आर. एम.
फिल्म्स प्रा.लि.' के
बैनर तले बनाई जा रही निर्माता 'मुकेश
सोनी' की पहली भोजपुरी फिल्म 'एक
लैला तीन छैला' के टाईटल गीत की शूटिंग जनवरी माह में गोवा की जा रही है।
इस गीत को भोजपुरी सिनेमा की सुपर स्टार नायिका *रानी चटर्जी* पर फिल्माया
जायेगा। इसके अलावा पूरी फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी, मढ़ तथा पालघर
इत्यादि खूबसूरत स्थलों पर
एक शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी।
एक
सवाल के जवाब में मुकेश सोनी ने बताया कि **खर्चीले सेट पर गानों की शूटिंग करना
और महँगी फिल्म बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि भोजपुरी फिल्में भी
तकनीकी रूप से मज़बूत बने तथा हाई प्रोफाईल के लोग भी भोजपुरी फिल्म देखना शुरू
करें। रही बात फायदे की तो मैं नफा नुकसान के लिए फिल्म नही बना रहा हूँ बल्कि
जो लोग भोजपुरी सिनेमा को हेय दृष्टि से देखते हैं उनकी सोच बदलने के लिए ''एक
लैला तीन छैला'' का निर्माण कर
रहा हूँ, और इसके लिए मैंने *वी एफ एक्स* का पूरा सेटअप एडिटिंग के साथ लगवाया
है, ताकि फिल्म तकनीकी रूप से अच्छी बन सके। अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के अलावा
दूसरे बैनर की भोजपुरी फिल्मों के लिए कम खर्च में कार्य करना चाहता हूँ।
इस फिल्म के निर्माता 'मुकेश
सोनी' तथा
निर्देशक - 'शाद
कुमार' हैं.
लेखक - लालजी यादव, कार्यकारी निर्माता- अतिन दूबे, छायांकन गौरांग सहा, डांस
निर्देशक- कानू मुखर्जी, संगीत- छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, फणीन्द्र
राव, प्रेम सागर तथा जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं. कला - मुकेश सिने आर्ट
इंटरप्राईजेज प्रा.लि. तथा निर्माण प्रबंधक - अब्दुल सिददकी एवं रंगलाल निषाद
है. मुख्य कलाकार - रानी चटर्जी, धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिन्ह, राजू श्रेष्ठ,
पुष्पा वर्मा, मेहनाज सराफ तथा संजय पाण्डेय है वही आईटम डांस - सीमा सिंह कर
रही है.
No comments:
Post a Comment