भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में अच्छी और उम्दा फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम का निर्माण उम्दा तकनिकी से किया जा रहा है। राम इंटरटेन्मेंट तथा इनफिनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम की 6 दिवसीय शूटिंग पूरी की गई है। शीघ्र ही शेष दिवस की शूटिंग मुम्बई के अलावा कई विभिन्न स्थलों पर पूरी कर ली जायेगी। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राम अवध प्रजापति व राज चोपड़ा हैं। इस फिल्म के जरिये राम इंटरटेन्मेंट के ओनर राम अवध प्रजापति फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म की निर्मात्री फारिया शाद हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सुपर हिट फिल्म दे चुके कुशल निर्देशक शाद कुमार। प्रोडक्शन डिज़ाइनर मंगलेश गुप्ता हैं। फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटेबाबा व पॉल कानपुरी ने। सिनेमाटोग्राफर गौरांग शाह हैं। मारधाड़ शाहबुद्दीन, संकलन गोविन्द दूबे, साऊंड सलीम खान का है। मुख्य कलाकार कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, मोनालिसा, ईनुश्री, साहिल खान, अमरीश सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, सीमा सिंह, अभिलाषा प्रसाद, सी पी भट्ट, करन पाण्डेय, अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ, के के गोस्वामी, उमाकान्त और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं। फ्रेंडली अपीरियेंस में सिनेस्टार विनय आनंद व सिनेतारिका गुंजन पन्त हैं। बाल कलाकार फारिया शाद और आदित्य जैसवाल हैं।
Thursday, 8 December 2016
Sunday, 1 November 2015
अ डिस्टिनेशन ऑफ लव का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया गया
शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म अ डिस्टिनेशन ऑफ लव का ट्रेलर फ़िल्मी सितारों और विशिष्ठ अतिथियों के बीच धूमधाम से किया गया. इस दौरान आये हुए अतिथियों को ट्रेलर भी दिखाया गया. जिसे देखकर सभी ने खूब प्रशंसा व सराहना की और फिल्म की सफलता की कामना भी की. आज की भागमभाग जिन्दगी में रिश्तों के जज्बात भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इंसान जिन्दगी में अपने रिश्तों को महत्व ना देकर अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे रहा है. इन्हीं बातों को दर्शाती है हिन्दी फिल्म अ डेस्टिनेशन ऑफ लव. जे एंड जे मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता जैकी अहमद (जे.के. बाबू), अनिरुद्ध सिंह हैं. लेखक एवं निर्देशक अनिरुद्ध सिंह हैं. संवाद कौशल यादव ने लिखा है. सहनिर्माता इमरान शरीफ हैं. छायांकन किरण कुमार ने किया है. गीतकार संजीत निर्मल, हिमांशु रावत के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है देव-आशीष ने. पार्श्वगायन किया है खुशबू जैन, हिमांशु रावत, देव चैहान ने. सभी गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय हैं. नृत्य सुधाकर, राजू राय तथा मारधाड़ रियाज सुल्तान ने कराया है. केद्रीय भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफराज शरीफ, निधि शुक्ला, पिंकी शाह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक एवं सुनील छाबरा आदि हैं.
Thursday, 29 October 2015
भौजी नं-1 सीजन 7 की बिजेता बनी जमशेद पुर की अनुराधा
बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास थी ।इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार –चढ़ाव से गुजरना पड़ा...और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली जिसमे जमशेद पुर की अनुराधा बिजेता बनी जबकी दूसरे स्थान पर मुजफरपुर की शवेता,तीसरेस्थान पर पटना की रीनाएवं चौथे स्थान पर जमशेद पुर की पूजा जगह बनाई है ।ऐ रिज़ल्ट महुआ पल्स के दर्शकों द्वारा मिली है जो की मैसेज के ज़रिये प्राप्त हुआ। आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट एवं यूटुब पर भी देख सकते हैं ...इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया गया जो की साढ़े तीन घंटे का था। इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फिल कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिये पहुँचे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार…
भोजपुरीअभिनेता राकेश मिश्रा , शुभम तिवारी विनय आनंद एवं मशहूर कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंह, एवं अभिनेत्रीअंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलाई तो वही गायक मोहन राठौर एवं गायिका देवी के सुरो के द्वारा दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया ।.ग्रैंड फिनाले के जज थे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय.मश्हूर निर्त्यांगना विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय।महुआ पल्स मोशन पिक्चर्स शीघ्र ही भोजपुरी फ़िल्म इवेन्ट,एवं एल्बम का निर्माण करेगा इसके साथ ही ऑडियो विडिओ सेटेलाईट राइट्स के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है भौजी न-1के सफलता का श्रे प्रोग्राम में आये सभी सेलिब्रेटी को महुआ प्लस चैनल के सी.इ.ओ रघुवेश स्थाना और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट विन सेन्ट ने काफी तारीफ की ।
राम मिलाये जोड़ी का संगीत रिकॉर्डिंग शुरू
बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी का धूमधाम से संगीतमय मुहूर्त करके संगीत रिकॉर्डिंग शुरू किया गया। लोकप्रिय गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीत को मशहूर पार्श्वगायिका इन्दु सोनाली के सुमधुर आवाज में स्वरबद्ध किया कुशल संगीतकार ओम झा ने।
फिल्म के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके आफताब अली। फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं। मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, गोपाल राय, राम मिश्रा, बंदिनी मिश्रा, पप्पू यादव, संजय वर्मा, पूनम वर्मा, दीपक पंडित तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही है नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह। सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी। इस फिल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में की जायेगी।
हरी ओम हैरी का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न
भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण की कड़ी में एक और बेहतरीन भोजपुरी फिल्म हरी ओम हैरी बनाने की बहुत बड़ी पहल की जा रही है. इस फिल्म में सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. फिल्म के हर एक तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है. फिल्म हरी ओम हैरी का मुंबई के ज़िप स्टूडियो में भोजपुरी सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक राकेश मिश्रा के सुमधुर आवाज़ में गीत रिकॉर्ड करके बड़े धूमधाम से मुहूर्त किया गया है. आर पी फिल्म्स विजन और रेनबो फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता राम करन गौड़ तथा सह निर्माता अरुण दूबे, गिरीश गोहिल हैं. फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सफल फिल्मों की निर्देशक बालकृष्ण सिंह. फिल्म की कथा पटकथा राज शुक्ला ने लिखा है. गीतकार महेश कुमार झा, आजाद सिंह, श्याम देहाती के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने. मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, ऋतु सिंह, राधेश्याम गौड़, अरुण सिंह 'भोजपुरिया काका', सानिया, राज शुक्ला आदि हैं.
राम मिलाये जोड़ी का विजयदशमी पर संगीतमय शुभारम्भ
बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म राम मिलाये जोड़ी का विजयदशमी के पावन पर्व पर धूमधाम से संगीतमय मुहूर्त किया गया। लोकप्रिय गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीत को मशहूर पार्श्वगायिका पामेला जैन के सुमधुर आवाज़ में स्वरबद्ध किया कुशल संगीतकार ओम झा ने।
फ़िल्म के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं। फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके आफ़ताब अली। फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं। मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, गोपाल राय, राम मिश्रा, बंदिनी मिश्रा, संजय वर्मा, पप्पू यादव, पूनम वर्मा, दीपक पंडित तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही है नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह। सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी। इस फ़िल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में की जायेगी।
Saturday, 24 October 2015
भौजी नं-1 सीजन 7 बनने के लिए भौजियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार
बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है..भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास है..इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार – चढ़ाव से गुजरना पड़ा और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली..लेकिन इन चार भौजियों में कौन सी भौजी सीजन सात की ट्राफी अपने नाम करेगी ये तो आपको 25 अक्टूबर, रविवार सीजन सात के ग्रैंड फिनाले के दौरान ही पता चलेगा..ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट आज सुबह 11 बजे से महुआ प्लस पर किया जायेगा साथ ही आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट पर भी देख सकते हैं. इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फील कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे हैं. इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार.
भोजपुरी एक्टर विनय आनन्द, राकेश मिश्रा, शुभम तिवारी, बालेश्वर सिंह के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंह, एक्ट्रेस अंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलायेंगी तो वहीं मोहन राठौर के सुर आपको दिवान बनायेंगे. ग्रैंड फिनाले को भी जज करेंगे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय. विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय...इन दिग्गज कलाकारों के सामने चारें भौजियां आखरी बार जीत के लिए अपना पूरा दम लगा देंगी.. कौन होगी भौजी नं वन सीजन सात की विनर मुज्फरपुर की स्वीट-स्वीट स्वाती. जमशेद पुर की प्यारी सी पूजा, पटना की रौबदार रीना या फिर जमशेदपुर की अनोखी अनुराधा.ये जानने के लिए देखते रहिए महुआ प्लस.
Subscribe to:
Posts (Atom)