![]() |
बायें से दायें (लेखक - राकेश दिलावर, फ़िल्म निर्माता - जीतेन्द्र सिंह *जीतू* एवं निर्देशक - भानु प्रकाश शुक्ल ) |
वेड ऑडियो वीडियो एवं फ़िल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति महिला समाज को फिर से सिनेमाहाल में ले आने का सार्थक प्रयास करते हुए भोजपुरी फ़िल्म - डोली का निर्माण किया जाना प्रारम्भ किया गया है। निर्माता - जीतेन्द्र सिंह *जीतू* द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़े ही धूमधाम से मुहर्त किया गया। फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर सँभाला है - भानु प्रकाश शुक्ला ने तथा कथा-पटकथा राकेश दिलावर ने लिखा है। एक सवाल के जवाब में फ़िल्म निर्माता - जीतेन्द्र सिंह *जीतू* ने बताया कि *इस फ़िल्म के माध्यम से सामाजिक परिवेश के मूल्यांकन को दर्शाया जा रहा है ताकि लोग-बाग़ जागरूक हों, साथ ही भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता से परहेज किया जाय। फ़िल्म निर्माण करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है। *
केंद्रीय भूमिका में सोनू शान, नेहा श्री, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, शीला पाण्डेय, इन्द्रसेन यादव, विक्की सचदेवा, नीलम अग्निहोत्री, मिस लकी तथा ख़ुशी भट्ट इत्यादि हैं
![]() |
बायें से दायें ( निर्देशक - भानु प्रकाश शुक्ल, अभिनेता - बालेश्वर सिंह, अभिनेता - सोनू शान तथा लेखक - राकेश दिलावर) |
No comments:
Post a Comment