मोहक मधुर मुस्कान की मल्लिका एवं चर्चित अभिनेत्री *सुप्रेरणा सिंह* ने बहुत दिनों
के बाद अपने गाँव इलाहबाद में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. जी हाँ, लगातार
चल रही फिल्मों की शूटिंग में व्यस्तता के कारण वह चाहकर भी नही जा पाती थीं। मगर
इस बार उन्होंने सारे काम को दरकिनार करते हुए जा पहुंची अपनी जन्म-भूमि इलाहबाद
और खूब जमकर दशहरे का आनंद उठाया।
गौरतलब
है कि दशहरे के पावन अवसर मुंबई में निर्माता -निर्देशक रमाकांत प्रसाद की
प्रदर्शित फिल्म- हिम्मतवाला में सुप्रेरणा सिंह के अभिनय एवं नृत्य की खूब तारीफ
हो रही है। लगातार चार फिल्मों में *सुप्रेरणा सिंह* तथा विराज भट्ट की रोमांटिक
जोड़ी को दर्शको ने हिट करार देते हुए बहुत पसंद कर रहे हैं। *सुप्रेरणा
सिंह* की शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में- लड़ब मरते दम तक, राम रहीम के नाता,
देस-परदेश इत्यादि हैं।
No comments:
Post a Comment