Sunday, 9 February 2014

पूर्वी दिल्ली के युवाओं को रंगमंच से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन

पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में कला और संस्कृति को लेकर काम कम ही हुआ है, विशेषकर रंगमंच को लेकर लोगों की मानसिकता उस दिशा में जाती हुई नहीं दिखती जिससे इस क्षेत्र के युवा इस विधा में अपना भविष्य टटोल सकें| थियेटर से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं का अभाव इसका मुख्य कारण है| कहने को तो इस विधा से जुड़े बहुत सारे लोग इस क्षेत्र में रहते हैं लेकिन उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस क्षेत्र से निकलकर दूरदराज के इलाकों में वित्तीय सहायता, अभ्यास स्थल, सभागार आदि आदि के लिए भटकना पड़ता है| इन्हीं सब बातों को ध्यान मे रखते हुए कला एवं संस्कृति की अलग-अलग विधाओं से जुड़े लोगों ने इस क्षेत्र में अलग-अलग विधाओं को प्रोत्साहन देने के लिए, लोगों में इन विधाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए और युवाओं को इन विधाओं से जोड़ने के लिए फोर्थ वॉल आर्टस एंड ऐंटरटेन्मैंट सोसाईटी का गठन किया| इसी कड़ी को आगे बड़ाते हुए सोसाईटी फरवरी के दूसरे सप्ताह में रंगमंच से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है| कार्यशाला के दौरान एक नाटक का निर्माण किया जाएगा जिसका निर्देशन संस्था से जुड़ी दो युवा प्रतिभाएं आशीष कुमार शर्मा एवं प्रकाश कुमार करेंगे| इस पूरी प्रक्रिया का संचालन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक श्री राजीव गौर सिंह करेंगे|

No comments:

Post a Comment