उत्तर
भारत खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार को देव स्थान एवं तीर्थ स्थली के रूप में भी
जाना जाता है . साथ ही देवों के देव महादेव शिव जी की शिव चर्चा का भी बहुत
महत्त्व हैं . मैनास प्रोडक्शन प्रा लि के बैनर तले निर्माणाधीन फ़िल्म - सजना
मंगिया सजाई द हमार के एक गीत में शिव चर्चा का वर्णन करते हुए भव्य सेट लगाकर
स्टार नायक व गायक अरविन्द अकेला कल्लू पर फिल्माया गया . निर्माता - हलचल सिंह द्वारा निर्मित
की जा रही यह फिल्म साफ़ सुथरी सम्पूर्ण पारिवारिक एवं स्वस्थ मनोरंजक है जिसका मुख्य
उद्देश्य है भोजपुरी सिनेप्रेमी एक
साथ पूरे परिवार सहित सिनेमाहाल में जाकर फ़िल्म देख सकें। लेखक - निर्देशक
ओम जी (ओम प्रकाश यादव) के
निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शीघ्र ही समाप्त कर ली
जायेगी।

