मुम्बई स्थित भांडुप में फ़िल्म निर्माता - सचिन मिश्रा के एक साल के पुत्र *प्रज्वल* का जन्मदिन फ़िल्मी सितारों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर प्रज्वल को शुभ आशीष देने के लिए फ़िल्म जगत से जुड़े बहुत से नमी गिरामी हस्तियां मौजूद रहे। फ़िल्म अभिनेता - के के गोस्वामी, राजू श्रेष्ठा, धर्मेश मिश्रा, अमित शुक्ला, प्रिया कपूर, शेफाली, शयेद, फ़िल्म निर्देशक - राम यादव, रंगलाल, फ़िल्म निर्माता - सचिन मिश्रा, अब्दुल सिद्दिकी, संगीतकार - मुन्ना शर्मा, नगर सेवक - रमेश कोरगावकर (भांडुप) साथ ही प्रज्वल के दादा - गणेश मिश्रा, दादी - चिंता देवी, नाना - सुलभ नारायण तिवारी, नानी - प्रेमलता तिवारी, माता - नीरज मिश्रा, चाचा - अनूप मिश्रा, मामा - रितेश तिवारी, योगेश तिवारी, दिनेश तिवारी सहित अभय दूबे, पिंकी दूबे, अश्विनी तिवारी, रिंकी तिवारी, राम चन्द्र यादव इत्यादि उपस्थित होकर प्रज्वल के शुभ आशीष दिया।
Friday, 18 April 2014
Thursday, 17 April 2014
एक एन्डलेस लव के लिए अनुबंधित *निकिता राज*

अभिनय के दमपर सिनेप्रेमियों को दीवाना बनायेंगे - अली शेख
भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दौर में फिल्मों के निर्माण के साथ ही साथ भोजपुरी माटी के कलाकार भी अपनी अभिनय प्रतिभा से अमिट छाप छोड़ रहे हैं। जी हाँ, दरभंगा, बिहार के ऊसर टोला गॉंव के मूलनिवासी भोजपुरी माटी का लाल अभिनेता *अली शेख* अपने दमदार अभिनय के जरिये सिनेप्रेमियों को दीवाना बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म में बतौर अभिनेता दमदार भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि बचपन में महाभारत और चन्द्रकान्ता धारावाहिक देखते देखते मन में अभिनय के प्रति लगाव जागृत हुआ और धारावाहिक के पात्रों की नक़ल करके दोस्तों द्वारा तारीफ़ के पात्र हुआ करते थे। स्कूल, कालेज में भी समय समय पर परफॉर्म करके अभिनय कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे। माया नगरी जहाँ सपने साकार होते हैं इस कर्मभूमि मुम्बई में अली शेख भी अपने सपने साकार कर रहे हैं।
कागज की कश्ती, तलाक क्यों, लेडीज इंस्पेक्टर, दर्शन दो भगवान इत्यादि धारावाहिक में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। हिंदी फिल्म - *दिल ढूंढता है* के अलावा अब भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी अभिनय प्रतिभा से सिनेप्रेमियों के जेहन में लम्बे समय तक यादगार बन जाने की इनकी चाहत है।
एक सवाल के जवाब में अली शेख ने बताया कि *मैं भोजपुरी माटी का लाल हूँ इसलिए मैं अपनी पहचान भोजपुरी सिनेमा में भी बनाना चाहता हूँ। संघर्ष के दौरान ही फिल्म निर्देशक पराग पाटिल से मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे अपनी आने वाली फिल्म में बतौर नायक बहुत ही दमदार भूमिका के लिए चयन किया है। उम्मीद है कि दर्शक मुझे ज़रूर कामयाब बनायेंगे।*
Monday, 14 April 2014
फिल्म निर्माता बनने पर दोस्त को बधाई दिया भोजपुरिया काका *अरुण सिंह* ने

अरुण सिंह ने बताया कि आज मुझे बहुत ख़ुशी है क्योंकि मेरे कालेज दोस्त फिल्म निर्माता बन गए हैं। आज भोजपुरी सिने जगत को आगे बढ़ाने के लिए मधुवेंद्र भाई की बहुत आवश्यकता है। मैं हमेशा अपने दोस्त का हौसला बढ़ाने के लिए तैयार रहूँगा। मैं तहेदिल दिल से भाई को हार्दिक शुभकामना देता हूँ।
Sunday, 13 April 2014
*नेहा श्री* अभिनीत मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुन्दरी* पारस टीवी पर हर रविवार
लम्बे अर्से के बाद इंतजार की घडी ख़त्म हो गई है, प्रसारित किया जा रहा है मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी*। जी हाँ, राजस्थानी सिनेस्टार अभिनेत्री - *नेहा श्री* अभिनीत बहुप्रतिक्षित जैन धर्म पर आधारित पहला मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* का प्रसारण *पारस टीवी* पर 13 अप्रैल से हर रविवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है।
मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* की केंद्रीय भूमिका में राजस्थानी सिनेस्टार *नेहा श्री* ने अपनी अभिनय प्रतिभा से जन मानस की आस्था को बढ़ाने और बरकरार रखने की सफल कोशिश की हैं। मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* के निर्माता राकेश जैन हैं। लेखक - निर्देशक लखविंदर सिंह हैं। सह निर्माता हैं पंकज जैन व राजेश जैन हैं। आर एस पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* के शीर्षक गीत को सुप्रसिद्ध गायिका *आशा भोसले* ने गाया है। बहुत दिनों के बाद इस मेगा धारावाहिक के धार्मिक गीत को आशा भोसले ने पहली बार सुप्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी के साथ गाया है।
मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुंदरी* को टाटा स्काई 186, एयरटेल 696, वीडियोकॉन 681, डिश टीवी 571 इत्यादि नम्बर पर पारस टीवी चैनल देख सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)