Monday, 18 August 2014

आखिर कौन मेरा पहला धारावाहिक है : शुभम विश्वकर्मा

क्राईम पर आधारित धारावाहिक आखिर कौन में *शुभम विश्वकर्मा* एक बेहतरीन भूमिका में दिखाई देंगे. एच पी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हो रहे धारावाहिक - *आखिर कौन* में अभिनय करते हुए शुभम बहुत खुश हैं. आखिर कौन की टीम से जुड़ने का सारा श्रेय सैम चौधरी, अर्पित कपूर तथा एन एस पांचाल को देते हुए शुभम कहते हैं कि "मैं थर्ड ईयर इंजीनियरिंग का छात्र हूँ. कामयाब अभिनेता बनने की ख्वाहिश है मेरी. आखिर कौन मेरा पहला टीवी सीरियल है. मैं अपना बेस्ट दूंगा, यह मेरा आत्मविश्वास है".
गौरतलब है कि  विश्वकर्मा ने पाँच साल की उम्र से ही स्कूल में होने वाले फंक्शन में अभिनय करना शुरू कर दिया थे. कॉलेज के फंक्शन आरोहण ड्रामा में रैंगिग के खिलाफ अभीनय करने पर शुभम की सभी ने खूब तारीफ की और फिर इनका अभिनय में रूचि बढ़ती गई. निर्माता निर्देशक - एन एस पांचाल के संपर्क में आने पर धारावहिक - आखिर कौन से बतौर अभिनेता इनके फ़िल्मी करियर की शुरूआत हो गई है. 



No comments:

Post a Comment