धन्यवाद उन
निर्माता - निर्देशक का जिन्होंने मुझे नायक व खलनायक के नजरिये से दूर रखते
हुए एक सफल कलाकार के रूप के में देखते है और मुझे अपनी फिल्मों में सशक्त
भूमिका के लिए चयन करते हैं।* यह कहना है चर्चित अभिनेता *समर्थ चतुर्वेदी* का,
जिन्होंने *बलमा बड़ा नादान* से बतौर नायक अपनी फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत किया
था। कई सफल फिल्मों के नायक रह चुके *समर्थ चतुर्वेदी* ने पिछले साल सुपर हिट
रही फिल्म *त्रिनेत्र* से बतौर खलनायक अपनी दूसरी पारी शुरू किया और आज की
तारीख में वह लगातार हिंदी व भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में हमेशा व्यस्त रहते
हैं।
निर्माता- पवन
कुमार तथा निर्देशक- अजीत श्रीवास्तव की फिल्म- *बीबी नम्बर वन* की शूटिंग पूरी
की है जिसमे केन्द्रीय भूमिका में दिनेश लाल यादव एवं मोनालिसा हैं। इसके अलावा
निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा.लि. की फिल्म- *टाईगर* की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी
राव स्टूडियो में संपन्न किया है। जिसके निर्देशक - सुब्बा राव जी हैं।
एक सवाल के
जवाब में उन्होंने बताया कि *दक्षिण भारतीय फिल्मों का अपना अलग ही मजा है। मुझे
बहुत सीखने को मिला। कार्य के प्रति समर्पण, लीक से हटकर कार्य प्रणाली वाकई
अच्छा अनुभव रहा। अगर मौका मिला तो आगे भी फिर उनके साथ काम करूँगा।*
समर्थ
चतुर्वेदी की हिंदी फिल्म- *ज़िन्दगी जलेबी* शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है,
जिसमे सब थियेटर के कलाकार हैं। तथा भोजपुरी फिल्में - कंचन तन तुलसी मन गंगा,
हवा में उड़ता जाय लाल दुपट्टा मलमल का, बीबी नम्बर वन तथा टाईगर इत्यादि हैं।
No comments:
Post a Comment