Wednesday, 29 April 2015

बाप रे बाप की शूटिंग का शुभारम्भ

कल्पना सिने इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप की शूटिंग का शुभारम्भ कर दिया गया है. फ़िल्म  निर्मात्री आँचल सोनी की इस फिल्म में बहुत कुछ नयापन दिखने वाला है. लोग कहते है कि हम कुछ नया सिनेमा बना रहे हैं, मगर आँचल सोनी कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं. यही वजह है कि बिना कोई शोर शोराबा किये सिर्फ फिल्म के निर्माण में पूरा ध्यान लगाये हुई हैं. फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म देखकर बहुत खुश होंगे. मुख्य भूमिका में गौरव झा, पायल सेठ, सी पी भट्ट, राम मिश्रा, सोनू झा, उमेश सिंह, रीतू पाण्डेय, बॉबी, हिमांगी, सोनिया मिश्रा इत्यादि कलाकार अलग अलग अंदाज़ में दर्शकों का मन मोह लेंगे. 

Friday, 24 April 2015

अमरीश सिंह की हमसे बढ़कर कौन बिहार में शानदार सफलता के साथ पाँचवे सप्ताह में प्रवेश

राईजिंग स्टार अमरीश सिंह की भोजपुरी फिल्म हमसे बढ़कर कौन बिहार में  शानदार सफलता के साथ पाँचवे सप्ताह में प्रवेश कर गयी  है. इस सफलता से सिनेमा हाल के मालिक और फिल्म वितरक सहित फिल्म की पूरी टीम खुश हैं.  बिहार में  इनको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, इनके अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है. यह मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म - हमसे बढ़कर कौन २७ मार्च से बिहार मे रिलीज की गई है और इस सप्ताह में भी शानदार सफलता पूर्वक १७ सिनेमा हाल में बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्मित फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श है. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमरीश सिंह के साथ  रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, गुंजन पन्त, स्वीटी छाबड़ा, अपूर्वा बिट, अविनाश शाही,  मनोज टाईगर, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, धर्मेन्द्र सिंह, शब्बीर कुरैशी, रतनेश तिवारी, राजीव वशिष्ठ, सिकंदर खान, अवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह है.

पहले दिन का पहला शो के शानदार शुरुआत के साथ वीना, पटना से सीतामढ़ी तक प्रशासन की मची हुई है धूम

पहले दिन का पहला शो के शानदार शुरुआत के साथ बिहार, पटना का सुप्रसिद्ध सिनेमा हाल वीना, पटना से सीतामढ़ी तक कई सिनेमा घरों में  प्रशासन की धूम मची हुई है. जी हाँ,  २४ अप्रैल को  दिव्या इंटरप्राईजेज प्रस्तुत तथा इन एसोसिएशन विथ पी. जे. प्रोडक्शन एन्ड कुंवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित श्री रामजी तिवारी व प्रवीण कुमार सिंह कृत भोजपुरी फिल्म *प्रशासन* बिहार और झारखण्ड के  चुनिन्दा ५० से अधिक छवि गृह में प्रदर्शित की गयी  है.  भोजपुरी सिनेमा सिनेस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी अभिनेता  शुभम तिवारी  की रोमांटिक जोड़ी जहां सिनेप्रेमियों को बहुत ही लुभा रही है.  बहुत दिनों के बाद रानी चटर्जी चुलबुली, नटखट, भोली भाली  किरदार से अपने चाहने वालों का मन मोह रही  हैं. ईमानदार पुलिस इंश्पेक्टर शुभम तिवारी  का किरदार  दाँत खट्टे कर देने वाला खतरनाक ऐक्शन से दर्शकों को हैरतअंगेज कर दे रहा है.  खलनायक अवधेश मिश्रा और बालेश्वर सिंह के कुटिल चालबाज़ी एवं प्रशासन को कठपुतली बनाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने का अलग ही कारनामें हैं. मनोज टाईगर की भूमिका बहुत ही दमदार है, जो दर्शकों  को बहुत पसंद आ रहा है. कुख्यात नेता राम मिश्रा के शातिर दिमाग का खेल पूरी फिल्म में कहानी को नए नए मोड़ देते हुए दर्शकों को कुर्सी से बाँधे रख रहा है. सोनू झा  पुलिस कमिश्नर के रोल में कानून की रक्षक बने हुए हैं. नए कलेवर में देव सिंह का शतरंज और बबलू यादव का खेल उत्साह बनाए रखे हैं. 
इस फिल्म के निर्माता कलावती देवी फिल्म्स इंटरटेनमेंट तथा निर्देशक पराग पाटिल हैं. सह निर्माता जगदीश  जसवानी हैं.  फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी तथा एस के चैहान हैं. संगीतकार राजसेन हैं. छायांकन अकरम खान, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व मयंक अशोक, मारधाड़ जुडो रामू, कला निर्देशन अंजनी तिवारी, संकलन अजय चैहान ने किया है. मुख्य भूमिकाओं में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव आदि हैं. 

Thursday, 23 April 2015

वीना, पटना से सीतामढ़ी तक प्रशासन - प्रशासन - प्रशासन

बिहार, पटना का सुप्रसिद्ध सिनेमा हाल वीना  से सीतामढ़ी तक कई चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रशासन, प्रशासन और  प्रशासन की धूम मची हुई है. बिहार और झारखण्ड के हर किसी रह गुज़र के नज़र को प्रशासन ही दिखाई दे रहा है. जी हाँ, कल  २४ अप्रैल को  दिव्या इंटरप्राईजेज प्रस्तुत तथा इन एसोसिएशन विथ पी. जे. प्रोडक्शन एन्ड कुंवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित श्री रामजी तिवारी व प्रवीण कुमार सिंह कृत भोजपुरी फिल्म *प्रशासन* बिहार और झारखण्ड के  चुनिन्दा ५० से अधिक छवि गृह में प्रदर्शित की जा रही है. भोजपुरी सिनेमा सिनेस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी अभिनेता  शुभम तिवारी  की रोमांटिक जोड़ी जहां सिनेप्रेमियों को बहुत ही लुभाने वाली है.  बहुत दिनों के बाद रानी चटर्जी चुलबुली, नटखट, भोली भाली  किरदार से अपने चाहने वालों का मन मोहने वाली हैं. ईमानदार पुलिस इंश्पेक्टर शुभम तिवारी  का किरदार  दाँत खट्टे कर देने वाला खतरनाक ऐक्शन से दर्शकों को हैरतअंगेज कर देने वाला है.  खलनायक अवधेश मिश्रा और बालेश्वर सिंह के कुटिल चालबाज़ी एवं प्रशासन को कठपुतली बनाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने का अलग ही कारनामें हैं. मनोज टाईगर की भूमिका बहुत ही दमदार है, जो दर्शकों  को बहुत पसंद आने वाला है. कुख्यात नेता राम मिश्रा के शातिर दिमाग का खेल पूरी फिल्म में कहानी को नए नए मोड़ देते हुए दर्शकों को कुर्सी से बाँधे रखेगा. सोनू झा  पुलिस कमिश्नर के रोल में कानून की रक्षक बने हुए हैं. नए कलेवर में देव सिंह का शतरंज और बबलू यादव का खेल उत्साह बनाए रखने वाला है. 
इस फिल्म के निर्माता कलावती देवी फिल्म्स इंटरटेनमेंट तथा निर्देशक पराग पाटिल हैं. सह निर्माता जगदीश  जसवानी हैं.  फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी तथा एस के चैहान हैं. संगीतकार राजसेन हैं. छायांकन अकरम खान, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व मयंक अशोक, मारधाड़ जुडो रामू, कला निर्देशन अंजनी तिवारी, संकलन अजय चैहान ने किया है. मुख्य भूमिकाओं में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव आदि हैं. 

Wednesday, 22 April 2015

अमरीश सिंह की हमसे बढ़कर कौन बिहार में सफल प्रदर्शन के साथ साथ उत्तर प्रदेश में होगी प्रदर्शित

राईजिंग स्टार अमरीश सिंह की भोजपुरी फिल्म हमसे बढ़कर कौन बिहार में सफल प्रदर्शन के बाद २४ अप्रैल से  उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जोर शोर से प्रदर्शित की जा रही है. अभी भी बिहार में  इनको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, इनके अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है. यह मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म - हमसे बढ़कर कौन २७ मार्च से बिहार मे रिलीज की गई है. निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्मित फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श है. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमरीश सिंह के साथ  रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, गुंजन पन्त, स्वीटी छाबड़ा, अपूर्वा बिट, अविनाश शाही,  मनोज टाईगर, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, धर्मेन्द्र सिंह, शब्बीर कुरैशी, रतनेश तिवारी, राजीव वशिष्ठ, सिकंदर खान, अवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह है.

अविनाश शाही २४ अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कहेंगे हमसे बढ़कर कौन

हर किरदार को दमदार अभिनय से सजीव कर देने में माहिर सदाबहार सिनेस्टार अविनाश शाही  २४ अप्रैल से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सिनेप्रेमियों के बीच हमसे बढ़कर कौन का नारा बुलंद करने वाले हैं. हमेशा सिनेप्रेमियों के बीच अच्छी फिल्मों को लेकर आते हैं, जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है. २७ मार्च से बिहार मे प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म दृहमसे बढ़कर कौन अविनाश के  प्रशंसकों और चाहने वालों खूब  पसंद आ रही है. यह फिल्म आगामी २४ अप्रैल से उतार प्रदेश और दिल्ली के कई सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म के जुल्म का नाश करने हेतु जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. इनका साथ दे रही भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रानी चटर्जी. इनका रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रानी चटर्जी और अविनाश शाही का खरतनाक स्टंट भी सिनेप्रेमियों को हैरतअंगेज कर देने वाला है.
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक हैं  इकबाल बक्श. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में के अविनाश शाही साथ  रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, गुंजन पन्त, स्वीटी छाबड़ा, अपूर्वा बिट, अमरीश सिंह,  मनोज टाईगर, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, धर्मेन्द्र सिंह, शब्बीर कुरैशी,रतनेश तिवारी, राजीव वशिष्ठ, सिकंदर खान, अवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह हैं.

Sunday, 19 April 2015

नेहा श्री ने पूरी की तिरंगा पाकिस्तान में की शूटिंग

भोजपुरी की लाडली नेहा श्री चंचल स्वभाव से आसानी से अपने चाहने वालों के दिलों में घर कर लेती हैं. इनका मिलनसार व्यवहार, कुशल अभिनय सिनेप्रेमियों को दीवाना बना देता है. भोजपुरी फिल्म लाडला और सजना मंगिया सजाई द हमार की अपार सफलता के बाद अब शीघ्र ही लाडली नेहा श्री कई बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों का रुपहले परदे पर मनोरंजन करने वाली हैं.
इसी कड़ी में स्नेहदात्री प्राइवेट लिमिटेड एवं एन.एस.आय प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म तिरंगा पाकिस्तान में एक चुलबुली गाँव की भोली भली लड़की के किरदार में हैं. दो चोटी वाली नटखट लड़की सिनेप्रेमियों के मन को खूब भायेगी. इस फिल्म अपने हिस्से की शूटिंग नेहा श्री ने हाजीपुर, बिहार में कई खूबसूरत व रमणीय स्थलों पर पूरी कर ली हैं. नेहा श्री के साथ शांडिल ईशान की रोमांटिक जोड़ी है. इस फिल्म के निर्देशक अरविन्द रंजन दास हैं. देशभक्ति और देशप्रेम पर बन रही इस फिल्म में नेहा श्री और शांडिल ईशान के साथ जाने-माने मॉडल व एक्टर आर्यन वैदय, आनंद मोहन, मन्टू लाल आदि कलाकार हैं.

Saturday, 18 April 2015

अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म दिलदार सजना का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

 सोम इंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म दिलदार सजना का संगीतमय मुहूर्त मुंबई के गोरेगाँव स्थिति एम जी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में युवा दिलों की धड़कन और लोकप्रिय गायक व नायक अरविन्द अकेला कल्लू  की सुमधुर आवाज में रिकॉर्ड करके किया गया. निर्माता मुकेश जैन, ओम सिंह, संतोष पाण्डेय की इस फिल्म का निर्देशन राधेन्द्र यादव कर रहे हैं. लेखक अनिल विश्वकर्मा ने बहुत ही उम्दा कहानी लिखा है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, आर आर पंकज, आजाद सिंह, सुरेश साहनी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ने. कार्यकारी निर्माता गुलाब शेख है. छायांकन प्रमोद पाण्डेय, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिलीप यादव का है. युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे रोमांटिक जोड़ी में अपने चाहने वालों खूब मनोरंजन करने वाले हैं साथ ही इस दोनों फनकार के मधुर आवाज में कई कर्णप्रिय गीत भी सुनने को मिलेगा. मुख्य भूमिका में  अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, दीपक भाटिया, दिनेश राय, मेहनाज श्रॉफ, दीपू मिश्रा, द्वारिका पाण्डेय, पूनम वर्मा, रामचन्द्र शाह, कौशल शर्मा तथा गिरीश शर्मा है. 

गुंजन पन्त ने माता के गीत के साथ शुरू की नहले पे दहला की शूटिंग

चंचलमोहक मुस्कान की धनी भोजपुरी क्वीन गुंजन पन्त ने भोजपुरी फ़िल्म नहले पे दहला की शूटिंग माता रानी के भक्तिमय गीत के साथ शुरू कर दी हैं। लखनऊ स्थिति माता जी के भव्य मंदिर पर पहले दिन की शूटिंग माता रानी के भक्तिमय गीत का फिल्मांकन गुंजन पन्त पर करके शुरू की गई। फ़िल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे हैं तथा निर्देशन अरविन्द चौबे कर रहे हैं। इस फ़िल्म में गुंजन पन्त एक अलग किरदार में नज़र आने वाली हैं। इनका यह लुक सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। 
चंचल मन मोहिनी गुंजन पन्त का अभिनय और नृत्य का सिनेप्रेमियों पर जादू सा असर कर जाता है। सिनेमा के रुपहले परदे पर इनकी एक झलक मात्र से ही दर्शक बरबस ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं इनके  सहज अभिनय और मन मोहक नृत्य के दीवानों की लम्बी कतार  इन्हें और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। गुंजन पन्त अपने चाहने वालों को ध्यान रखकर हमेशा वही किरदार का चयन करती हैं जो इनके मन को अच्छा लगता है और इनके प्रशंसकों को बेहद पसंद हैं। जिस रूप में इनके सिनेप्रेमी देखना चाहते हैं उसी अवतार में रुपहले परदे पर ये अवतरित होती हैं। 
गौरतलब है कि अभी हाल ही में गुंजन पन्त की भोजपुरी फ़िल्म हमसे बढ़कर कौन बिहार में रिलीज की गई है। फ़िल्म में खतरनाक स्टंट करती हुई गुंजन पन्त को दर्शक का खूब पसंद कर रहे हैं।

Friday, 17 April 2015

सुपर स्टार रवि किशन की माँ और पप्पू यादव के हाथों से फीता काटकर जौनपुर के कमला टॉकीज का पहले दिन के पहला शो का शुभारम्भ

भोजपुरी सिनेमा का नया खलनायक पप्पू यादव रवि किशन कृत बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई २ से अपनी फ़िल्मी करियर शुरू कर रहे हैं. आज १७ अप्रैल से पूरे भारत के चुनिन्दा सिनेमाघरों में यह फिल्म प्रदर्शित की गई है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के कमला टाकीज का पहला शो शुरू होने से पहले सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के माता पिता जी के साथ पप्पू यादव ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर फिल्म की शुरुआत की गयी. इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में आये हुए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमा हाल के बाहर का माहौल गुंजायमान हो गया. तत्पश्चात सिनेमाहाल के अन्दर प्रवेश कर सभी सिनेप्रेमियों का अभिवादन किया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला, तहसील मडियाहू के ग्राम पिपरा, पोस्ट मोकलपुर के मूल निवासी पप्पू यादव रंग मंच से जुड़े रहे हैं. अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने में माहिर हैं. संयोग से सुपर स्टार रवि किशन की पारखी नज़र पप्पू यादव पर पड़ी और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ में बतौर खलनायक चयन किया गया. 
निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने. फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है. इसके अलावा पप्पू यादव  के साथ सुशील सिंहअवधेश मिश्राराजन मोदीदीपक सिन्हाअभय रायमन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं. यही नहीं अनारा गुप्ता इस फिल्म में बिल्लो रानी के  अनोखे अंदाज़ में हैं. 
एक सवाल के जवाब में पप्पू ने कहा कि मैं इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहा हूँ. यह मेरी पहली फिल्म है. मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं अपनी पहली फिल्म की शुरुआत जौनपुर से ही करूँगा. आज मैं अपने गाँव जवार के लोगों के सामने बतौर अभिनेता खड़ा हूँ. आज मेरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है, आज का दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. अपनी इस ख़ुशी के खातिर रवि किशन भईया का शुक्रगुजार हूँ और मैं अपने रवि भईया के माई बाबूजी को प्रणाम करता हूँ. जिन्होंने अपने कोख से रवि भईया को जन्म दिये, जो आज अपने जौनपुर का नाम पूरे देश दुनियाँ में रोशन कर रहे हैं. इस अवसर पर शशांक चौरसिया (सोनू), राजेश विश्वकर्मा, इरशाद अंसारी, प्रीतेश चौरसिया, सौरभ चौरसिया, मुन्ना गुप्ता सहित बहुत से फिल्म के दर्शक मौजूद थे.


 

बालेश्वर सिंह का खतरनाक लुक बहुरानी में

बतौर खल अभिनेता अपनी अलग पहचान बना चुके बालेश्वर सिंह  शीघ्र ही अब तक के सबसे खरतनाक लुक और रोंगटे खड़े  कर देने वाले किरदार में नज़र आने वाले हैं। दिव्या इंटरप्राइजेज एवं प्रकाश प्रोडक्शन हाऊस के बैनर  तले निर्मित की गयी  महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म  बहुरानी  में दर्शकों के दाँतों तले उंगली दबाने के लिए मज़बूर कर देंगे.   इस फिल्म के निर्माता - राम मिश्रा एवं शिव प्रकाश सरोज हैं तथा सह निर्माता - कुँवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट हैं। फिल्म के निर्देशक - पराग पाटिल हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार - शुभम तिवारी, अंजना सिंह, रविराज दीपू, पूनम दूबे, राम मिश्रा, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, बबलू यादव, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, संजना सिंह, अमरेश त्रिपाठी, सीमा सिंह और बलेश्वर सिंह हैं।

संगीतकार - राम प्रवेश, गीतकार - एस के चौहान हैं। सिनेमेटोग्राफर - जगविंदर हुंडल एवं डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक - मयंक अशोक, मारधाड़ - बाज़ी हैं। निर्माण नियंत्रक - प्रेम मोदी हैं।

पप्पू यादव ने पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ का प्रमोशन त्रिलोचन महादेव से शुरू किया

खलनायक की दुनियाँ में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कमर कस चुके पप्पू यादव ने पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ का प्रमोशन जौनपुर, उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शंकर महादेव का मंदिर त्रिलोचन महादेव से शुरू किया. १७ अप्रैल से पूरे भारत में एक साथ जोर शोर से प्रदर्शित की जा रही बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ में पप्पू यादव खलनायक के अवतार में रूपहले परदे पर दर्शकों से रूबरू होने रहे हैं. रंग मंच की दुनियाँ में दमदार अभिनय से मान सम्मान  अर्जित कर चुके पप्पू यादव अब सिनेमा के रूपहले परदे तक का सफ़र तय कर रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला, तहसील मडियाहू के ग्राम पिपरा, पोस्ट मोकलपुर के मूल निवासी पप्पू यादव रंग मंच से जुड़े रहे हैं. अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने में माहिर हैं. संयोग से सुपर स्टार रवि किशन की पारखी नज़र पप्पू यादव पर पड़ी और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ में बतौर खलनायक चयन किया गया. उम्मीद है कि दर्शक दीर्घा भी इनको सर आँखों पर बैठायेगी.
 निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने. फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है. इसके अलावा पप्पू यादव  के साथ सुशील सिंहअवधेश मिश्राराजन मोदी, दीपक सिन्हाअभय राय, मन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं. यही नहीं इस फिल्म में अनारा  गुप्ता का बिल्लो रानी का अनोखे अंदाज़ में हैं. 

Wednesday, 1 April 2015

अविनाश शाही के अभिनय की तारीफ हमसे बढ़कर कौन में


हर किरदार को दमदार अभिनय से सजीव कर देने में माहिर सदाबहार सिनेस्टार अविनाश शाही की दर्शक बहुत तारीफ   कर रहे हैं. हमेशा सिनेप्रेमियों के बीच अच्छी फिल्मों को लेकर आते हैं, जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है. अब २७ मार्च से बिहार मे अपने प्रशंसकों और चाहने वालों के बीच में भोजपुरी फिल्म – हमसे बढ़कर कौन ले कर आये हैं. इस फिल्म के जुल्म का नाश करने हेतु जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. इनका साथ दे रही भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रानी चटर्जी. इनका रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रानी चटर्जी और अविनाश शाही का खरतनाक स्टंट भी सिनेप्रेमियों को हैरतअंगेज़ कर देने वाला है.
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - *हमसे बढ़कर कौन* के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक हैं इकबाल बक्श. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेलनृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्रीरिक्की गुप्ताकानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में के अविनाश शाही साथ  रानी चटर्जीअंजना सिंहअनारा गुप्तागुंजन पन्तस्वीटी छाबड़ाअपूर्वा बिट, अमरीश सिंह मनोज टाईगरबृजेश त्रिपाठीगोपाल रायधर्मेन्द्र सिंहशब्बीर कुरैशी,रतनेश तिवारीराजीव वशिष्ठसिकंदर खानअवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह है।

राईजिंग स्टार अमरीश सिंह को मिल रहा है दर्शकों का प्यार

राईजिंग स्टार अमरीश सिंह को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.  इनकी भोजपुरी फिल्म हमसे बढ़कर कौन को बिहार में बम्पर ओपनिंग मिली है, साथ ही अमरीश सिंह के अभिनय की खूब तारिफ की जा रही है. यह मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म  हमसे बढ़कर कौन २७ मार्च से बिहार मे रिलीज की गई है.

निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - *हमसे बढ़कर कौन* के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श है. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेलनृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्रीरिक्की गुप्ताकानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमरीश सिंह के साथ  रानी चटर्जीअंजना सिंहअनारा गुप्तागुंजन पन्तस्वीटी छाबड़ाअपूर्वा बिट, अविनाश शाही,  मनोज टाईगरबृजेश त्रिपाठीगोपाल रायधर्मेन्द्र सिंहशब्बीर कुरैशी, रतनेश तिवारीराजीव वशिष्ठसिकंदर खानअवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह है।

बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो का चारों शो पाँचवे दिन भी हाउसफुल


बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो’ का पाँचवे दिन का भी चारों शो हाउसफुल रहा है. दीपक जैन प्रस्तुत व डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार से यह साबित हो गया है कि तू मेरा हीरो बहुत ही दमदार और दर्शनीय फिल्म है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी भोजपुरी फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल रहा हो और वो भी मुम्बई में. विदित हो कि शुक्रवार 27 मार्च से मुम्बई के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो को अपने पहले ही शो से बम्पर ओपनिंग मिली हैऔर दर्शकों का झुकाव फिल्म के प्रति इस कदर है कि फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म का प्रदर्शन जिस भी सिनेमाघर में हुआ है वहां पर सिनेमाप्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और रितिका की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के गानों को भी  दर्शकों ने सहर्ष पसंद किया है और स्वीकारा है. 


फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फिल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी  ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है.  गीतकार प्यारेलाल यादव कविअरविन्द तिवारीआजाद सिंहजाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदलनृत्य निर्देशक पप्पू खन्नाकानू मुखर्जी व अन्थोनीकला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादवरितिकासमर्थ चतुर्वेदीनीरज पाण्डेयसंजय वर्मावैभव रायप्रिया सिंहवाहिद हाशमीमाया यादवजे पी सिंहश्रद्धा नवलप्रिया पाण्डेयइमरान खानसुनीता सिंहहिमताज अलीहीरा लाल यादवउमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने. फिल्म का प्रचार प्रसारअपना न्यूज वर्ल्ड के जरिये किया जा रहा है जिसके संस्थापक व व्यवस्थापक रामचन्द्र यादव हैं.