मैनास प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले सफलता पूर्वक प्रदर्शित महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म - सजना मंगिया सजाई द हमार हर रोज नए कीर्तिमान के तरफ आगे बढ़ते हुए भोजपुरी समाज को नए मुकाम पर पहुँचाने का श्रेय प्राप्त किया है। निर्माता हलचल सिंह द्वारा निर्मित तथा ओम प्रकाश यादव (ओम जी) निर्देशित फिल्म - सजना मांगिया सजाई द हमार का बिहार में 50 दिन पूरे होने का त्यौहार मुंबई में सिने जगत से तमाम जानी मानी हस्तियों के मौजूदगी में केक काटकर मनाया गया।
इस फिल्म के निर्माता हलचल सिंह, सी ए राजेश सिंह, डॉ कुलदीप सिंह व फिल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव, फिल्म की नायिका राजस्थानी सिनेस्टार नेहा श्री, हास्य अभिनेता सी पी भट्, फिल्म के संगीतकार व गीतकार राकेश निराला सहित इस मौके पर मुख्य अतिथि सदाबहार सुपर स्टार - रवि किशन, प्रसिद्ध पार्श्वगायक - उदित नारायण, पार्श्वगायिका - पामेला जैन, समाज सेवक - विनोद गुप्ता, निर्देशक - सतीश जैन, अभिनेता - रंजीत सिंह, शफीक रंगरेज, अभिनेत्री - आनारा गुप्ता, प्रीती सिंह, मुजिक अरेंजर - शिशिर पाण्डेय, लेखक - नन्हे पाण्डेय, उदय भगत, संजय भूषण पटियाला, आतिश सिंह, सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment