![]() |
Add caption |
बिहार में हालिया प्रदर्शित फ़िल्म इंस्पेक्टर चाँदनी की सफलता से अभिनेत्री *अर्पिता माली* के भी अभिनय की तारीफ़ हो रही है। प्यार में पागल प्रेमिका का जानदार अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। *अर्पिता माली* पर फिल्माया गया गीत *ए राजा जी .....* बहुत पसंद किया जा रहा है।
*अर्पिता माली*, रानी चटर्जी तथा अजाद कुमार की प्रेम त्रिकोण कथावस्तु वाली फिल्म - इंश्पेक्टर चाँदनी में अर्पिता प्रेम की दीवानी प्रेमिका की भूमिका में हैं। इस किरदार में जान फूँक देने में वह कामयाब हो गयी हैं। भोजपुरी फिल्मों सक्रियता के साथ ही अब *अर्पिता माली* हिंदी सिनेमा में भी मुख्य रूप से सक्रिय हो गयी हैं। वे एक हिंदी फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी है और दूसरी फिल्म की शूटिंग अगले महीने करने वाली है।
एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि *मुझे कलात्मक फिल्मों में अभिनय करने में बहुत रूचि है, क्योंकि कलात्मक फिल्मों में अभिनय करने का भरपूर मौका मिलता है।
No comments:
Post a Comment