Tuesday, 30 October 2012

रवि किशन सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी दबंग में शामिल 

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन  सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी दबंग की और से खेलेंगे। मंगलवार को मॉरिशस से लौटते ही उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए . इस साल से फ़िल्मी कलाकारों के क्रिकेट लीग सीसीएल में भोजपुरी सेलिब्रेटियों की भी टीम शामिल की गयी है . भोजपुरी दबंग नाम की इस टीम के कप्तान मनोज तिवारी और उप कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं। भोजपुरी फिल्म जगत के लगभग सभी कलाकार भोजपुरी दबंग के हिस्सा थे लेकिन व्यस्तता की वजह से रवि किशन औपचारिक रूप से इस टीम के हिस्सा नहीं बन पा रहे थे। मंगलवार की रात मॉरिशस से मुंबई आते ही उन्होंने हवाई अड्डे पर ही अनुबंध पर हस्ताक्षर किया और अपनी फिल्म धुरंधर की शूटिंग के लिए सिलवासा रवाना हो गए। रवि किशन के अनुसार , खेल एकता लाती है , ये अच्छी बात है की आज भोजपुरी के सारे लोग एकजुट हो गए हैं। उन्होंने कहा की वो समय निकल कर प्रेक्टिस भी करेंगे और क्रिकेट मैच भी खेलेंगे। 

Thursday, 25 October 2012

खेसारी लाल यादव और नेहा श्री की  प्यार कवनो खेल ना ह

भोजपुरी के कई सुपर हिट एल्बम देने वाले निर्माता और निदर्शक राकेश कुमार के कंपनी राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह की शूटिंग जोर शोर से बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज में चल रही है, इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और लोड़ो मधेसिया और नेहा श्री पहली बार एक साथ नज़र आयेगे ! फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह पूरी तरह रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है. फिल्म के निर्दशक राकेश कुमार मुताबिकक उनकी फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह भोजपुरी सिनेमा को नयी गति देगी. फिल्म में कुल ९ गाने है, जिसे सुरों से सजाया है खेसारी लाल यादव, विनोद राठोर, इंदु सोनाली, खुशबू जैन और अलोक कुमार ने ! फिल्म के गाने लिखे है महेश परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती ने ! जबकि संगीत दिया है एम. एम बदर ने, निर्माता निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप धर्मवीर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जिया खान, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है, फिल्म को लेकर निर्दशक राकेश कुमार और खेसारी लाल यादव तथा नेहा लोड़ो मधेसिया भी पूरी तरह उत्साह में है

सुप्रेरणा सिंह ने इलाहबाद में दशहरा पर्व मनाया  

मोहक मधुर मुस्कान की मल्लिका एवं चर्चित अभिनेत्री *सुप्रेरणा सिंह* ने बहुत दिनों के बाद अपने गाँव इलाहबाद में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया.  जी हाँ, लगातार चल रही फिल्मों की शूटिंग में व्यस्तता के कारण वह चाहकर  भी नही जा पाती थीं। मगर इस बार उन्होंने सारे  काम को दरकिनार करते हुए जा पहुंची अपनी जन्म-भूमि इलाहबाद और खूब जमकर दशहरे का आनंद  उठाया। 
 गौरतलब है कि दशहरे के पावन अवसर मुंबई में निर्माता -निर्देशक रमाकांत प्रसाद की प्रदर्शित फिल्म- हिम्मतवाला में सुप्रेरणा सिंह के अभिनय एवं नृत्य की खूब तारीफ हो रही है। लगातार चार फिल्मों में *सुप्रेरणा सिंह* तथा विराज  भट्ट की रोमांटिक जोड़ी को दर्शको ने हिट करार देते हुए बहुत पसंद कर रहे हैं। *सुप्रेरणा सिंह* की शीघ्र ही प्रदर्शित  होने वाली फिल्में- लड़ब मरते दम तक, राम रहीम के नाता, देस-परदेश इत्यादि हैं।

अल्पायु में ही दुनिया से विदा हो गये लोकगायक- राकेश पाठक मधुर l

पूर्वांचल गौरव भोजपुरी लोकगीत व देवीगीत गायन के स्तम्भ तथा जौनपुर के पावन माटी  का लाल गायक व अभिनेता राकेश पाठक *पाठक* को  मंगलवार (23/10/2012) को दोपहर 12 बजे, बाबा  विश्वनाथ की पवित्र नगरी वाराणसी (बनारस) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लगभग 40 साल के थे, एक सप्ताह से पीलिया एवं मलेरिया बुखार से पीड़ित अस्पताल में उनका इलाज हो रह था।  इस शोक सन्देश से समूचे भोजपुरिया समाज में शोक की लहर फ़ैल गयी है। 
 दिवंगत श्री पाठक के गायन की कीर्ति  न सिर्फ पूरे भोजपुरिया समाज में फैली हुयी है, बल्कि मारीशस तथा सूरीनाम में भी उनके गायन प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। अब तक वे सैकड़ों  विडियो अल्बम के गायक व अभिनेता रह चुके हैं। टी0 सीरीज, चंदा एवं अन्य म्यूजिक कम्पनी के लिए वह गा चुके हैं। *चुनरिया ओढ़ के* उत्तर प्रदेश तथा बिहार में अभी अभी भी धूम मचा रहा है। 
 माता सरस्वती जी का बेटा, पूर्वांचल का गौरव सम्मान  बढ़ाने वाले लोक गायक / अभिनेता  *राकेश पाठक**मधुर**  सभी भोजपुरिया समाज के दिल में हमेशा-हमेशा निवास करेगे। उनके प्रमुख शुभ चिंतक -  विनय वर्मा, चन्दन सेठ, रामचन्द्र  यादव सहित बहुत से लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

चुन्नू बाबू सिंगापुरी’’ के ट्रायल शो में दिग्गजों का जमवाड़ा

प्रदर्शन से पूर्व ही चर्चा के केन्द्र में आई भोजपुरी फिल्म ‘‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’’ के ट्रायल शो में विशेष रूप से ‘‘बिहार भोजपुरी आकादमी’’ के अध्यक्ष डा. रविकान्त दूबे  राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र बिहारी खबर के उप-संपादक अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे। डा. आर. के दूबे ने भोजुपरी फिल्म का ट्रायल शो देखने के बाद कहा कि लक्ष्य से भटक चुकी भोजुपरी फिल्मों के इस दौर में यह फिल्म इतिहास रचने में कामयाब होगी। इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री कराने के लिए वे अपने स्तर से बिहार सरकार से बात करेंगे। इस अवसर पर पत्रकार अनुप नारायण सिंह ने कहा कि आगामी 9 नवम्बर को छपरा में ‘सारण गौरव सम्मान’ का आयोजन किया गया है जिसमें भोजपुरिया माटी के लाल ‘चुन्नू सिंगापूरी’ को ‘सारण गौरव सम्मान‘ से सम्मानित किया जा रहा है। 
इस अवसर पर सिंगापुर के चाइनीज फिल्म निर्माता- के. एस. टैंग ने आये हुए सभी अतिथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। भोजपुरी को नई दिशा देने की बात कही।
'चुन्नू सिंगापूरी' ने भोजपुरी भाषा के मान-सम्मान से खिलवाड़ करने वाले फिल्मकारों को सचेत करते हुए कहा कि उनकी फिल्म मनोरंजन के साथ ही साथ भोजपुरी की अस्मिता में उठा एक प्रखर स्वर भी है। उन्होंने अपने फिल्म की युनिट के सभी सदस्यों को एक साफ-सुथरी एवं मनोरंजक फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी। यह ट्रायल शो कार्यकारी निर्माता 'चेतन बाबू' के देखरेख में किया गया।
पोलोनिया वत्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘‘चुन्नूबाबू सिंगापूरी’' के निर्माता 'के. एस. टैंग' हैं, कार्यकारी निर्माता 'चेतन बाबू' तथा निर्देशक मनोज श्रीपती झा हैं। कथा व संवाद  सुरेन्द्र मिश्रा, संगीत छोटे बाबा, गीत प्यारेलाल यादव ‘कवि’, राजेश मिश्रा, चुन्नू सिंगापुरी, प्रमोद पाण्डेय, उमेश ‘अनमोल’ तथा धर्मेन्द्र सिंह। छायांकन जगविंदर सिंह हुंदल, नृत्य अमित नायक, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला राजीव रसिक, संकलन विभूति भूषण।
मुख्य कलाकार हैं-चुन्नू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, राखी त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह, आनंद मोहन, जे. के. सिंह, सारिका संघमित्रा, विनोद मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी तथा संजीव झा एवं बालेश्वर सिंह। मेहमान भूमिका में दिव्या द्विवेदी, नेहा श्री सिंह, आलोक सिंह (सिंगर), एवं आईटम नृत्य सीमा सिंह।
इस  अवसर पर ‘‘बिहार भोजपुरी आकादमी’’ के अध्यक्ष डा. रविकान्त दूबे व राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र बिहारी खबर के उप-संपादक अनूप नारायण सिंह के अलावा अभिनेता- गोपाल राय, हैदर काज़मी, शुभम तिवारी, मनोज व्दिवेदी, गौरव झा, उत्तम मोहंती, संजय छपरी, अविनाश त्रिपाठी, जनार्दन सिंह, विवेक व्दिवेदी इत्यादि तथा  फिल्म निर्माता-शम्भू पाण्डेय, विनय शुक्ला, आर डी चौहान एवं फिल्म निर्देशक- राजकुमार आर पाण्डेय, हैरी फर्नाडिज, बालकृष्ण सिंह, रवि सिन्हा, रजनीश त्यागी, देव पांडे, अशोक त्रिपाठी अत्री आदि के अलावा मुख्य अतिथि सुशील खेन्तन, रेनू पाठक, प्रीति पाठक, प्रिया शर्मा, पायल सेठ, नेहा, उदभव पाण्डेय, सूरज, अजय कुमार, शिवशंकर पाल  इत्यादि ने ढेर सारी  बधाई दिया और फिल्म के सफल होने की मंगल कामना की।

बिहार के बाहुबली व दबंग कहे जाने वाले ददन सिंह पहलवान उर्फ़ ददन यादव अब अपनी लड़ाई को चलचित्रों में उतारेंगे 

बिहार के मानिंद नेता *ददन यादव पहलवान* जो ब0 स0 पा0 के बिहार प्रदेश प्रभारी हैं, इस वक्त मुंबई में नज़र आ रहे हैं। अब वह मुंबई में भी ब0 स0 पा0 पार्टी का नेतृत्व  करते हुए पार्टी को मज़बूत करेंगे ताकि  *सुश्री मायावती* की देखरेख में सरकार बने जिससे सबकी रक्षा हो सके। उनका कहना है कि मुंबई में मजलूम, दबे-कुचले और दलितों के शोषण को दूर करने हेतु सुश्री मायावती की पार्टी को मज़बूत करें। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के शासन में गुंडागर्दी समाप्त हो गयी थी, उसी तरह से पूरे देश से गुंडागर्दी समाप्त हो जाएगी। इसलिए महाराष्ट्र की  जनता के साथ ही साथ पूरे देश की जनता से अपील है कि बहन मायावती को देश की गद्दी पर बैठाये ताकि सभी गरीबों की रक्षा हो जाये और पूरे देश में अमन चैन फैल जाय। गौरतलब है कि *ददन यादव पहलवान* ने मुंबई में एक चलचित्र *जुर्म के खिलाफ वीर लोरिक*  बनाने की घोषणा किया है। फिल्म के बारे में जानकारी मांगने पर उन्होंने सिर्फ इतना  ही बताया कि निर्देशक व सिनेमैटोग्राफर - *एस0 कुमार*  इस फिल्म का निर्देशन करेंगे तथा अभी पेपर वर्क चल रहा है, शूटिंग शीघ्र ही शुरू कर  दी जाएगी।