मैग्निफिके इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा गायक नवराज हंस और रैपर दिल संधू की मधुर आवाज में नया भांगड़ा गीत रिकॉर्ड किया गया है. इस नये भंगड़ा गीत के फिल्मांकन के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. निर्देशक विशाल दत्त इसका निर्देशन करेंगे. गीत संगीत बहुत ही उम्दा बन गया है, जिसे संगीतप्रेमी खूब पसंद करेंगे. गायक नवराज हंस के अपने अंदाज गाये हुए हर एक गीत में मधुरता और रैपर दिल संधू के रैप का अलग ही आकर्षण संगीतप्रेमियों को खूब लुभायेगा. इस नये भंगड़ा गीत की पूरी टीम में गजब का उत्साह भरा हुआ है, उम्मीद है सभी को खूब पसंद आयेगा.
No comments:
Post a Comment