एस एस फिल्म फैक्ट्री की पहली प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म गरदा की अपार सफलता के बाद तथा दूसरी प्रस्तुति विजयपथ - एगो जंग को भारी भीड़ के साथ दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया. इस दोनों भोजपुरी फिल्मों के शानदार सफल होने बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री अब आगे भी कई भोजपुरी फिल्मों को फायनेंस कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने हेतु कार्पोरेट कम्पनी ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बतौर फायनेंसर जुड़ रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य - ’नए फिल्म निर्माताओं के आर्थिक समस्या को दूर करना और भोजपुरी सिनेमा का उत्थान करना है’ क्योंकि अब भोजपुरी फिल्मों का बनना पहले की अपेक्षा कम हो गया है। जो फिल्मों का प्रोजक्ट जो तकनीकी रूप से रुक गया है अथवा कुछ रुपयों के अभाव में रिलीज होने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उनकी समस्या का समाधान के लिए एस एस फिल्म फैक्ट्री के संचालिका शाजहान शेख के ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
एक सवाल के जवाब में ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ की संरक्षक ’शाजहान शेख’ ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का सुनहरा दौर तो चल रहा है मगर नए फिल्म निर्माताओं को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पता है। कई फिल्में इसलिए डिब्बा बन्द हो जाती हैं क्योंकि उन्हें महज दस या पाँच लाख रूपये की भी न तो कोई मदद करता है और ना ही फायनेंस किया जाता है। इसीलिए हमारी कम्पनी के द्वारा हमने यह पहल की है ताकि निर्माणाधीन फिल्में दर्शकों तक पहुँचे। जिस निर्माता को जितने रूपये की जरूरत होगी उतना हम फायनेंस करेंगे।’
जो भी फिल्म निर्माता थोड़े से फण्ड के लिए अपनी फिल्में बंद कर देते हैं तथा जिनको भी एस एस फिल्म फैक्ट्री कम्पनी से फायनेंस की जरूरत हो वे दिए गये ईमेलssfilmfactory@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment