
Saturday, 23 May 2015
आज की रफ्तार का फर्स्ट शेड्यूल पूर्ण

मिस्टर बिहार आदित्य मोहन ने की बिहार सरकार से फिल्म सिटी की माँग
मिस्टर बिहार के खिताब से नवाजे गये भोजपुरी सिने अभिनेता आदित्य मोहन ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार से भी फिल्म सिटी की माँग की है। भोजपुरी भाषा सबसे ज्यादा बिहार में ही बोली जाती है और भोजपुरी फिल्म बिहार में ही पहले रिलीज की जाती है। परंतु सिनेमा हाल की हालत ठीक ना होने के कारण सबसे कम कलेक्शन बिहार से ही होता है। बिहार सरकार को भोजपुरी फिल्मों के लिये पहले सोचना चाहिए था और भोजपुरी फिल्मों को सब्सिडी भी मिलनी चाहिये। लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।
विदित हो कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में दो फिल्म सिटी बनाने के लिए जापान की कंपनी, भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन की प्रोडक्शन कंपनी और फिल्म बन्धु के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में करार हस्ताक्षर हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में क्षेत्रीय फिल्म दिखाना अनिवार्य किया है।
गौरतलब है कि बेतिया, बिहार के मूल निवासी आदित्य मोहन ने मिस्टर बिहार का खिताब हासिल करने के बाद मॉडलिंग के क्षेत्र अपना करियर बनाया। मगर भोजपुरी माटी के प्रेम से ज्यादा दिन दूर ना रह सके और भोजपुरी सिने जगत में बतौर नायक अपने आपको स्थापित कर लिये हैं। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म विजयपथ - एगो जंग बिहार, मुम्बई और गुजरात में सफल रही है, जिसे एस एस फिल्म फैक्ट्री ने प्रस्तुत किया था। शीघ्र ही इनकी कई भोजपुरी फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।
समीर कुमार जोशी की बवाल की शूटिंग समाप्त
एस आर मोशन पिक्चर एवं अनवी फिल्म के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बवाल की शूटिंग समाप्त कर ली गई है. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सृजना श्रेष्ठ. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक समीर कुमार जोशी हैं. सह निर्माता समीर सम्राट व दिनेश राज हैं. गीत संगीत तैयार किया है नीरज राज पौडेल ने. छायांकन गणेश श्रेष्ठ, नृत्य शिव शर्मा, गोविन्द प्रभात एवं समीर सम्राट, मारधाड़ भारत क्षेत्री का है. सह निर्देशक पप्पू रौनियार हैं. मुख्य कलाकार राजन अधिकारी, आशा भुषाल, नीरज राज पौडेल तथा केदार दवाड़ी इत्यादि हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल और भारत के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की गई है. लेखक निर्देशक ने सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई है, उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आयेगी.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित "नेहा श्री"
स्वभाव से मधुर और चाल से चंचल राजस्थानी क्वीन नेहा श्री को राजस्थानी फिल्म अवार्ड 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड समारोह का आयोजन 16 मई को दीप स्मृति आॅडिटोरियम, (टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस, मानसरोवर, जयपुर) राजस्थान में आरयू-आर्यन इंटरटेन्मेंट द्वारा किया गया, जिसके प्रस्तुतकर्ता थे रियलवेबईस्टेट डाॅट काॅम. यह अवार्ड नेहाश्री को राजस्थानी सिनेमा में उत्कृष्ठ योगदान एवं लगातार कई सुपरहिट राजस्थानी फिल्म देने के साथ साथ 2014 की फिल्म हुकुम के लिए राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नेहा श्री ने तहे दिल से अवार्ड समारोह आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया, साथ ही कहा कि आवार्ड राजस्थानी दर्शकों का प्यार और स्नेह के चलते हीं मिला है, जिन्होंने मुझे और मेरी फिल्म को इतना पसंद किया. नेहा श्री ने कहा कि मैं आशा करती हूँ कि मुझे राजस्थानी सिनेमा के दर्शक हमेशा अपना प्यार और दुलार ऐसे ही देते रहेगें ताकि मैं उनका हमेश मनोरंजन करती रहूँ. अवार्ड को चूमते हुए नेहा श्री ने कहा कि यह अवार्ड मैं अपने चाहने वालों के नाम करती हूँ. इस आर एफ अवार्ड के विशाल मंच पर नेहा श्री ने पहली बार धमाकेदार डांस परफार्म भी किया. इस अवार्ड समारोह में राजस्थानी फिल्म जगत से कई बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया गया. फिल्म निर्देशक लखविन्दर सिंह, अभिनेता सुरेन्द्र पाल, सरोश खान सहित कई हस्तियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
अक्षत आहन फिल्म्स ने मनाया आदित्य मोहन का जन्मदिन
अक्षत आहन फिल्मस ने आदित्य मोहन का जन्मदिन अपने कार्यालय में काम करते करते हीं मनाया. मोहन जी अक्षत आहन फिल्मस की आने वाली फिल्म ‘घमासान’ कर रहे हैं. जिसकी 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकी रोमांटिक सीन्स व कुछ मनोरंजक दृश्य बारिश के बाद शुट किया जायेगा. इस मौके पर कार्यालय में निर्देशक किरणकांत वर्मा, डीओपी शिवा चैधरी, नृत्य निर्देशक महादेवन, मुख्य प्रफुल्ल प्रीत के साथ साथ कई लोग मौजूद थे. जब आदित्य मोहन से पेज-3 पार्टी के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "काम की जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा है, मीडिया और इंडस्ट्री वालों के लिए मेरी पार्टी उधार रही. आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार दिया और यहां तक पहुंचाया, आगे भी ऐसे हीं प्यार देते रहें. लव यू आॅल.
Friday, 22 May 2015
भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ दूसरे सप्ताह में भी बिहार के 55 सिनेमाघरों में मचा रही है धमाल
बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ मुंबई, सी आई और बंगलौर सफलता का परचम लहराने के बाद अब दूसरे सप्ताह में भी बिहार के 55 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. बिहार के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहाल मालिक को निश्चित सीट के अलावे भारी भीड़ को देखते हुए बेंच, कुर्सी लगाने पड़ रहे हैं. सुपरस्टार गायक व नायक खेसारी लाल यादव और रितिका की प्रेम कहानी और नोक झोंक दर्शकों खूब पसंद आ रही है. बिहार के कई सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दीपक जैन प्रस्तुत व डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार से यह साबित हो गया है कि तू मेरा हीरो बहुत ही दमदार और दर्शनीय फिल्म है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी भोजपुरी फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल रहा हो. इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने सहर्ष पसंद किया है और स्वीकारा है.
गौरतलब है कि बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ मुंबई, सी आई और बंगलौर सफलता का परचम लहराने के बाद 15 मई से बिहार के 75 सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन किया गया है.पहले सप्ताह में बिहार के आर डी (सीतामढी), पंकज (छपरा), जाइको (केशरिया), चन्द्रा (जनदाहा), डैना, अम्बिका (घोड़ाहसन), जवाहर (नाथनगर) सहित कई सिनेमाघरों में सोमवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी है.
फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फिल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने.
Wednesday, 6 May 2015
एस एस फिल्म फैक्ट्री कर रही है फिल्म के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निर्माताओं को फायनेंस
एस एस फिल्म फैक्ट्री की पहली प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म गरदा की अपार सफलता के बाद तथा दूसरी प्रस्तुति विजयपथ - एगो जंग को भारी भीड़ के साथ दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया. इस दोनों भोजपुरी फिल्मों के शानदार सफल होने बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री अब आगे भी कई भोजपुरी फिल्मों को फायनेंस कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने हेतु कार्पोरेट कम्पनी ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बतौर फायनेंसर जुड़ रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य - ’नए फिल्म निर्माताओं के आर्थिक समस्या को दूर करना और भोजपुरी सिनेमा का उत्थान करना है’ क्योंकि अब भोजपुरी फिल्मों का बनना पहले की अपेक्षा कम हो गया है। जो फिल्मों का प्रोजक्ट जो तकनीकी रूप से रुक गया है अथवा कुछ रुपयों के अभाव में रिलीज होने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उनकी समस्या का समाधान के लिए एस एस फिल्म फैक्ट्री के संचालिका शाजहान शेख के ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
एक सवाल के जवाब में ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ की संरक्षक ’शाजहान शेख’ ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का सुनहरा दौर तो चल रहा है मगर नए फिल्म निर्माताओं को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पता है। कई फिल्में इसलिए डिब्बा बन्द हो जाती हैं क्योंकि उन्हें महज दस या पाँच लाख रूपये की भी न तो कोई मदद करता है और ना ही फायनेंस किया जाता है। इसीलिए हमारी कम्पनी के द्वारा हमने यह पहल की है ताकि निर्माणाधीन फिल्में दर्शकों तक पहुँचे। जिस निर्माता को जितने रूपये की जरूरत होगी उतना हम फायनेंस करेंगे।’
जो भी फिल्म निर्माता थोड़े से फण्ड के लिए अपनी फिल्में बंद कर देते हैं तथा जिनको भी एस एस फिल्म फैक्ट्री कम्पनी से फायनेंस की जरूरत हो वे दिए गये ईमेलssfilmfactory@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Monday, 4 May 2015
प्रशासन की प्राकृतिक आपदा के बाद फिर से मची हुई है धूम
नेपाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में आये प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने की वजह से २४ अप्रैल से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित की गई भोजपुरी फिल्म प्रशासन के सभी शो बंद कर दिया गया था. अब फिर से दिव्या इंटरप्राईजेज प्रस्तुत तथा इन एसोसिएशन विथ पी. जे. प्रोडक्शन एन्ड कुंवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित श्री रामजी तिवारी व प्रवीण कुमार सिंह कृत भोजपुरी फिल्म ’प्रशासन’ बिहार और झारखण्ड के चुनिन्दा कई छवि गृह में प्रदर्शित जोर शोर से किया गया है. भोजपुरी सिनेमा सिनेस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी अभिनेता शुभम तिवारी की रोमांटिक जोड़ी जहां सिनेप्रेमियों को बहुत ही लुभा रही है. बहुत दिनों के बाद रानी चटर्जी चुलबुली, नटखट, भोली भाली किरदार से अपने चाहने वालों का मन मोह रही हैं. ईमानदार पुलिस इंश्पेक्टर शुभम तिवारी का किरदार दाँत खट्टे कर देने वाला खतरनाक ऐक्शन से दर्शकों को हैरतअंगेज कर दे रहा है. खलनायक अवधेश मिश्रा और बालेश्वर सिंह के कुटिल चालबाजी एवं प्रशासन को कठपुतली बनाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने का अलग ही कारनामें हैं. मनोज टाईगर की भूमिका बहुत ही दमदार है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. कुख्यात नेता राम मिश्रा के शातिर दिमाग का खेल पूरी फिल्म में कहानी को नए नए मोड़ देते हुए दर्शकों को कुर्सी से बाँधे रख रहा है. सोनू झा पुलिस कमिश्नर के रोल में कानून की रक्षक बने हुए हैं. नए कलेवर में देव सिंह का शतरंज और बबलू यादव का खेल उत्साह बनाए रखे हैं.
इस फिल्म के निर्माता कलावती देवी फिल्म्स इंटरटेनमेंट तथा निर्देशक पराग पाटिल हैं. सह निर्माता जगदीश जसवानी हैं. फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी तथा एस के चैहान हैं. संगीतकार राजसेन हैं. छायांकन अकरम खान, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व मयंक अशोक, मारधाड़ जुडो रामू, कला निर्देशन अंजनी तिवारी, संकलन अजय चैहान ने किया है. मुख्य भूमिकाओं में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव आदि हैं.
भोजपुरी फ़िल्म बाप रे बाप की जोर शोर से हो रही शूटिंग


Friday, 1 May 2015
टपोरी बन गये हैं मिस्टर बिहार आदित्य मोहन

.jpg)
मिस्टर बिहार आदित्य मोहन थियेटर और माडलिंग के साथ साथ भोजपुरी फिल्म में भी सक्रीय हैं. इनकी आने वाली फिल्म रिंकू घोष के साथ इन्साफ का डंका है, जिसके निर्देशक एम आई राज हैं. किरणकान्त वर्मा की घमासान, शाद कुमार की साजन के घर जिसमें इनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, प्रिया शर्मा तथा संजय पाण्डेय है.
आदित्य मोहन कहते हैं कि मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूँ कि जिन्होंने धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा आदि हीरो को निर्देशित कर चुके हैं, उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला है. शिशिर मिश्रा और किरणकान्त वर्मा जैसे सुलझे हुए निर्देशक से बहुत कुछ सीखने को भी मिला.
एक सवाल के जवाब में आदित्य मोहन ने कहा कि माडलिंग और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद भी मैं हमेशा भोजपुरी फिल्म में सक्रीय रहूँगा और मेरी कोशिश रहेगी अपने चाहने वालों को साल में कम से कम २ से ३ फिल्म जरूर भेंट करूँगा.
Subscribe to:
Posts (Atom)