Sunday, 23 February 2014

साक्षात्कार : *इश्क़ सूफियाना* मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी - राधावल्लभ शर्मा

मध्य प्रदेश के  सागर शहर के मूल निवासी राधावल्लभ शर्मा का बचपन से ही अभिनय के प्रति लगाव आज उनके जीवन में कामयाबी का रंग भर दिया है। इसी कड़ी में टॉप म्यूजिक इंटरटेनमेंट की निर्माणाधीन हिन्दी फीचर फ़िल्म - *इश्क़ सूफियाना* में प्रभावशाली किरदार निभा रहे हैं। पेश है इनसे किये गये साक्षात्कार के प्रमुख अंश -
प्रश्न - सबसे पहले आप अपना परिचय बताईये ?
राधावल्लभ शर्मा - मैं मूलतः मध्य प्रदेश के  सागर शहर का रहने वाला हूँ।  मेरे पिताजी बालमुकुन्द शर्मा अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं।  माताजी धार्मिक प्रवित्त की गृहणी हैं।  मैं पिछले 4  वर्षों से मुम्बई में रहकर अपनी अभिनय प्रतिभा को तरास हूँ।
प्रश्न - अब तक आपने क्या - क्या किया है बतौर अभिनेता ?
राधावल्लभ शर्मा - मुम्बई आते ही संयोग से मेरी मुलाकात टॉप म्यूजिक के संरक्षक सुरजीत सिंह से हुई। उनके दो हिंदी म्यूजिक विडियो अल्बम में काम करने का मौका मिल गया। उसके बाद से मेरी संघर्ष यात्रा के दौरान मुझे कलर्स टी वी चैनल के कॉमेडी शो  कपिल नाइट्स में सोनू निगम और कपिल शर्मा के साथ अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मौका मिला।
प्रश्न - इश्क सूफियाना फ़िल्म कैसे मिली ?
राधावल्लभ शर्मा - यह भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस फ़िल्म के निर्देशक अभिन्न - मंथन को जिस किरदार की तलाश थी उसके लिए मैं फिट बैठ रहा था।  उन्होंने इस फ़िल्म के निर्माता - सुरजीत सिंह से चर्चा किया और मुझे साईन कर लिया गया।
प्रश्न - फ़िल्म  के निर्माता तथा निर्देशक के बारे में क्या कहना चाहते हैं आप ?
राधावल्लभ शर्मा - फ़िल्म के निर्माता सुरजीत सिंह बहुत ही नेक इंसान हैं।  फ़िल्म के निर्देशक अभिन्न - मन्थन बड़े ही सुलझे हुए निर्देशक हैं, जो तकनीकी रूप से एक अच्छी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक की जितनी भी तारीफ़ की  जाये कम होगी।

साक्षात्कारकर्ता - रामचन्द्र यादव

No comments:

Post a Comment