
.jpg)
मिस्टर बिहार आदित्य मोहन थियेटर और माडलिंग के साथ साथ भोजपुरी फिल्म में भी सक्रीय हैं. इनकी आने वाली फिल्म रिंकू घोष के साथ इन्साफ का डंका है, जिसके निर्देशक एम आई राज हैं. किरणकान्त वर्मा की घमासान, शाद कुमार की साजन के घर जिसमें इनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, प्रिया शर्मा तथा संजय पाण्डेय है.
आदित्य मोहन कहते हैं कि मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूँ कि जिन्होंने धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा आदि हीरो को निर्देशित कर चुके हैं, उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला है. शिशिर मिश्रा और किरणकान्त वर्मा जैसे सुलझे हुए निर्देशक से बहुत कुछ सीखने को भी मिला.
एक सवाल के जवाब में आदित्य मोहन ने कहा कि माडलिंग और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद भी मैं हमेशा भोजपुरी फिल्म में सक्रीय रहूँगा और मेरी कोशिश रहेगी अपने चाहने वालों को साल में कम से कम २ से ३ फिल्म जरूर भेंट करूँगा.
No comments:
Post a Comment