Friday, 28 August 2015

लव ट्रैंगल पर बनी "ए डिस्टिनेशन ऑफ लव"

आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है ये हिन्दी फिल्म ए डेस्टिनेशन ऑफ लव. जी हाँ, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन हाल ही में जे एंड जे मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में पूर्ण किया गया है. जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता  जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमराना शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत, देव चैहान के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी सिंह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.

Thursday, 27 August 2015

नवराज हंस और दिल संधू का नया भंगड़ा गीत की शूटिंग शीघ्र

मैग्निफिके इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा गायक नवराज हंस और रैपर दिल संधू की मधुर आवाज में नया भांगड़ा गीत रिकॉर्ड किया गया है. इस नये भंगड़ा गीत के फिल्मांकन के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. निर्देशक विशाल दत्त इसका निर्देशन करेंगे. गीत संगीत बहुत ही उम्दा बन गया है, जिसे संगीतप्रेमी खूब पसंद करेंगे. गायक नवराज हंस के अपने अंदाज गाये हुए हर एक गीत में मधुरता और रैपर दिल संधू के रैप का अलग ही आकर्षण संगीतप्रेमियों को खूब लुभायेगा. इस नये भंगड़ा गीत की पूरी टीम में गजब का उत्साह भरा हुआ है, उम्मीद है सभी को खूब पसंद आयेगा.

Tuesday, 25 August 2015

हिन्दी फिल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) के निर्माण की किया घोषणा श्रेया सिने विजन ने

हालिया रिलीज फ़िल्म रक्तभूमि की अपार सफलता के बाद श्रेया सिने विजन के बैनर तले आशीष महेश्वरी आगामी हिंदी फ़िल्म 24 आवर्स ( क्राईम क्लीन इन द सिटी) का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म में संभवतः कोकणा सेन, ओम पुरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, अनारा गुप्ता, अनुपम श्याम, एहशान खान, पार्थ (भूतनाथ 2 बॉय), आदित्य मोहन आदि मुख्य भूमिका में  होंगे। इन सभी स्टार से कास्टिंग डायरेक्टर एडविन मैसी की बात चल रही है, अगले महीने तक सभी स्टार को अनुबंधित कर लिया जायेगा। इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जायेगी। आशीष माहेश्वरी प्रस्तुत इस फ़िल्म की निर्मात्री पूनम दमानी एवं श्रुति माहेश्वरी हैं। सह निर्माता विनय गुप्ता एवं सह निर्मात्री अनीता सिंह हैं। फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता नीलेश राठी हैं। कथा मनोज पाण्डेय ने लिखा है। फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन दोनों फ़िल्म मेकर आशीष माहेश्वरी और सहनिर्माता विनय गुप्ता ने सिर्फ इतना ही बताया है कि ये फ़िल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Wednesday, 19 August 2015

संगीता तिवारी का जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच धूमधाम से मनाया गया

फिल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी का जन्मदिन मुंबई के एक क्लब में धूमधाम से मनाया गया. भोजपुरी सिनेमा की एक मात्र ऐसी सिनेतारिका हैं जो हर वर्ष अपना जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. फिल्मी सितारे संगीता तिवारी का जन्मदिन खुशी से नाचते झूमते हुए मनाते हैं. इनके जन्मदिन समारोह में बॉलीवुड और पालीवुड सिनेजगत के बहुत से नामचीन सितारे मौजूद होकर बर्थडे केक काटकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना दिये, साथ ही संगीत की धुन पर हर्षित होकर हर कोई थिरक रहे थे. हर वर्ष की भांति इस बार भी इनका जन्मदिन एक यादगार पल रहा है. इनके जन्मदिन पर रुक्मणी तिवारी, दीपक तिवारी पूरे परिवार सहित फिल्म जगत से विनय आनंद, महेश नेरुल्ला, हनी सिंह, राजू भाई, अमित, अभय सिन्हा, विनोद गुप्ता, मुकेश देव, राजकुमार आर पाण्डेय, राजू सुब्रमनियन, अजीज, डीजे डोना शेजवुड, अवध शर्मा, शंकर रोहरा, पप्पू खन्ना, अवधेश मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, राखी सावंत, गुंजन पन्त, अरुणिमा, अनारा गुप्ता, लवी रोहतगी, मेघना पटेल, मिशा, शिवांगी शर्मा आदि बहुत जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं. सभी ने तहेदिल संगीता तिवारी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ दीं.



Friday, 14 August 2015

"हैपनिंग इन मेट्रो सिटी" का फर्स्ट लुक एंड ट्रेलर लांच


यह अपने अंदाज़ की एक अलग फिल्म है, जो इंसानी रिश्तो, जज़्बातों और आज की ज़िन्दगी का आईना है।  दिल को छू लेने वाली कहानी बेहतरीन संगीत। ..हैपनिंग इन मेट्रो सिटी फिल्म की जान है। यह फिल्म आज के युवाओ की ज़िन्दगी की जीती जागती तस्वीर है।  यह एक ऐसे नौजवान की कहानी है,जो प्यार की दीवानगी में पढ़ाई छोड़ देता है ,और प्यार को शादी रिश्ते में बदल देता है।  परिवार के खिलाफत से वो गांव घर छोड़कर मुंबई आ जाता है।  अब उसको और उसकी पत्नी को पता चलता है की मेट्रो सिटी की ज़िन्दगी कैसी होती है ,उसकी मुलाकात एक ४० साल की औरत से होती है, यह मुलाकात उसकी पूरी ज़िन्दगी को बदल देती है। वो उस औरत के प्यार में अपनी पत्नी से दूर -दूर रहने लगता है। यही दूसरी पत्नी को भी किसी ओर के करीब ले जाती है वो भी पति के राह पर चलने लगती है, पर अचानक उस औरत का विवेक जाग जाता है, वो आत्महत्या कर लेती है और अब पति पत्नी को भी एहसास होता है कि जो राह उन्होंने चुनी।  वो उनकी संस्कृति और संस्कार की राह नही।  दोनों वापस उसी जीवन में आ जाते है, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।
 इस फिल्म क निर्माता मुंदराज सिंह नागर, दुर्जन सिंह राठौर और योगराज मलिक हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, अमित सिंह , ज़ारा ख़ान, समीर चौधरी, पूजा सिंह, पायल, आशा सिंह, और शुशील बाबा इत्यादि हैं।  जे. एम. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के डारेक्टर हैं दीपक त्रिपाठी, संगीतकार एम. एस. नागर, डी. ओ. पी. रोहित मान और लेखक मुंदराज सिंह नागर हैं।  गीतकार है सागर कुमार,विकास झा , और रीता कुमारी,डांस डारेक्टर महेश आचार्य और एडिटर अनिल गुप्ता शंकर पाण्डेय।  

सुहानी के निर्माण की शुरुआत

काजल इंटरटेनमेंट प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म सुहानी के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है. शीघ्र ही इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न खुबसूरत स्थलों पर की जायेगी. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं फिल्म निर्माता अनिरुद्ध विश्वकर्मा और फिल्म का निर्देशन कन्हैया एस.वी. कर रहे हैं. कथावस्तु मनोज सिंह ने तैयार किया है. संगीतकार तुषार अर्जुन और सिनेमेटोग्राफर राकेश सिंह हैं. केन्द्रीय भूमिका तान्या ताम्बे निभा रही हैं. इस फिल्म में इनका किरदार नारी समाज की दबी कुचली, शोषित की जा रही महिलाओं की दर्दनाक व्यथा को उजागर कर रही हैं. यह दर्शकों के मनोरंजन के साथ साथ समाज को गहरा सन्देश भी देगी और अबला नारी की मनोदशा व पीड़ा को समझाने के लिए लोगों को मजबूर भी करेगी. 

Monday, 10 August 2015

लखनवीं इश्क में रियाना शुक्ला


माडलिंग की दुनियाँ में अपनी ग्लैमरस लुक से जलवा बिखेर रही रियाना शुक्ला अब सिनेमा के रुपहले परदे पर भी कुशल अभिनय व मोहक नृत्य से सिनेप्रेमियों का मन मोहने हिन्दी फिल्म लखनवीं इश्क मे आ रही हैं. इस फिल्म में इनका किरदार सिनेप्रेमियों के दिल में एक यादगार बना रहेगा, जिसे दर्शक लम्बे समय तक नहीं भूल पायेंगे. उड़ीसा की मूल की रियाना के लिए बचपन से ही ग्लैमर जगत आकर्षिण रहा है. स्कूल और कॉलेज में होने वाले फंक्शन में अपनी अभिनय और नृत्य से ये सभी को मोहित कर लेती रही हैं. कट्टक के रेन्वेंषा यूनिवर्सिटी की मेधावी छात्रा रही रियाना ने कॉलेज के समय में मिस फ्रेसर रेन्वेंषा कॉलेज रह चुकी हैं. इन्होने अब तक उड़िया भाषा के ४० म्यूजिक वीडियो, उड़िया टीवी चैनल के लिए धारावाहिक, कुछ कमर्शियल विज्ञापन, प्रिन्ट शूट, मैगज़ीन के लिए फोटो शूट आदि में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. शीघ्र ही सिनेप्रेमियों का मनोरंजन के लिए लखनवी इश्क  के अलावा हिन्दी फिल्म  मिस्टर एमबीए में भी दमदार भूमिका में नज़र आने वाली हैं. विगत तीन साल से मुंबई में रह रही रियाना शुक्ला ने अभी हाल में विराटी रोड, कोलकाता के विज़न एक्सपर्ट शो रूम के लिए सन ग्लासेस का विज्ञापन किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Sunday, 9 August 2015

पलक तिवारी का जलवा जानम में

सिनेमा के रुपहले परदे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी सिनेतारिका पलक तिवारी अब जल्द ही भोजपुरी फ़िल्म जानम में नज़र आने वाली हैंइस फिल्म में पलक तिवारी की भूमिका लम्बे समय तक यादगार रहने वाली है. आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और वर्ल्ड वाईड रिकार्डस की प्रस्तुति तथा ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर में बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद और अनुज कुमार की मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म जानम में पलक तिवारी के साथ खेसारी लाल यादव, विराज भट्टरानी चटर्जी, पूनम दूबे,  मंतोष कुमारअनूप अरोड़ासी पी भट्टअकबाल राजभरमहेश आर्चायाउल्हास कोरबामाया यादवराहुल तिवारीसोम भूषणराजेश तोमरदेव सिंहसोनू झावैभव रायरजनीश पाठक और आयटम क्वीन सीमा सिंह की मुख्य भूमिका है. फिल्म जानम की कहानी संवाद तथा पटकथा लिखा है अरविन्द तिवारी ने जबकि गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादवआजाद सिंह और खुद अरविन्द तिवारी ने. मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा लाल यादव. सहयोगी निर्माता महेश उपाध्याय तथा कोरियोग्राफर कानू मुखर्जीराम देवनअंथोनी और संजय कोरबे हैं. यह फिल्म रक्षाबंधन पर पूरे बिहार में हंगामा मचाने आ रही है.

भोजपुरी सिनेमा की नई सनसनी अर्चना प्रजापति

भोजपुरी सिनेजगत में एक नई सिनेतारिका सनसनी अर्चना प्रजापति का पदार्पण हो गया है. ग्लैमरस लुक में आकर्षक लगने वाली चंचल चुलबुली अर्चना मिलनसार व्यक्तित्व की मल्लिका हैं. कई हिन्दी वीडियो अल्बम और माडलिंग में अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी अर्चना अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस लुक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाली हैं. अभी हाल ही में इन्होंने बुलु आईज फिल्म फैक्ट्री व साहिल सन्नी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही  भोजपुरी फिल्म बेवफा सनम में बतौर मुख्य नायिका अनुबंधन किया है. जिसका  मुहूर्त  मुंबई के लक्ष्मी प्लाजा में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म के निर्माता हैं शादाब सिद्दीकी हैं तथा निर्देशक साहिल सन्नी हैं. फिल्म के लेखक शमशाद आलम हैं, सह निर्देशक चन्दन कुमार राय तथा  कार्यकारी निर्माता धनीक लाल यादव हैं. गीतकार  फणीन्द्र राव के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार दीपक कुमार ने. छायांकन विनोद शर्मा, नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ श्री, संकलन नागेंद्र यादव का है. इस फिल्म में अर्चना प्रजापति के साथ मुख्य भूमिका में श्याम राय, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, अमित कुमार, चन्दन कश्यप, साहिल सन्नी, जावेद रहमान आदि हैं.