Tuesday, 4 December 2012
दिल हो गईल कुर्बान का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू
मोहब्बत और नफरत के बीच पलता हुआ
जज्बात के जंग को पारिवारिक ड्रामा एवं स्वस्थ मनोरंजक के साथ सिनेमा के रूपहले
परदे पर आर एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म- *दिल हो गईल कुर्बान*
का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य तेजी से मुंबई में किया जा रहा है। इस फिल्म की पूरी
शूटिंग सिलवासा गुजरात में की गयी है। यह फिल्म बिहार की सत्य घटना पर आधारित एक्शन,
हास्य, रोमांस से भरपूर, सम्पूर्ण पारिवारिक है। बतौर निर्माता - आर एस तिवारी- मैंने
भरसक प्रयास किया है और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म देखने के बाद एक नई शुरुआत होगी
तीसरी पीढ़ी के लिए। हमारी फिल्म के गीत संगीत बहुत ही कर्णप्रिय हैं जो सिनेप्रेमियों
के सर पर चढ़ कर बोलेगा। फ़िल्म के निर्देशक व लेखक मिथिलेश अविनाश के अनुसार- कोई
भी इन्सान पैदाइसी बुरा नहीं होता है, बल्कि हालत और समाज मजबूर कर देता है उसे बुरा
बनने पर। समाज में फैली बुराइयों का गूढ़ रहस्य है हमारी फिल्म *दिल हो गईल कुर्बान*। गीतकार-
विनय बिहारी, राजेश मिश्र, फणीन्द्र राव, पप्पू ओझा, बिपिन ओझा तथा पिंटू गिरी हैं
एवं संगीतकार- दामोदर राव है। निर्माण नियंत्रक- कन्हैया कुमार उर्फ़ रवि कुमार,
नृत्य निर्देशक- महेश आचार्य व संतोष कुमार सर्वदर्शी, सिनेमैटोग्राफर- डी के शर्मा,
मार धाड़- हीरालाल यादव हैं। मुख्य भूमिकाओं में- रमा शंकर तिवारी, मोहिनी घोष,
अविनाश शाही, प्रिय शर्मा, सोनिया मिश्रा, पूनम वर्मा, गोपाल राय। बिपिन सिंह,
विष्णु शंकर बेलू , राज कपूर शाही, यशवंत कुमार जायसवाल, सुशिल कुमार सिंह, राहुल,
समीर, टोनी, संजय, मुकेश, शत्रुघ्न तिवारी, डी के शुक्ला तथा दीपक भाटिया है। आइटम
नृत्य- सीमा सिंह एवं मेहमान भूमिका में हीरालाल यादव हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment