मन मोहिनी, मृग
नयनी, खूबसूरत बाला तथा अभिनय कला में
माहिर 'गुंजन पन्त' इस साल की सबसे
व्यस्त नायिका है. वह निरंतर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं. और इसी
व्यस्तता के चलते उन्हें मुंबई के 'कोकिलाबेन
अस्पताल' में भर्ती भी होना पड़ा. यह
कोई फ़िल्मी गाशिप नही, बल्कि हकीकत है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की मुख्य वजह
लगातार फिल्मों की शूटिंग करना है.हुआ यूँ कि 'गुन्जन
पंत' मई-जून के महीने में चिलचिलाती
धूप व कड़ाके की गर्मी के मौसम में फिल्म- 'लक्ष्मण
रेखा' की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन
नगरी 'बनारस' में करने के बाद मुंबई आकर यहाँ भी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त
हो गयी. उसके बाद मुंबई के पनवेल स्थिति 'स्वप्न नगरी' सुर्वे फार्म में
फिल्म'कोठा' की शूटिंग करने लगीं. और
इसी फिल्म के शूटिंग के ही दौरान वह गंभीर रूप से बीमार हो गयीं. फिल्म- 'कोठा' में
गुंजन पन्त एक प्रेस रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं तथा अभिनेता 'संजय
पाण्डेय' मुख्य खलनायक हैं. कोठे पर
त्रासदी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु रिपोर्टर बनी गुंजन पन्त को संजय
पाण्डेय से मार धाड़ करने का सीन भी करना पड़ा था, जिसमे वह खलनायक बने 'संजय
पाण्डेय' की खूब धुलाई भी करती हैं. कड़ी
मेहनत करके किरदार को जीवंत बनाने हेतु केबल
फाईट तथा अन्य स्टंट सीन उन्होंने खुद ही करने का निर्णय लिया. हालांकि इसके
लिए उन्होंने पहले से ही सारी बारीकियां भी सीख लिया था. 'कर्म
को ही पूजा' समझने वाली नायिका 'गुंजन
पन्त' यह कभी नहीं चाहती हैं कि उनकी वजह से किसी निर्माता का नुकसान हो. इसी कारण ख़राब
होती तबियत की बिना परवाह किये पूरी शूटिंग करके ही 'गुंजन पन्त' ने मुंबई के 'कोकिलाबेन
अस्पताल' में इलाज कराया. गौरतलब हो कि हिंदी फिल्म- 'हिरोईन' के
सेट पर अभिनेत्री 'करीना कपूर' को
भी इसी तरह के हालात से गुजरना पड़ा था. इस बात से पता चलता है कि काम के प्रति
ईमानदार कलाकार बहुत तकलीफ उठाते हुए भी किसी निर्माता का नुकसान नहीं होने देना
चाहते हैं. खबर लिखे जाने तक 'गुंजन पन्त' की तबियत में काफी सुधर हो चुका है और
वह जल्दी ही फिर से लाईट... कैमरा... एक्शन... का सामना करने लगेगी.
Wednesday, 25 July 2012
Wednesday, 18 July 2012
पंजाबी बाला रीतू सिंह का भोजपुरी प्रेम
चंडीगढ़ पंजाब की खूबसूरत बाला 'रीतू
सिंह' अब भोजपुरी फिल्मों में भी
पदार्पण कर रही हैं. लगभग 200 तक पंजाबी, भोजपुरी, हिंदी और हरियाणवी भाषा में
बने वीडियो अल्बम में अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेर चुकी हैं. इनके सभी वीडियो
अल्बम को मशहूर म्यूजिक कम्पनी 'टी.सीरीज' द्वारा रिलीज किया गया था. जिसे
सिनेप्रेमियों द्वारा बहुत पसंद किया गया था. चर्चित फिल्म 'कजरा मोहब्बत वाला'
के निर्माता 'हरीश जैसवाल' की होम प्रोडक्शन 'पी.जे. फिल्म्स प्रोडक्शन' बैनर
तले बनने जा रही आगामी फिल्म-''आईटम क्वीन'' से
भोजपुरी फिल्म जगत में कैरियर शुरू कर रही हैं. जिसमे वह केन्द्रीय भूमिका में
नज़र आने वाली है.
एक सवाल के ज़वाब में 'रीतू सिंह' ने कहा कि, 'निर्माता 'हरीश जैसवाल' को एक नए
चेहरे की तलाश थी, उन्होंने मेरा वीडियो देखकर मुझसे संपर्क किया और मैंने तुरंत
हाँ कह दिया. आज के तारीख में भोजपुरी सिनेमा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा
रही है, जोकि भोजपुरी भाषा की बहुत बड़ी उपलब्धि है. और यही वजह है कि मैंने भोजपुरी
सनेमा के रुपहले परदे पर क़यामत ढाने हेतु कमर कस लिया है'.
वाकई यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गर्व की बात है,
जो भोजपुरी माटी के अलावा अन्य भाषा के लोग भी अपनी किस्मत अजमाने आ रहे हैं.
अब देखने वाली बात यह है कि रीतू सिंह के सितारे कितने बुलंद होंगे. फिलहाल उनके
उज्जवल भविष्य की हम कामना करते है.
News by:- Apna News
Monday, 9 July 2012
उत्तर प्रदेश से 'लक्ष्मण रेखा' पार करके बिहार में 'धूम' मचाते हुए 'कोठा' पहुँची "गुंजन पन्त"
नैनीताल की खूबसूरत बाला, मनमोहिनी काया की मल्लिका, भोजपुरी सिनेमा की स्टार नायिका 'गुंजन
पन्त' व्यस्त
नायिकाओं में की दौड़ में सबसे आगे हो गयी हैं. उनकी ऊँची छलांग की चर्चा सिने जगत
में चहुँओर हो रही है. जी हाँ, इस साल उनके अभिनय से सजी कई फिल्में प्रदर्शित होने
वाली हैं, वहीँ कई फिल्मों की लगातार शूटिंग में भी व्यस्त हैं.
उत्तर प्रदेश की पावन तीर्थस्थली 'काशी' (बनारस) में मनोज गिरी निर्देशित फिल्म- 'लक्ष्मण रेखा' की शूटिंग करने के बाद ही बिहार में 'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म 'धूम मचईला राजा जी' का धूमधाम से प्रदर्शन हुआ. सिनेप्रेमियों को फिल्म तो पसंद तो आई ही साथ ही साथ उनके अभिनय एवं सुन्दरता की भी खूब सराहना हुई और सब वह 'बाबा का दलान इंटरटेनमेंट' बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म-"कोठा" की शूटिंग मुंबई के 'स्वप्न नगरी' सुर्वेफ़ार्म, पनवेल में कर रही हैं. जिसके निर्देशक 'मनोज श्रीपति झा' हैं.
इस फिल्म में 'गुंजन पन्त' पहली बार 'न्यूज रिपोर्टर' की भूमिका में एक नए लुक में नज़र आएँगी. खबर हरदम पर मीडियाकर्मी किन-किन हालातों से गुजरकर पब्लिक तक पहुँचाते हैं, यह कड़वा सच भी वह प्रस्तुत करेंगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि- "मैंने इस किरदार को जीवन्त बनाने हेतु 15 दिन तक फाईट व सारे स्टंट सीखा है, क्योंकि मुझे इस भूमिका में मोटर साईकल चलाना, जुर्म-अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना तथा कोठे पर रह रही महिलाओं पर हो रहे जुल्मों-सितम से उन्हें बचाना भी है. इस फिल्म में मेरे कई शेड्स हैं, जो मेरे लिए एक चैलेन्ज है मगर मैं जरा भी नर्वस नहीं हूँ क्योंकि सारी तैयारी मैंने पहले से कर लिया है". वाकई 'गुंजन पन्त' के इरादे बुलंद हैं.
फिल्म 'कोठा' की कहानी में यह दर्शाया गया है कि 'पुरुष समाज में जिन महिलाओं को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझा जाता हैं, उनकी त्रासदी को उजागर किया गया है'. मुख्य भूमिकाओं में गुंजन पन्त के अलावा रिंकू घोष, मोनिका बत्रा, आनद मोहन, जय सिंह नीलिमा सिंह तथा संजय पाण्डेय और नवोदित पवन कुमार झा हैं
उत्तर प्रदेश की पावन तीर्थस्थली 'काशी' (बनारस) में मनोज गिरी निर्देशित फिल्म- 'लक्ष्मण रेखा' की शूटिंग करने के बाद ही बिहार में 'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म 'धूम मचईला राजा जी' का धूमधाम से प्रदर्शन हुआ. सिनेप्रेमियों को फिल्म तो पसंद तो आई ही साथ ही साथ उनके अभिनय एवं सुन्दरता की भी खूब सराहना हुई और सब वह 'बाबा का दलान इंटरटेनमेंट' बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म-"कोठा" की शूटिंग मुंबई के 'स्वप्न नगरी' सुर्वेफ़ार्म, पनवेल में कर रही हैं. जिसके निर्देशक 'मनोज श्रीपति झा' हैं.
इस फिल्म में 'गुंजन पन्त' पहली बार 'न्यूज रिपोर्टर' की भूमिका में एक नए लुक में नज़र आएँगी. खबर हरदम पर मीडियाकर्मी किन-किन हालातों से गुजरकर पब्लिक तक पहुँचाते हैं, यह कड़वा सच भी वह प्रस्तुत करेंगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि- "मैंने इस किरदार को जीवन्त बनाने हेतु 15 दिन तक फाईट व सारे स्टंट सीखा है, क्योंकि मुझे इस भूमिका में मोटर साईकल चलाना, जुर्म-अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना तथा कोठे पर रह रही महिलाओं पर हो रहे जुल्मों-सितम से उन्हें बचाना भी है. इस फिल्म में मेरे कई शेड्स हैं, जो मेरे लिए एक चैलेन्ज है मगर मैं जरा भी नर्वस नहीं हूँ क्योंकि सारी तैयारी मैंने पहले से कर लिया है". वाकई 'गुंजन पन्त' के इरादे बुलंद हैं.
फिल्म 'कोठा' की कहानी में यह दर्शाया गया है कि 'पुरुष समाज में जिन महिलाओं को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझा जाता हैं, उनकी त्रासदी को उजागर किया गया है'. मुख्य भूमिकाओं में गुंजन पन्त के अलावा रिंकू घोष, मोनिका बत्रा, आनद मोहन, जय सिंह नीलिमा सिंह तथा संजय पाण्डेय और नवोदित पवन कुमार झा हैं
Thursday, 5 July 2012
मनोज पाण्डेय' (लेखक) - मेरे लिए मेरा काम ही महत्त्वपूर्ण है, पैसा नह
फिल्म के निर्माण में निर्माता, निर्देशक, नायक, नायिका और खलनायक तथा टेक्नीशियन
सहित पूरी टीम के अलावा सबसे अहम भूमिका लेखक की होती है. क्योंकि फिल्म की कथा
पटकथा के आधार पर ही सिनेमा का निर्माण किया जाता है, और इन सारी ज़िम्मेदारी का
निर्वहन रचनाकार व संवाद लेखक 'मनोज
पाण्डेय' बाखूबी
निभा रहे हैं. जी हाँ, कई हिंदी फिल्मों के सफल लेखक 'मनोज पाण्डेय' अब भोजपुरी
सिनेमा में बतौर 'कथा-पटकथा' व 'संवाद' लेखक के रूप में सक्रियहो गये हैं. उनका
कहना है कि मेरे लिए काम ही महत्वपूर्ण है, रुपया-पैसा नहीं. धन तो जीविका का साधन
है, मगर काम से पहचान बनती है.
उन्होंने भोजपुरी में सदाबहार सुपर स्टार 'रवि किशन' अभिनीत पहिली फिल्म- 'धमाल कईला राजा' लिखी हैं. उसके बाद 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित 'हैदर काज़मी' अभिनीत बहुचर्चित फिल्म- 'कालिया' के संवाद को उन्होंने लिखा है, जो शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है. अब तक मनोज पाण्डेय ने 'विराज भट्ट' व 'अंजना सिंह' अभिनीत फिल्म-'मर्द टाँगे वाला', रोहित सिंह व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म- 'लाल दुपट्टा वाली', अंजनी चतुर्वेदी व कोमल ढिल्लो अभिनीत फिल्म- 'बेनाम बादशाह', हैदर काज़मी व रितिका अभिनीत फिल्म- 'दीवानगी' तथा निर्माता-निर्देशक किरन कान्त की फिल्म- 'घमासान' इत्यादि फिल्मों का लेखन कार्य कर चुके हैं.
इसके अलावा हिंदी फिल्म- खोटे सिक्के, दुल्हिन, डेंजरस फ्लावर, तेरी मेरी लव स्टोरी, जाना तूने जाना नहीं इत्यादि फिल्मों के भी कथा-पटकथा एवं संवाद लिख चुके हैं
उन्होंने भोजपुरी में सदाबहार सुपर स्टार 'रवि किशन' अभिनीत पहिली फिल्म- 'धमाल कईला राजा' लिखी हैं. उसके बाद 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित 'हैदर काज़मी' अभिनीत बहुचर्चित फिल्म- 'कालिया' के संवाद को उन्होंने लिखा है, जो शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है. अब तक मनोज पाण्डेय ने 'विराज भट्ट' व 'अंजना सिंह' अभिनीत फिल्म-'मर्द टाँगे वाला', रोहित सिंह व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म- 'लाल दुपट्टा वाली', अंजनी चतुर्वेदी व कोमल ढिल्लो अभिनीत फिल्म- 'बेनाम बादशाह', हैदर काज़मी व रितिका अभिनीत फिल्म- 'दीवानगी' तथा निर्माता-निर्देशक किरन कान्त की फिल्म- 'घमासान' इत्यादि फिल्मों का लेखन कार्य कर चुके हैं.
इसके अलावा हिंदी फिल्म- खोटे सिक्के, दुल्हिन, डेंजरस फ्लावर, तेरी मेरी लव स्टोरी, जाना तूने जाना नहीं इत्यादि फिल्मों के भी कथा-पटकथा एवं संवाद लिख चुके हैं
ममता राउत' टी.वी. शो तथा पार्श्व गायन में व्यस्त '
भोजपुरी भाषा सबसे बड़ा रियलिटी शो 'सुर-संग्राम' की
उपविजेता एवं चर्चित पार्श्व गायिका 'ममता
राउत' नित नई कामयाबी की ओर बढती जा रही हैं. जी हाँ, फिल्म- 'पियवा
बड़ा सतावेला' का सुपर हिट गीत 'झाड़ू
पोछा करब नाही...' से पार्श्व गायन
की उन्होंने शुरुआत किया था. यह गीत भोजपुरी की स्टार हिरोईन 'रानी चटर्जी' पर
फिल्माया गया, जिससे 'ममता राउत' को काफी लोकप्रियता मिली. मार्च महीने में
उनको दो अवार्ड 'पूर्वांचल संगीत
सम्मान' (छठा विश्व भोजपुरी
सम्मलेन) दिल्ली में तथा "बिहार
सम्मान" ('बिहार दिवस' पर) मुंबई के शंमुखानंद हाल में 'शत्रुघ्न सिन्हा' के
हाथों प्रदान किया गया.
दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे टी.वी. शो 'भारत की शान' जिसके एंकर 'मनोज तिवारी' हैं, में गायन प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अब तक लगातार तीन हप्तों तक'बेस्ट परफार्मर ऑफ़ डे' रही हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. इस शो के जज 'इस्माईल' दरबार तथा 'उषा उत्थप' है. उनकी मधुर आवाज़ के कायल दर्शक के अलावा जज भी हो गये हैं.
अबतक लगभग 30 फिल्मों में पार्श्वगायन कर चुकी 'ममता
राउत' ने अभी हाल में ही महेश्वर
फिल्म्स इंटरनेशल के बैनर के तने बनने जा रही फिल्म-'ग़ईला पिया परदेश' का
टाईटल गीत को अपनी आवाज़ दी हैं.जिसके निर्माता- नवीन झा एवं मनोज महेश्वर हैं.
संगीतकार- बसंत पंडित, गीतकार- नवीन झा तथा रिकार्डिस्ट- गोपाल चतुर्वेदी हैं. इसके
अलावा उन्होंने m4u स्टूडियो में 'दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'' अभिनीत फिल्म- "इज्ज़त" का
गीत गाया है जिसके बोल हैं-'बोला खईबा कि करबा जियान ए राजा'. जिसे संगीत से सजाया
है 'राजेश रजनीश' ने एवं 'प्यारे लाल यादव' ने गीत लिखा है.दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे टी.वी. शो 'भारत की शान' जिसके एंकर 'मनोज तिवारी' हैं, में गायन प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अब तक लगातार तीन हप्तों तक'बेस्ट परफार्मर ऑफ़ डे' रही हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. इस शो के जज 'इस्माईल' दरबार तथा 'उषा उत्थप' है. उनकी मधुर आवाज़ के कायल दर्शक के अलावा जज भी हो गये हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)