Thursday, 25 October 2012
बिहार के बाहुबली व दबंग कहे जाने वाले ददन सिंह पहलवान उर्फ़ ददन यादव अब अपनी लड़ाई को चलचित्रों में उतारेंगे
बिहार के
मानिंद नेता *ददन यादव पहलवान* जो ब0 स0 पा0 के बिहार प्रदेश प्रभारी हैं,
इस वक्त मुंबई में नज़र आ रहे हैं। अब वह मुंबई में भी ब0 स0 पा0 पार्टी का नेतृत्व
करते हुए पार्टी को मज़बूत करेंगे ताकि *सुश्री मायावती* की देखरेख में
सरकार बने जिससे सबकी रक्षा हो सके। उनका कहना है कि मुंबई में मजलूम,
दबे-कुचले और दलितों के शोषण को दूर करने हेतु सुश्री मायावती की पार्टी
को मज़बूत करें। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बहन माया वती के शासन में गुंडागर्दी समाप्त हो गयी थी,
उसी तरह से पूरे देश से गुंडागर्दी समाप्त हो जाएगी। इसलिए महाराष्ट्र की जनता
के साथ ही साथ पूरे देश की जनता से अपील है कि बहन मायावती को देश की गद्दी
पर बैठाये ताकि सभी गरीबों की रक्षा हो जाये और पूरे देश में अमन चैन फैल
जाय। गौरतलब है कि *ददन यादव पहलवान* ने मुंबई में एक चलचित्र *जुर्म के खिलाफ वीर लोरिक*
बनाने की घोषणा किया है। फिल्म के बारे में जानकारी मांगने पर उन्होंने
सिर्फ इतना ही बताया कि निर्देशक व सिनेमैटोग्राफर - *एस0 कुमार* इस फिल्म
का निर्देशन करेंगे तथा अभी पेपर वर्क चल रहा है, शूटिंग शीघ्र ही शुरू कर
दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment