Friday, 28 August 2015

लव ट्रैंगल पर बनी "ए डिस्टिनेशन ऑफ लव"

आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है ये हिन्दी फिल्म ए डेस्टिनेशन ऑफ लव. जी हाँ, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन हाल ही में जे एंड जे मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में पूर्ण किया गया है. जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता  जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमराना शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत, देव चैहान के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी सिंह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.

No comments:

Post a Comment