बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास थी ।इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार –चढ़ाव से गुजरना पड़ा...और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली जिसमे जमशेद पुर की अनुराधा बिजेता बनी जबकी दूसरे स्थान पर मुजफरपुर की शवेता,तीसरेस्थान पर पटना की रीनाएवं चौथे स्थान पर जमशेद पुर की पूजा जगह बनाई है ।ऐ रिज़ल्ट महुआ पल्स के दर्शकों द्वारा मिली है जो की मैसेज के ज़रिये प्राप्त हुआ। आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट एवं यूटुब पर भी देख सकते हैं ...इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया गया जो की साढ़े तीन घंटे का था। इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फिल कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिये पहुँचे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार…
भोजपुरीअभिनेता राकेश मिश्रा , शुभम तिवारी विनय आनंद एवं मशहूर कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंह, एवं अभिनेत्रीअंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलाई तो वही गायक मोहन राठौर एवं गायिका देवी के सुरो के द्वारा दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया ।.ग्रैंड फिनाले के जज थे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय.मश्हूर निर्त्यांगना विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय।महुआ पल्स मोशन पिक्चर्स शीघ्र ही भोजपुरी फ़िल्म इवेन्ट,एवं एल्बम का निर्माण करेगा इसके साथ ही ऑडियो विडिओ सेटेलाईट राइट्स के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है भौजी न-1के सफलता का श्रे प्रोग्राम में आये सभी सेलिब्रेटी को महुआ प्लस चैनल के सी.इ.ओ रघुवेश स्थाना और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट विन सेन्ट ने काफी तारीफ की ।
No comments:
Post a Comment