये की भी न तो कोई मदद करता है और ना ही फायनेंस किया जाता है। इसीलिए हमारी कम्पनी के द्वारा  हमने यह पहल की है ताकि निर्माणाधीन फिल्में दर्शकों तक पहुँचे। जिस निर्माता को जितने रूपये की जरूरत होगी उतना हम फायनेंस करेंगे।’
 जो भी फिल्म निर्माता थोड़े से फण्ड के लिए अपनी फिल्में बंद कर देते  हैं तथा जिनको भी  एस एस फिल्म फैक्ट्री कम्पनी से फायनेंस की जरूरत हो वे दिए गये ईमेलssfilmfactory@gmail.com  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Monday, 4 May 2015

प्रशासन की प्राकृतिक आपदा के बाद फिर से मची हुई है धूम

नेपाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में आये प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने की वजह से २४ अप्रैल से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित की गई भोजपुरी फिल्म प्रशासन के सभी शो बंद कर दिया गया था. अब फिर से दिव्या इंटरप्राईजेज प्रस्तुत तथा इन एसोसिएशन विथ पी. जे. प्रोडक्शन एन्ड कुंवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित श्री रामजी तिवारी व प्रवीण कुमार सिंह कृत भोजपुरी फिल्म ’प्रशासन’ बिहार और झारखण्ड के  चुनिन्दा कई छवि गृह में प्रदर्शित जोर शोर से  किया गया  है.  भोजपुरी सिनेमा सिनेस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी अभिनेता  शुभम तिवारी  की रोमांटिक जोड़ी जहां सिनेप्रेमियों को बहुत ही लुभा रही है.  बहुत दिनों के बाद रानी चटर्जी चुलबुली, नटखट, भोली भाली  किरदार से अपने चाहने वालों का मन मोह रही  हैं. ईमानदार पुलिस इंश्पेक्टर शुभम तिवारी  का किरदार  दाँत खट्टे कर देने वाला खतरनाक ऐक्शन से दर्शकों को हैरतअंगेज कर दे रहा है.  खलनायक अवधेश मिश्रा और बालेश्वर सिंह के कुटिल चालबाजी एवं प्रशासन को कठपुतली बनाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने का अलग ही कारनामें हैं. मनोज टाईगर की भूमिका बहुत ही दमदार है, जो दर्शकों  को बहुत पसंद आ रहा है. कुख्यात नेता राम मिश्रा के शातिर दिमाग का खेल पूरी फिल्म में कहानी को नए नए मोड़ देते हुए दर्शकों को कुर्सी से बाँधे रख रहा है. सोनू झा  पुलिस कमिश्नर के रोल में कानून की रक्षक बने हुए हैं. नए कलेवर में देव सिंह का शतरंज और बबलू यादव का खेल उत्साह बनाए रखे हैं. 
इस फिल्म के निर्माता कलावती देवी फिल्म्स इंटरटेनमेंट तथा निर्देशक पराग पाटिल हैं. सह निर्माता जगदीश  जसवानी हैं.  फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी तथा एस के चैहान हैं. संगीतकार राजसेन हैं. छायांकन अकरम खान, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व मयंक अशोक, मारधाड़ जुडो रामू, कला निर्देशन अंजनी तिवारी, संकलन अजय चैहान ने किया है. मुख्य भूमिकाओं में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव आदि हैं. 

भोजपुरी‬ ‪फ़िल्म‬ बाप रे बाप की जोर शोर से हो रही ‪शूटिंग‬

कल्पना सिने इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप की शूटिंग जोर शोर से मुम्बई में की जा रही है. फ़िल्म निर्मात्री आँचल सोनी की इस फिल्म में बहुत कुछ नयापन दिखने वाला है. लोग कहते है कि हम कुछ नया सिनेमा बना रहे हैं, मगर आँचल सोनी कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं. यही वजह है कि बिना कोई शोर शोराबा किये सिर्फ फिल्म के निर्माण में पूरा ध्यान लगाये हुई हैं. फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म देखकर बहुत खुश होंगे. मुख्य भूमिका में गौरव झा, पायल सेठ, सी पी भट्ट, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, अरुण सिंह, उमेश सिंह, रीतू पाण्डेय, बॉबी, हिमांगी, सोनिया मिश्रा इत्यादि कलाकार अलग अलग अंदाज़ में दर्शकों का मन मोह लेंगे.

Friday, 1 May 2015

टपोरी बन गये हैं मिस्टर बिहार आदित्य मोहन


 एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति विजयपथ एगो जंग से यंग्री यंगमैन पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका से सिनेप्रेमियों के चहेते बने आदित्य मोहन अब टपोरी बन गये हैं. जी हाँ, मिस्टर बिहार रह चुके माडलिंग दुनियाँ से फिल्म जगत का सफर तय कर चुके आदित्य मोहन ने एक टपोरी दो जासूस धारावाहिक के पायलट एपिसोड की शूटिंग कर लिये हैं. इस धारावाहिक में आदित्य मोहन टपोरी की केन्द्रीय भूमिका में हैं. इनका यह लुक एकदम अलग है, जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि आदित्य बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. धारावाहिक एक टपोरी दो जासूस का निर्देशन कर रहे हैं हिन्दी और उड़िया फिल्मों के जाने माने लेखक निर्देशक शिशिर मिश्रा. जिन्होंने कोरा कागज और तपस्या फिल्म की स्क्रिप्ट लिखा था तथा टाडा, भीगी पलकें, समय की धारा फिल्म को निर्देशित किया था. शिशिर मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

मिस्टर बिहार आदित्य मोहन थियेटर और माडलिंग के साथ साथ भोजपुरी फिल्म में भी सक्रीय हैं. इनकी आने वाली फिल्म रिंकू घोष के साथ इन्साफ का डंका है, जिसके निर्देशक एम आई राज हैं. किरणकान्त वर्मा की घमासान, शाद कुमार की साजन के घर जिसमें इनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, प्रिया शर्मा तथा संजय पाण्डेय है.
आदित्य मोहन कहते हैं कि मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूँ कि जिन्होंने धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा आदि हीरो को निर्देशित कर चुके हैं, उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला है. शिशिर मिश्रा और किरणकान्त वर्मा जैसे सुलझे हुए निर्देशक से बहुत कुछ सीखने को भी  मिला.
एक सवाल के जवाब में आदित्य मोहन ने कहा कि माडलिंग और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद भी मैं हमेशा भोजपुरी फिल्म में सक्रीय रहूँगा और मेरी कोशिश रहेगी अपने चाहने वालों को साल में कम से कम २ से ३ फिल्म जरूर भेंट करूँगा.

Wednesday, 29 April 2015

बाप रे बाप की शूटिंग का शुभारम्भ

कल्पना सिने इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप की शूटिंग का शुभारम्भ कर दिया गया है. फ़िल्म  निर्मात्री आँचल सोनी की इस फिल्म में बहुत कुछ नयापन दिखने वाला है. लोग कहते है कि हम कुछ नया सिनेमा बना रहे हैं, मगर आँचल सोनी कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं. यही वजह है कि बिना कोई शोर शोराबा किये सिर्फ फिल्म के निर्माण में पूरा ध्यान लगाये हुई हैं. फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म देखकर बहुत खुश होंगे. मुख्य भूमिका में गौरव झा, पायल सेठ, सी पी भट्ट, राम मिश्रा, सोनू झा, उमेश सिंह, रीतू पाण्डेय, बॉबी, हिमांगी, सोनिया मिश्रा इत्यादि कलाकार अलग अलग अंदाज़ में दर्शकों का मन मोह लेंगे.