Monday, 18 August 2014

नीना खुराना का ड्रीम है आखिर कौन

छोटे परदे पर अपनी अलग पहचान बना रही अभिनेत्री नीना खुराना शीघ्र ही क्राईम पर आधारित धारावाहिक आखिर कौन में सशक्त भूमिका में नज़र आने वाली हैं. इनका यह किरदार दर्शक लम्बे समय तक याद रखेंगे. एच पी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस धारावाहिक के निर्माता निर्देशक एन एस पांचाल हैं. अपने अभिनय प्रतिभा के जरिये दर्शकों के दिल पर राज करना चाहती हैं नीना खुराना. मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों तथा पद्मिनी कोल्हापुरी को ये अपना आदर्श मानती हैं. एच पी फिल्म्स के ही धारावाहिक साजन का आँगन में नीना खुराना अभिनय कर चुकी हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक सवाल के जवाब में नीना खुराना ने कहा कि निर्माता निर्देशक एन एस पांचाल तथा चन्दू सिन्हा बहुत ही सुलझे हुए इन्सान हैं. इन्हें कलाकारों की प्रतिभा निखारने में महारत हासिल है. नीना खुराना जल्द ही दो हिन्दी फिल्म धरा 307 तथा नेतागिरी में दमदार भूमिका में दिखाई देंगी. 

No comments:

Post a Comment