अभिषेक शर्मा की दमदार भूमिका आखिर कौन में
एच पी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित धारावाहिक - आखिर कौन में अभिषेक शर्मा एक दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं. इस धारावाहिक के निर्माता निर्देशक - एन एस पांचाल हैं. एच पी फिल्म्स के बैनर का लोकप्रिय धारावाहिक - साजन के आँगन में अभिषेक शर्मा अभिनय कर चुके हैं. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अपने अभिनय में निखार लाने का सारा श्रेय एच पी फिल्म्स को देते हुए अभिषेक शर्मा कहते हैं कि *इस बैनर से जुड़ने से मेरा सपना पूरा हो रहा है. निर्माता निर्देशक एन एस पांचाल के साथ आगे भी काम करता रहूंगा. चार पांच साल की उम्र से ही अभिनय में मेरी रूचि हो गयी थी. स्कूल के फंक्शन व रामलीला में मेरे अभिनय तारीफ़ होती रही है. जिस तरह से स्वर्गीय जसपाल भट्टी जी ने चंडीगढ़ का नाम रोशन किया है उसी तरह से मैं भी अपने अभिनय के माध्यम से सभी के दिल पर राज करना चाहता हूँ.*
No comments:
Post a Comment