Sunday, 17 November 2013

नेहरु अवार्ड से सम्मानित *पायल सेठ*

फिल्म अभिनेत्री "पायल सेठ" को चिल्ड्रेन डे के शुभअवसर पर "नेहरु अवार्ड" से सम्मानित किया गया। भायंदर महानगर पालिका के हाल में आयोजित अवार्ड समारोह में डा. सौरभ सरीन के हाथों से यह अवार्ड पायल सेठ को दिया गया। यह सम्मान पाकर पायल सेठ बहुत ही खुश है। उन्होंने ने कहा कि अवार्ड मिलना अपने आपमें बहुत ही गौरव की बात है। इससे अपने कार्य के प्रति और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
गौरतलब है कि पायल सेठ ने अब कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री अपने अभिनय कला को प्रस्तुत कर चुकी हैं। इन्होने अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म - जवानी जिंदाबाद की शूटिंग समाप्त किया है।


No comments:

Post a Comment