हाल ही में पुर्वान्चल एकता मंच द्वारा आयोजित 7वाँ विश्व भोजपुरी सम्मलेन में
सम्मानित होने दिल्ली पहुँची भोजपुरी क्वीन *गुन्जन पन्त*। पिछले 6 साल से ये
अभियान दिल्ली में आयोजित हो रहा है और जब इस बार गुंजन पन्त को निमंत्रण मिला तो
वो ख़ुशी ख़ुशी उसमे शामिल हो गयीं। मंच पर उन्होंने अपने दर्शकों से कहा कि एक नॉन
भोजपुरी होने के बावजूद भोजपुरी से जो मान-सम्मान और प्यार उन्हें मिल मिला है उसके
लिए वो सभी भोजपुरी भाषी लोगों का ताउम्र आभारी रहेंगीं। भोजपुरी एक बहुत ही
खूबसूरत मीठी बोली है और पूरे भारतवर्ष में हिन्दी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाती है
इसलिए अब इसे आठवीं अनुसूची में शामिल किया ही जाना चाहिए। गुंजन पन्त ने कहा कि यदि
हम सब एकजुट होकर इस अभियान में इसी तरह प्रयास करते रहेंगे तो ज़रूर भोजपुरी भाषा
को एक न एक दिन वह स्थान मिलेगा जिसका हम सबको लम्बे समय से इंतजार है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि *मुझे भोजपुरी से बहुत लगाव है, आज मैं
भोजपुरी की रोटी खाती हूँ इसलिए इस तरह के किसी भी आयोजन में यदि मुझे अपना योगदान
देने का मौका मिलता है तो मुझे बेहद ख़ुशी होगी। इसके लिए खासतौर पे मैं पूर्वांचल
एकता मंच के आयोजकों को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूँ जो खूबसूरत प्रयास कर रहे
हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम भाग लेने देश-विदेश से लोग एकत्रित
होते हैं। फ़िल्मी दुनियाँ से इस बार गुंजन पन्त के अलावा भोजपुरी सिनेमा के महानायक- कुणाल
सिंह,सुपर स्टार नायक- मनोज तिवारी, पवन सिंह, चुन्नू सिंगापुरी, फिल्म निर्माता-
अभय सिन्हा, निर्देशक- राजकुमार आर. पाण्डेय, नृत्य निर्देशक- कानू मुखर्जी, फिल्म
अभिनेत्री- अंजना सिंह, संगीता तिवारी, सीमा सिंह एवं नेहा श्री सिंह।