विगत वर्षो की
भाँति इस साल भी पूर्वांचल एकता मंच ने द्वारका, नई दिल्ली में *7वाँ विश्व
भोजपुरी सम्मेलन* आयोजित किया । जिसमें भोजपुरी भाषा, कला, संस्कृति एवं भोजपुरी
सिनेमा से जुड़े हुए तमाम गणमान्य जनो को सम्मानित किया गया। पूर्वांचल एकता
मंच द्वारा आयोजित किया गया इस *7वाँ विश्व भोजपुरी सम्मेलन* में राजस्थान की
स्टार अभिनेत्री *नेहा श्री सिंह* को *पुर्वान्चल गौरव सम्मान* से सम्मानित किया
गया। जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट फिल्म-
*साजन चले ससुराल* से किया था।
दो दिवसीय इस
आयोजन के पहले दिन 20 अप्रैल को कला-साहित्य से जुड़े हुए व्यक्ति विशेष को
सम्मनित किया गया तथा दूसरे दिन 21 अप्रैल को सिनेमा विशेष का उदघाटन किया माननीया
लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार जी, भोजपुरी के महानायक कुणाल जी, मारीशस से पधारीं साहित्यकार
बहिन सरिता बुधु जी, सांसद महाबल मिश्र जी और पूर्वान्चल एकता मंच के अध्यक्ष
शिवजी सिंह ने तथा साथ में संयोजक -मुकेश सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, राजकुमार
आर. पाण्डेय, गुंजन पन्त, सीमा सिंह व राजस्थान की स्टार अभिनेत्री नेहा श्री
सिंह इत्यादि मंच पर उपस्थित थे। पहले दिन मंच सञ्चालन - मनोज भावुक ने किया
तथा दूसरे दिन भोजपुरी सिनेमा विशेष का मंच संचालन *राजकुमार आर. पाण्डेय* ने
किया एवं अजीत आनंद भी बीच -बीच में माइक सँभालते रहे। स्टेज परफार्म - पवन
सिंह, चुन्नू सिंगापुरी, दीपक त्रिपाठी, अलोक कुमार, मोहन राठौड़, अंजना सिंह,
गुंजन पन्त, सीमा सिंह, नेहा श्री सिंह, संगीता तिवारी, सुनीता तिवारी इत्यादि
ने किया।
No comments:
Post a Comment