Wednesday, 13 August 2014

*गढ़वा* का भव्य मुहूर्त संपन्न


फोकस टेलीफिल्म के बैनर तले निर्मित हो रही भोजपुरी फिल्म - गढ़वा का भव्य मुहूर्त सम्पन्न किया गया। ऐक्शन, प्यार, रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की निर्मात्री - नज़मा  खान तथा निर्देशक - खालिद खान हैं। इस फिल्म के लेखक हैं - राजेश कुमार पाण्डेय। फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं संगीतकार - युवराज मोरे तथा गीतकार हैं  - दीपक निषाद व मनोज कुमार। छायांकन - वी डी नाईक, नृत्य निर्देशन  - महेश आचार्य एवं विक्रम जीत कर रहे हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार - अविनाश शाही, अर्चना सिंह, शिवानी त्यागी, के के गोस्वामी, गोपाल त्रिपाठी, अमित मिश्रा तथा अवधेश मिश्रा हैं। इस फिल्म के शुभ मुहूर्त के शुभ अवसर पर मिथिलेश अविनाश, रंजीत सिंह नेगी, इकबाल बक्श, अमरीश सिंह, सुशील सिंह, अक्षय यादव, माधुरी पाण्डेय, महेश आचार्य, महेन्द्र चौहान, उमेश पाण्डेय, अजीत केरी, इंदु सोनाली, प्रेम किरण, धीरज सिंह, जीतू शुक्ला इत्यादि उपस्थित होकर फिल्म की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामना दी। 

No comments:

Post a Comment