लम्बे अर्से के बाद इंतजार की घडी ख़त्म हो गई है, प्रसारित किया जा रहा है मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी*। जी हाँ, राजस्थानी सिनेस्टार अभिनेत्री - *नेहा श्री* अभिनीत बहुप्रतिक्षित जैन धर्म पर आधारित पहला मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* का प्रसारण *पारस टीवी* पर 13 अप्रैल से हर रविवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है।
मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* की केंद्रीय भूमिका में राजस्थानी सिनेस्टार *नेहा श्री* ने अपनी अभिनय प्रतिभा से जन मानस की आस्था को बढ़ाने और बरकरार रखने की सफल कोशिश की हैं। मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* के निर्माता राकेश जैन हैं। लेखक - निर्देशक लखविंदर सिंह हैं। सह निर्माता हैं पंकज जैन व राजेश जैन हैं। आर एस पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* के शीर्षक गीत को सुप्रसिद्ध गायिका *आशा भोसले* ने गाया है। बहुत दिनों के बाद इस मेगा धारावाहिक के धार्मिक गीत को आशा भोसले ने पहली बार सुप्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी के साथ गाया है।
मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* को टाटा स्काई 186, एयरटेल 696, वीडियोकॉन 681, डिश टीवी 571 इत्यादि नम्बर पर पारस टीवी चैनल देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment