भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दौर में फिल्मों के निर्माण के साथ ही साथ भोजपुरी माटी के कलाकार भी अपनी अभिनय प्रतिभा से अमिट छाप छोड़ रहे हैं। जी हाँ, दरभंगा, बिहार के ऊसर टोला गॉंव के मूलनिवासी भोजपुरी माटी का लाल अभिनेता *अली शेख* अपने दमदार अभिनय के जरिये सिनेप्रेमियों को दीवाना बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म में बतौर अभिनेता दमदार भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि बचपन में महाभारत और चन्द्रकान्ता धारावाहिक देखते देखते मन में अभिनय के प्रति लगाव जागृत हुआ और धारावाहिक के पात्रों की नक़ल करके दोस्तों द्वारा तारीफ़ के पात्र हुआ करते थे। स्कूल, कालेज में भी समय समय पर परफॉर्म करके अभिनय कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे। माया नगरी जहाँ सपने साकार होते हैं इस कर्मभूमि मुम्बई में अली शेख भी अपने सपने साकार कर रहे हैं।
कागज की कश्ती, तलाक क्यों, लेडीज इंस्पेक्टर, दर्शन दो भगवान इत्यादि धारावाहिक में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। हिंदी फिल्म - *दिल ढूंढता है* के अलावा अब भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी अभिनय प्रतिभा से सिनेप्रेमियों के जेहन में लम्बे समय तक यादगार बन जाने की इनकी चाहत है।
एक सवाल के जवाब में अली शेख ने बताया कि *मैं भोजपुरी माटी का लाल हूँ इसलिए मैं अपनी पहचान भोजपुरी सिनेमा में भी बनाना चाहता हूँ। संघर्ष के दौरान ही फिल्म निर्देशक पराग पाटिल से मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे अपनी आने वाली फिल्म में बतौर नायक बहुत ही दमदार भूमिका के लिए चयन किया है। उम्मीद है कि दर्शक मुझे ज़रूर कामयाब बनायेंगे।*
No comments:
Post a Comment