विगत दिनों मुम्बई के अँधेरी पश्चिम में पद्मश्री अनूप जलोटा और एस. के. गजानन के भागीदारी में लिजेंडरी मैन एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान लीजेंड पार्श्वगायकों के साथ १२ म्यूजिक वीडियो अल्बम बनाने की घोषणा भी गई. यह प्रोडक्शन हाउस फिल्म, म्यूजिक वीडियो, टीवी शो निर्माण के साथ-साथ फिल्म प्रमोशन एवं फिल्म वितरण का भी कार्य करेगी.
इस कार्यक्रम के दौरान अनूप जलोटा ने कहा कि हमारा लक्ष्य सामाजिक, पारिवारिक, साफ़ सुथरी मनोरंजक फिल्म बनाना है.
एस के गजानन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को रखते हुए मनोरंजक फिल्म बनाना है साथ ही नए प्रतिभावान कलाकारों को मौका भी देना है.
No comments:
Post a Comment