भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार
रवि किशन सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी दबंग की और से खेलेंगे। मंगलवार को
मॉरिशस से लौटते ही उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए . इस साल से फ़िल्मी कलाकारों
के क्रिकेट लीग सीसीएल में भोजपुरी सेलिब्रेटियों की भी टीम शामिल की गयी है .
भोजपुरी दबंग नाम की इस टीम के कप्तान मनोज तिवारी और उप कप्तान दिनेश लाल यादव
निरहुआ हैं। भोजपुरी फिल्म जगत के लगभग सभी कलाकार भोजपुरी दबंग के हिस्सा थे लेकिन
व्यस्तता की वजह से रवि किशन औपचारिक रूप से इस टीम के हिस्सा नहीं बन पा रहे थे।
मंगलवार की रात मॉरिशस से मुंबई आते ही उन्होंने हवाई अड्डे पर ही अनुबंध पर
हस्ताक्षर किया और अपनी फिल्म धुरंधर की शूटिंग के लिए सिलवासा रवाना हो गए। रवि
किशन के अनुसार , खेल एकता लाती है , ये अच्छी बात है की आज भोजपुरी के सारे लोग
एकजुट हो गए हैं। उन्होंने कहा की वो समय निकल कर प्रेक्टिस भी करेंगे और क्रिकेट
मैच भी खेलेंगे।
No comments:
Post a Comment