Monday, 17 February 2014

बड़ी सोच के साथ दो भोजपुरी फिल्मों की उदघोषणा

टी के ग्लोबल इंटरटेनमेंट तथा मिराकल मूवी मैजिक द्वारा दो भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया  जा रहा है। निर्मात्री - किरन चौधरी तथा निर्माता - मनोज एम विश्वकर्मा के ज्वाइन्ट बैनर की दो भोजपुरी फ़िल्म - प्रोडक्शन नम्बर -1 और प्रोडक्शन नम्बर - 2 की उदघोषणा की गई है। इन दोनों फिल्मों के माध्यम से मनोरन्जन के साथ साथ समाज को नई दिशा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। कुशल निर्देशक - आर चौधरी इन दोनों फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं, जो दोनों फ़िल्म निर्माताओं की बड़ी सोच को तकनीकी रूप से मज़बूती प्रदान करेंगे। प्रतिष्ठित साहित्यकार अजय "आनंद" विश्वकर्मा  दोनों फ़िल्म  के लेखक हैं। जिनके संवाद एवं पटकथा सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। कर्णप्रिय संगीत तैयार किया है - रंजीत सिंह ने। फ़िल्म के कुछ कलाकारों का चयन हो चुका है बाकी कलाकारों का चयन जारी है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद,  बनारस, लखनऊ, मेरठ इत्यादि खूबसूरत स्थलों पर की जायेगी।

News By : Ramchandra Yadav

No comments:

Post a Comment