हर प्रकार के
किरदार को जीवंत कर देने वाले अभिनेता ’बालेश्वर
सिंह’ आजकल प्यार का पाठ पढ़ाते
हुए प्रेम का मसीहा बन गये हैं। जी हाँ, आनन्द मिडिया - इंटरटेनमेंट के बैनर तले
निर्माणाधीन फिल्म- ’मेरे साजन
तेरे कारन’ में हरफन मौला
कलाकार ’बालेश्वर सिंह’ एन्टी हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। जिसमे वह उन दो
बिछड़े हुए प्रेमियों को मिलाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं, जिसे
प्यार के दुश्मनों ने हमेशा के लिए अलग कर दिया है। इस फिल्म के निर्देशक
राजीव राय हैं, जिनके निर्देशन में एक उम्दा फिल्म बन रही है। जिसकी शूटिंग
जोर-शोर से हो रही है। संगीतकार ’के रत्नेश मिश्रा’ का संगीत भी बहुत
कर्णप्रिय बन चुका है साथ ही छायांकन- पवन गुप्ता, मार धाड़- किंदर पाजी, नृत्य
निर्देशक- केदार मास्टर का है। मुख्य भूमिकाओं में- रविराज दीपू, अपूर्वा बिट,
बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, गोपाल राय, बंदिनी मिश्रा तथा अवधेश मिश्रा हैं एवं
आईटम गीत पर सीमा सिंह नृत्य का है।
इसके अलावा एस
के फिल्म्स (चेन्नई) के बैनर तले बनने जा रही फिल्म - ’गरदा’ में
बतौर खलनायक नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता- श्रवण कुमार तथा निर्देशक -
पराग पाटिल और कार्यकारी निर्माता- रमेश चन्द्र शर्मा हैं। लेखक- पराग पाटिल एवं
पंकज कनौजिया हैं।
बालेश्वर सिंह की अन्य आने
वाली फिल्में- गरदा, एक लैला तीन छैला, चुन्नू बाबू सिंगापुरी, यादवजी,
हम मस्ताने, तिलक तराजू और तलवार, गरदा उड़ा देब तथा लाडली इत्यदि हैं।
No comments:
Post a Comment