टॉप म्यूजिक इंटरटेनमेंट प्रस्तुत हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म - "इश्क़ सूफ़ियाना" के मुख्य नायक एवं नायिका के चयन के लिए ऑडिशन किया गया। यह ऑडिशन मुम्बई के ओशिवरा स्थित लुक्स स्टूडियो में संपन्न हुआ, जिसमें 300 मेल-फीमेल कलाकारों ने अपने - अपने अभिनय को प्रस्तुत किया।
निर्माता - सुरजीत सिंह द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिन्न - मन्थन। इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर - मनन पुरोहित, कार्यकारी निर्माता - मदन मैडी, कास्टिंग प्रोड्यूसर - मोक्ष हैं।
No comments:
Post a Comment