आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है ये हिन्दी फिल्म ए डेस्टिनेशन ऑफ लव. जी हाँ, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन हाल ही में जे एंड जे मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में पूर्ण किया गया है. जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमराना शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत, देव चैहान के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी सिंह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.
Friday, 28 August 2015
Thursday, 27 August 2015
नवराज हंस और दिल संधू का नया भंगड़ा गीत की शूटिंग शीघ्र
मैग्निफिके इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा गायक नवराज हंस और रैपर दिल संधू की मधुर आवाज में नया भांगड़ा गीत रिकॉर्ड किया गया है. इस नये भंगड़ा गीत के फिल्मांकन के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. निर्देशक विशाल दत्त इसका निर्देशन करेंगे. गीत संगीत बहुत ही उम्दा बन गया है, जिसे संगीतप्रेमी खूब पसंद करेंगे. गायक नवराज हंस के अपने अंदाज गाये हुए हर एक गीत में मधुरता और रैपर दिल संधू के रैप का अलग ही आकर्षण संगीतप्रेमियों को खूब लुभायेगा. इस नये भंगड़ा गीत की पूरी टीम में गजब का उत्साह भरा हुआ है, उम्मीद है सभी को खूब पसंद आयेगा.
Tuesday, 25 August 2015
हिन्दी फिल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) के निर्माण की किया घोषणा श्रेया सिने विजन ने
हालिया रिलीज फ़िल्म रक्तभूमि की अपार सफलता के बाद श्रेया सिने विजन के बैनर तले आशीष महेश्वरी आगामी हिंदी फ़िल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म में संभवतः कोकणा सेन, ओम पुरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, अनारा गुप्ता, अनुपम श्याम, एहशान खान, पार्थ (भूतनाथ 2 बॉय), आदित्य मोहन आदि मुख्य भूमिका में होंगे। इन सभी स्टार से कास्टिंग डायरेक्टर एडविन मैसी की बात चल रही है, अगले महीने तक सभी स्टार को अनुबंधित कर लिया जायेगा। इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जायेगी। आशीष माहेश्वरी प्रस्तुत इस फ़िल्म की निर्मात्री पूनम दमानी एवं श्रुति माहेश्वरी हैं। सह निर्माता विनय गुप्ता एवं सह निर्मात्री अनीता सिंह हैं। फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता नीलेश राठी हैं। कथा मनोज पाण्डेय ने लिखा है। फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन दोनों फ़िल्म मेकर आशीष माहेश्वरी और सहनिर्माता विनय गुप्ता ने सिर्फ इतना ही बताया है कि ये फ़िल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Wednesday, 19 August 2015
संगीता तिवारी का जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच धूमधाम से मनाया गया


Friday, 14 August 2015
"हैपनिंग इन मेट्रो सिटी" का फर्स्ट लुक एंड ट्रेलर लांच
इस फिल्म क निर्माता मुंदराज सिंह नागर, दुर्जन सिंह राठौर और योगराज मलिक हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, अमित सिंह , ज़ारा ख़ान, समीर चौधरी, पूजा सिंह, पायल, आशा सिंह, और शुशील बाबा इत्यादि हैं। जे. एम. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के डारेक्टर हैं दीपक त्रिपाठी, संगीतकार एम. एस. नागर, डी. ओ. पी. रोहित मान और लेखक मुंदराज सिंह नागर हैं। गीतकार है सागर कुमार,विकास झा , और रीता कुमारी,डांस डारेक्टर महेश आचार्य और एडिटर अनिल गुप्ता शंकर पाण्डेय।
सुहानी के निर्माण की शुरुआत
Monday, 10 August 2015
लखनवीं इश्क में रियाना शुक्ला


Sunday, 9 August 2015
पलक तिवारी का जलवा जानम में

भोजपुरी सिनेमा की नई सनसनी अर्चना प्रजापति
भोजपुरी सिनेजगत में एक नई सिनेतारिका सनसनी अर्चना प्रजापति का पदार्पण हो गया है. ग्लैमरस लुक में आकर्षक लगने वाली चंचल चुलबुली अर्चना मिलनसार व्यक्तित्व की मल्लिका हैं. कई हिन्दी वीडियो अल्बम और माडलिंग में अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी अर्चना अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस लुक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाली हैं. अभी हाल ही में इन्होंने बुलु आईज फिल्म फैक्ट्री व साहिल सन्नी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बेवफा सनम में बतौर मुख्य नायिका अनुबंधन किया है. जिसका मुहूर्त मुंबई के लक्ष्मी प्लाजा में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म के निर्माता हैं शादाब सिद्दीकी हैं तथा निर्देशक साहिल सन्नी हैं. फिल्म के लेखक शमशाद आलम हैं, सह निर्देशक चन्दन कुमार राय तथा कार्यकारी निर्माता धनीक लाल यादव हैं. गीतकार फणीन्द्र राव के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार दीपक कुमार ने. छायांकन विनोद शर्मा, नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ श्री, संकलन नागेंद्र यादव का है. इस फिल्म में अर्चना प्रजापति के साथ मुख्य भूमिका में श्याम राय, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, अमित कुमार, चन्दन कश्यप, साहिल सन्नी, जावेद रहमान आदि हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)