
Monday, 15 June 2015
भोजपुरी क्वीन गुंजन पन्त को पवन सिंह ने कहा - चॉकलेट लागेलू

Monday, 8 June 2015
अर्चना सिंह का जादू चलेगा काशी एक्सप्रेस में

गौरतलब है कि अर्चना सिंह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस के विभिन्न रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फिल्म दम है तो आ बिहार की शूटिंग पूरी की हैं. जिसके निर्माता सुनील यादव तथा निर्देशक नरपत राणावत हैं.
लाडला में सुपरस्टार की भूमिका से लोकप्रिय रंजीत सिंह अब बरसात में
सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म लाडला में सुपरस्टार के किरदार को जीवंत करके दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हुए रंजीत सिंह अब भोजपुरी फिल्म बरसात में अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगे. हर किरदार को कला से आकार देने वाले कलाकार रंजीत सिंह के अभिनय के दर्शक दीवाने हैं. इसी दीवानगी को ध्यान में रखकर ये कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं, साथ ही अपने गेटअप पर ध्यान देते हैं. लाडला में रंजीत सिंह ने जहां अपना वजन बढ़ाया था वहीँ बरसात में एक अलग रूप में नज़र आने वाले हैं. जिसका खुलासा अति शीघ्र ही होने वाला है.
रंजीत सिंह इंटरटेनमेंट एवं किरन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता रंजीत सिंह और गुड्डू पाल हैं. फिल्म के निर्देशक हैं मोहन आजाद. इस फिल्म में पहली बार रंजीत सिंह और राकेश मिश्रा पहली बार रुपहले पर्दे पर अभिनय का जादू चलायेंगे. छायांकन प्रमोद पाण्डेय, मारधाड़ साबू शेख, कला शम्मी तिवारी का है. इस फिल्म में रंजीत सिंह के साथ राकेश मिश्रा, नेहा श्री, अपूर्वा बिट, कृष्ण कुमार, माया यादव, विनोद मिश्रा, पल्लवी कोली, गुड्डू पॉल, करन यादव, विजय सिंह, मुकेश पाण्डेय आदि हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)