Sunday, 9 August 2015

भोजपुरी सिनेमा की नई सनसनी अर्चना प्रजापति

भोजपुरी सिनेजगत में एक नई सिनेतारिका सनसनी अर्चना प्रजापति का पदार्पण हो गया है. ग्लैमरस लुक में आकर्षक लगने वाली चंचल चुलबुली अर्चना मिलनसार व्यक्तित्व की मल्लिका हैं. कई हिन्दी वीडियो अल्बम और माडलिंग में अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी अर्चना अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस लुक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाली हैं. अभी हाल ही में इन्होंने बुलु आईज फिल्म फैक्ट्री व साहिल सन्नी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही  भोजपुरी फिल्म बेवफा सनम में बतौर मुख्य नायिका अनुबंधन किया है. जिसका  मुहूर्त  मुंबई के लक्ष्मी प्लाजा में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म के निर्माता हैं शादाब सिद्दीकी हैं तथा निर्देशक साहिल सन्नी हैं. फिल्म के लेखक शमशाद आलम हैं, सह निर्देशक चन्दन कुमार राय तथा  कार्यकारी निर्माता धनीक लाल यादव हैं. गीतकार  फणीन्द्र राव के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार दीपक कुमार ने. छायांकन विनोद शर्मा, नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ श्री, संकलन नागेंद्र यादव का है. इस फिल्म में अर्चना प्रजापति के साथ मुख्य भूमिका में श्याम राय, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, अमित कुमार, चन्दन कश्यप, साहिल सन्नी, जावेद रहमान आदि हैं.

No comments:

Post a Comment