पूर्वांचल गौरव भोजपुरी लोकगीत व देवीगीत गायन के स्तम्भ तथा जौनपुर के पावन माटी
का लाल गायक व अभिनेता राकेश पाठक *पाठक* को मंगलवार (23/10/2012) को दोपहर 12 बजे,
बाबा विश्वनाथ की पवित्र नगरी वाराणसी (बनारस) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वह लगभग 40 साल के थे, एक सप्ताह से पीलिया एवं मलेरिया बुखार से पीड़ित अस्पताल में
उनका इलाज हो रह था। इस शोक सन्देश से समूचे भोजपुरिया समाज में शोक की लहर फ़ैल गयी
है।
दिवंगत
श्री पाठक के गायन की कीर्ति न सिर्फ पूरे भोजपुरिया समाज में फैली हुयी है, बल्कि
मारीशस तथा सूरीनाम में भी उनके गायन प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। अब तक वे सैकड़ों
विडियो अल्बम के गायक व अभिनेता रह चुके हैं। टी0 सीरीज, चंदा एवं अन्य म्यूजिक
कम्पनी के लिए वह गा चुके हैं। *चुनरिया ओढ़ के* उत्तर प्रदेश तथा बिहार में अभी अभी
भी धूम मचा रहा है।
माता
सरस्वती जी का बेटा, पूर्वांचल का गौरव सम्मान बढ़ाने वाले लोक गायक / अभिनेता *राकेश
पाठक**मधुर** सभी भोजपुरिया समाज के दिल में हमेशा-हमेशा निवास करेगे। उनके प्रमुख
शुभ चिंतक - विनय वर्मा, चन्दन सेठ, रामचन्द्र यादव सहित बहुत से लोगों ने गहरा
दुःख प्रकट किया है। भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment