अक्षत आहन फिल्मस ने आदित्य मोहन का जन्मदिन अपने कार्यालय में काम करते करते हीं मनाया. मोहन जी अक्षत आहन फिल्मस की आने वाली फिल्म ‘घमासान’ कर रहे हैं. जिसकी 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकी रोमांटिक सीन्स व कुछ मनोरंजक दृश्य बारिश के बाद शुट किया जायेगा. इस मौके पर कार्यालय में निर्देशक किरणकांत वर्मा, डीओपी शिवा चैधरी, नृत्य निर्देशक महादेवन, मुख्य प्रफुल्ल प्रीत के साथ साथ कई लोग मौजूद थे. जब आदित्य मोहन से पेज-3 पार्टी के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "काम की जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा है, मीडिया और इंडस्ट्री वालों के लिए मेरी पार्टी उधार रही. आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार दिया और यहां तक पहुंचाया, आगे भी ऐसे हीं प्यार देते रहें. लव यू आॅल.
No comments:
Post a Comment