Tuesday, 4 December 2012

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुखद पहल

यह भोजपुरी इंडस्ट्री का  गौरव ही है कि कई कड़ियों में एक कड़ी का इजाफा हुआ है। हम यूँ कहें कि कई बड़ी बड़ी कंपनियों में एक और भव्य एवं बड़ी कम्पनी ''यश एंड राज इंटरटेनमेंट'' का उदय हुआ। भव्य पूजन, हवन एवं मंत्रोच्चारण के साथ कम्पनी ने आगाज़ किया। यह सुखद पहल है भोजपुरी सिनेमा से जुड़े तमाम कर्मकारों का। आज ''यश एंड राज इंटरटेनमेंट'' के नाम से एक बड़ी संस्था एक बड़े बज़ट की फिल्म का निर्माण करने के लिए अग्रसर हुआ। फिल्म का नाम है- ''ठोक देब'', जिसमें आपको बड़े स्टारों का समागम अल्प समय में आप लोगों को गुदगुदायेगा। मधु सिंह कृत फिल्म- ''ठोक देब'' की निर्मात्री - जे. नीलम तथा नरेन्द्र कौर 'सिमरन' हैं। निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं अजय कुमार, गीत-संगीत एस0 कुमार का तथा लेखक- सुरेद्र मिश्रा हैं।

No comments:

Post a Comment