इनफिनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स एवं ए के फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम की दो दिन की शूटिंग पूरी की गई है. इस फिल्म की पहले दिन की शूटिंग मुंबई के मढ़ आई लैंड के सुतार वाड़ी बंगलो में की गयी है और दूसरे दिन मुंबई के गोरेगाँव स्थित फ्यूचर स्टूडियो में की गई है. फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा, निर्माता अशरफ अली, फारिया शाद हैं. सह निर्माता राजकुमार विश्वकर्मा, कविता अशरफ, दिनेश चोपड़ा हैं तथा कार्यकारी निर्माता फारुख अशरफ हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सुपर हिट फिल्म दे चुके कुशल निर्देशक शाद कुमार. फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. सिनेमाटोग्राफर गौरांग शाह. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटेबाबा व पॉल कानपुरी ने. मारधाड़ शाहबुद्दीन, संकलन गोविन्द दूबे, साऊंड सलीम खान का है. प्रोडक्शन डिज़ाइनर मंगलेश गुप्ता हैं. मुख्य कलाकार कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, अमरीश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, पायल पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, अभिलाषा प्रसाद, सी पी भट्ट, करन पाण्डेय,अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ, के के गोस्वामी, उमाकान्त, रोशन सिंह और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं. बाल कलाकार फारिया शाद और आदित्य जैसवाल.
Monday, 28 September 2015
Monday, 21 September 2015
माई के अंचरवा बाबूजी के दुलार का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न
फिल्म किसी भी भाषा में भले ही निर्मित की जाय मगर वह मनोरंजन के साथ साथ समाज का आईना भी होती हैं. इसीलिए जिस फिल्म का निर्माण समाज को ध्यान रखकर किया जाता है, उस फिल्म को दर्शक बार बार देखना पसंद करते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान रखकर ब्रजराज फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म माई के आँचरवा बाबूजी के दुलार का मुहूर्त मुम्बई के ज़िप ट्रैक रिकॉर्डिंग में धूमधाम से किया गया. इस फिल्म में अपने ज़माने के सुप्रसिद्ध खल अभिनेता विनोद तिवारी ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से निजात पाने के बाद लम्बे अन्तराल के बाद अब फिर से भोजपुरी सिनेमा में सक्रीय हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह और विनोद तिवारी की कमेस्ट्री उन दिनों के दर्शकों और आज के सिनेप्रेमियों को खूब आनंदित करेगा. फिल्म के नवोदित नायक बबलू मास्टर इस फिल्म के माध्यम से सिने जगत में पदार्पण कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा को एक नया चेहरा मिलने जा रहा है. इनका साथ दे रही हैं राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली नेहा श्री. बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और सीपी भट्ट बहुत ही दमदार भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फ़िल्म की निर्मात्री कामिनी बेन कन्नू भाई पटेल हैं. कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फ़िल्म के निर्देशक श्यामचरण यादव फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फ़िल्म के लेखक अशोक लाल देहाती,संगीतकार अशोक सिन्हा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, राजेश मिश्रा, धनञ्जय भट्ट, मुन्ना दूबे व अशोक लाल देहाती हैं. मुख्य कलाकार नवोदित बब्लू मास्टर, नेहा श्री, कुणाल सिंह, बालेश्वर सिंह, विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, सीपी भट्ट, ज्ञान सिंह, अलोक श्रीवास्तव, राजन खरवार, आशा चौहान, पवन शर्मा आदि हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)