बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म - तू मेरा हीरो का बम्पर ओपनिंग के साथ दूसरे दिन का भी सभी शो हाउसफुल रहा है. २७ मार्च, शुक्रवार से मुम्बई में प्रदर्शित हुई यह फ़िल्म मुम्बई में जहाँ भी रिलीज की गई है, वहाँ वहाँ दर्शकों की भारी भीड़ के साथ देखी जा रही है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और रितिका की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गयी है. कुशल निर्देशक रमाशंकर के निर्देशन में यह फिल्म बहुत ही उम्दा और दर्शनीय बनाई गयी है. फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने. Sunday, 29 March 2015
Friday, 27 March 2015
व्हैकी जैकी का गीत रिकॉर्डिंग के साथ शुभारम्भ
डिस्कवरी फिल्म्स
इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित की जा रही हिन्दी फिल्म व्हैकी जैकी का निर्माण का शुभारम्भ
गीत रिकॉर्डिंग के साथ किया गया है. मुंबई के चार बंगला स्थिति ऑडियो लैब रिकॉर्डिंग स्टूडियो में
सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका ममता राउत की सुमधुर आवाज़ में संगीतकार अनन्त द्वारा गीत
रिकॉर्ड किया गया है. गीत संगीत बहुत ही प्यारा और कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों
खूब पसंद आने वाला है. फिल्म निर्माता मामेन्द्र कुमार द्वारा बहुत ही उम्दा फिल्म
बनाई जा रही है. एक्शन किंग निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन में बहुत ही हैरतंगेज
कारनामें रुपहले परदे पर देखने को मिलेगा, जिसे दर्शक लम्बे समय भूल नहीं पायेंगे.
गीत रिकॉर्डिंग का शुभारम्भ वरिष्ठ अभिनेता राम मिश्रा के हाथों नारियल तोड़कर किया
गया. इस शुभ अवसर पर राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, शुभम तिवारी, संजीव श्रीवास्तव,
संगीतकार अनन्त, पार्श्वगायिका ममता राउत सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे.
Apna Samachar: MAATI - Complete Visual Solution And Art House
Apna Samachar: MAATI - Complete Visual Solution And Art House: Maati is the first ever visual solution studio, where technology is breathing inside of the womb of art. The new 2000sq.ft. studi...
MAATI - Complete Visual Solution And Art House
Maati is the first ever visual solution studio, where technology is breathing inside of the womb of art. The new 2000sq.ft. studio is here to provide you the best Editing, DI and VFX solution for Films and commercials.
The total interior is inspired from village life and folk-art. The Soothing atmosphere allows us to handle all the complicated technical works with comfort. All the cabins are echo friendly and very artistically made, after keeping in mind technician’s long working hours. They could spend hours in front of harsh rays with no fatigue. Soft moving chairs are specialli picked up for relaxing their aching back. Everything inside of Maati is handpicked and carefully chosen.
.jpg)
MAATI is itself an art gallery. Various kinds of artcrafts and paintings are displayed all around the studio to satisfy your visual taste. There’s always an exhibition for the visitors and guests. Modern contemporary, fine arts, mixed media, every kind of paintings are gracefully presenting the grand collection. Come, see and buy anything from the list if you like to, while waiting.
MAATI is all about good will and comfort. So when it comes to the point of spoiling our guests, we are full on. There is a huge and beautiful, open 'USE &PAY' cafeteria with plenty of confectionery options. It's a fascinating den for creative people. Relaxing sitting area, greenery, music instruments for linkers and gaming equipments for sports junkies and many more ready to tranquil your body and soul.
अरविन्द अकेला ’कल्लू’ और निशा दूबे का म्यूजिकल वीडियो ऑन लाइन रहेली का धूमधाम से म्यूजिक लाँच
.jpg)

आकांक्षा म्यूजिक के मालिक विजेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने दिल्ली में हजारों संगीतप्रेमियों से भरे हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे के म्यूजिकल शो के मंच पर श्रोताओं को समर्पित किया. वहाँ पर मौजूद सभी संगीतप्रेमी हर्षोल्लास से झूम उठे और ऑन लाइन रहेली म्यूजिकल विडियो अल्बम हिट होने की दुआ की. श्रोताओं की खुशी को देखते हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे ने तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा किया.
रितिका ने कहा खेसारी लाल यादव से ’तू मेरा हीरो’, चाहने वाले दे रहे हैं साथ

.jpg)
कई फिल्मों में अपने अभिनय प्रतिभा से
पहली बार एक्शन के साथ नज़र आयेंगी भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री अनारा गुप्ता
सिने जगत में मोहक अभिनय व नृत्य से सिनेप्रेमियों के दिलों में घर कर चुकी भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पहली बार एक्शन के साथ नज़र आयेंगी. जी हाँ, २७ मार्च से बिहार के कई सिनेमा हाल में जोर शोर से रिलीज की जा रही भोजपुरी फिल्म हमसे बढ़कर कौन में अनारा गुप्ता का एक्शन अवतार व दांत खट्टे कर देने वाले स्टंट दर्शकों को हैरतंगेज कर देगा.
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - *हमसे बढ़कर कौन* के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है इकबाल बक्श ने. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है.
‘‘उम्मीद’’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न
हिन्दी म्यूजिक अलबम ‘‘उम्मीद’’ का शानदार संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों सना म्यूजिक वल्र्ड, चार बंगला, अंधेरी (प.), मुंबई में वकील बाबू के संगीत निर्देशन में किया गया। मुहूर्त गीत को नवोदित दिलीप कुमार साह और प्रेमलता शर्मा ने गाया। अलबम के गीतकार वकील बाबू ही हैं। इस एलबम में कुल आठ गीत होंगे। दिलीप काशीनाथ अव्हाड इस अलबम के निर्माता हैं। आसिफ वकील और सोना वकील संगीत संयोजक हैं। शीघ्र ही एक गीत का वीडियो फिल्माया जाएगा। इस अलबम के मुहूर्त के अवसर पर प्रख्यात पाश्र्व गायक कुमार शानू, प्रसिद्ध निर्देशक लाॅरेन्स डिसूजा तथा इकबाल अत्तरवाला के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Sunday, 8 March 2015
आर्या म्यूजिक ने जान तेरे लिए का सभी डिजिटल राईट खरीदा
भोजपुरी सिने जगत में संगीत के व्यवसाय को नया आयाम देने वाली म्यूजिक कम्पनी आर्या म्यूजिक ( ए यूनिट ऑफ सासपीओ ग्रुप) ने भोजपुरी फिल्म - जान तेरे लिए का ऑडियो वीडियो सहित सभी डिजिटल राईट्स खरीदा है. श्री दुर्गा ट्रेडिंग के तहत इस फिल्म का सैटेलाइट अधिकार लिया गया है. इंद्रा फिल्म्स इन्टरनेशनल प्रस्तुत एवं संजय सिंह राजपूत कृत फिल्म जान तेरे लिए का उम्दा निर्माण किया गया है. फिल्म गीत संगीत बहुत ही कर्णप्रिय है. निर्माता संजय सिंह राजपूत, भूपेंद्र विजय सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार हैं. सहनिर्माता रवि जैन, मनोज महेश्वर, राजू सिंह माही व समीर यादव हैं. लेखक संजय राय, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, अरविन्द तिवारी व गोविन्द विद्यार्थी है तथा संगीतकार घुंघुरू हैं. छायांकन श्यामल चक्रवर्ती, संकलन दीपक जउल, मारधाड़ हीरालाल यादव, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी का है. मुख्य कलाकार राकेश मिश्रा, शुभी शर्मा, मनोज महेश्वर, प्रिया शर्मा, बृजेश त्रिपाठी, बंदिनी मिश्रा, गोपाल राय, आनंद मोहन, सोनिया मिश्रा, अलोक यादव, सीमा सिंह इत्यादि हैं.
अनारा गुप्ता ने किया मुजफ्फरपुर में शॉपिंग मॉल की लॉन्चिंग
भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता ने बिहार के मुजफ्फरपुर में शॉपिंग मॉल का उदघाटन किया। भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकी अनारा गुप्ता फिल्मों में अदाकारी के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रीय हैं। कोई भी सराहनीय कार्य कर रहे लोगों का हौसला आफजाई करने में सबसे अग्रणी भूमिका निभाती हैं।
आजकल कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद भी अनारा गुप्ता सामाजिक कार्यो के लिए समय निकाल ही लेती हैं। यह इनके सरल और कर्मठशील व्यक्तित्व को प्रस्तुत करता है।
गौरतलब है कि अनारा गुप्ता ने हंस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म - हमसे बढ़कर कौन की शूटिंग समाप्त कर ली हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेज गति से किया रहा है। निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्मित के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं। कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक इकबाल बक्श ने।
आजकल कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद भी अनारा गुप्ता सामाजिक कार्यो के लिए समय निकाल ही लेती हैं। यह इनके सरल और कर्मठशील व्यक्तित्व को प्रस्तुत करता है।
गौरतलब है कि अनारा गुप्ता ने हंस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित मल्टी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म - हमसे बढ़कर कौन की शूटिंग समाप्त कर ली हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेज गति से किया रहा है। निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्मित के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं। कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक इकबाल बक्श ने।
मोहन राठौड़ ने राधे श्याम रसिया के लिये गाया गीत
भोजपुरी फिल्म राधे श्याम रसिया के लिए मशहूर पर्श्वगायिक एवं अभिनेता मोहन राठौड़ ने अपनी सुमधुर स्वर में एक गीत रिकॉर्ड किया। हमारे जीवन में शुभ नाम का बड़ा ही महत्त्व है. राधे श्यामरसिया भी बहुत ही आकर्षक नाम है. इसी आकर्षण से आकर्षित होकर चंदा मामा फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म राधे श्याम रसिया के निर्माण किया जा रहा है. सहनिर्माता दानबहादुर यादव व विजय मास्टर के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. लेखक निर्देशक आफताब अली ने कमाल की कहानी तैयार की है. फिल्म राधे श्याम रसिया लेखक व निर्देशक की एक सोच है और यह सोच क्या है वह सिनेमा हाल के रुपहले परदे पर देखने के बाद ही समझ में आयेगा. तब तक लोग अपने अपने नजरिए से कुछ सोच व समझ सकते हैं. पटकथा व संवाद अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है. गीतकार आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने. इस फिल्म का गीत संगीत बहुत कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है.
अखिलेश कुमार ने *मुरली बजाओ कान्हा* का भजन रिकॉर्ड किया
पार्श्वगायक एवं संगीतकार अखिलेश कुमार ने भक्ति भाव में आत्म विभोर कर देने वाला वीडियो अल्बम ’मुरली बजाओ कान्हा’ का भजन रिकॉर्ड किया है. संगीतकार अखिलेश कुमार के संगीत निर्देशन में निर्मित हो रहे इस भजन में खुद अखिलेश कुमार ने ही सभी गीत गाये हैं और साथ ही पायल चैहान ने भी अपनी मधुर आवाज दिया है. बहुत ही मीठा कम्पोजीशन है, जिसे बहुत पसंद किया जायेगा. इस म्यूजिकल भक्तिमय वीडियो अल्बम में कुल ४ भजन हैं, जो डेढ़ घंटे तक का है. सभी भजन सुनते समय लोग मंत्रमुग्ध हो जायेंगे और वो सीधा भगवान से बात कर रहे हैं, ऐसा महसूस करेंगे. मनोज गाजीपुरी के म्यूजिक कम्पनी एम जी डीजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सभी भजन रिकॉर्ड किये गए हैं. इस भजन का निर्माण मनोज गाजीपुरी कर रहे हैं. सभी भजन के रचयिता गीतकार श्यामजी श्याम हैं. भक्तिमय वीडियो अल्बम ’मुरली बजाओ कान्हा’ एम जी म्यूजिक कम्पनी द्वारा शीघ्र ही रिलीज किया जायेगा.
एस एस फिल्म फैक्ट्री व विजय वर्मा की खोज आदित्य मोहन
सुपर हिट फिल्म विजयपथ एगो जंग से दर्शकों के दिल और दिमाग में अपने अभिनय और अलग अंदाज का परचम लहराने वाले नवोदित सितारा आदित्य मोहन किसी और की नहीं खुद फिल्म के मुख्य कलाकार विजय वर्मा की खोज हैं. विजय वर्मा कहते हैं कि ’’जब मैं एस एस फिल्म फैक्ट्री में अपनी फिल्म को प्रेजेंट करने के लिए ले गया था. उस वक्त इस किरदार के लिए मेरे दिमाग में भोजपुरी फिल्म जगत के कुछ नामी स्टार्स के चेहरे थे, लेकिन हमारी प्रजेंटर शाजहान शेख के ऑफिस में जब मैंने आदित्य मोहन को देखा तो मैंने देखते ही इस भूमिका के लिए ऑफर कर दिया.
पहले तो वो ना करने लगे किन्तु उनसे हमारी अगली मुलाकात फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी के साथ हुई. हमारे काफी दबाव के बाद आदित्य जी ने यह किरदार निभाया. आज जितनी तेजी से आदित्य मोहन का नाम इस फिल्म से उपर उठकर आया है, ये उनका अपने काम के लिए मेहनत और समर्पण है. खुद निर्देशक संजीव बोहरपी का कहना है कि आदित्य मोहन बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं उनके साथ काम करना किसी स्टार के साथ काम करने से कम नही है. विजयपथ से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल सितारा आदित्य मोहन की अगली फिल्म देवदास फेम निर्देशक किरन कान्त वर्मा की घमासान होगी. इसमें पहली बार आदित्य मोहन और आदित्य ओझा की जुगलबंदी दिखेगी. आदित्य मोहन भी तहे दिल से विजय वर्मा और एस एस फिल्म फैक्ट्री का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने उन्हें मौका दिया अपने आपको साबित करने का.
सुपर हिट हुई विजयपथ - एगो जंग’

इस फिल्म के निर्देशक - संजीव बोहरपी, लेखक - लाल यादव, गीतकार - प्यारेलाल यादव, संतोष पुरी, श्याम देहाती, संगीतकार - श्याम देहाती, संगीत संयोजक - शिशिर पाण्डेय, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, एंथोनी व केदार सुब्बा, छायांकन - नीटू इकबाल सिंह, मारधाड़ निर्देशक - दिलीप यादव, संकलन - जीतेन्द्र सिंह जीतू, कला निर्देशक - अवधेश राय हैं। मुख्य कलाकार - विजय वर्मा, आदित्य मोहन, अर्चना सिंह, आनन्द मोहन, धर्मेन्द्र सिंह, तेज यादव, किरण यादव, सोना शाह, त्रिपुरारी यादव, विकास शुक्ला, विनोद मिश्रा, जसवंत कुमार और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं. मेहमान भूमिका में मनोज टाईगर और अमरीश सिंह हैं. आइटम गीत पर नृत्य किया है सीमा सिंह, प्रिया शर्मा तथा सरगम भाटिया ने.
Subscribe to:
Posts (Atom)