Sunday, 17 August 2014

सपने सच होते हैं - मोहम्मद परवेज़

सपने सच होते हैं इसलिए सपने देखने चाहिए मगर सपना साकार करने के लिए कठिन मेहनत,  लगन और सही मार्गदर्शन की बहुत ज़रूरत होती है. यह कहना है अभिनेता मोहम्मद  परवेज़ का जो पढ़ाई के साथ साथ अभिनय भी कर रहे हैं. मोहम्मद परवेज़ शीघ्र ही क्राइम पर आधारित धारावाहिक - आखिर कौन  में सशक्त भूमिका में  दिखाई देंगे. इस धारावाहिक का  निर्माण एच पी फिल्म्स बैनर के अंतर्गत किया जा रहा है. जिसके  निर्माता - निर्देशक एन एच पांचाल हैं. एक सवाल के जवाब में मोहम्मद परवेज़ ने कहा कि *बचपन से ही मेरी इच्छा थी फिल्म अभिनेता बनने की. टेलीविजन देखते समय अक्सर यह ख़याल आता था कि काश हमें भी सिनेमा में अभिनय करते हुए  लोग देख पाते.  संयोग से एच पी फिल्म्स के संपर्क में आया और धारावाहिक - आखिर कौन में अभिनय करने का मौका मिला. एक्टिंग व डांस करना मुझे बेहद पसंद है. टीवी देखना और क्रिकेट खेलना  मुझे बहुत अच्छा लगता है. क्राइम पर आधारित धारावाहिक - आखिर कौन की पूरी टीम को तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, सभी लोग मुझे बहुत सहयोग करते हैं.*

No comments:

Post a Comment