आम इन्सान की
तरह फ़िल्मी कलाकार भी दिल के हाथों मजबूर हो जाते हैं। और मजबूर भी इस कदर कि
वे क्या से क्या बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल है पिछले साल की सफल फिल्म *त्रिनेत्र*
से बतौर हीरो अपनी पहचान बना चुके *धर्मेश मिश्रा* का, जो अपनी अपनी जान से भी
बढ़कर अपनी महबूबा को चाहते हैं। जी हाँ, इसी चाहत की वजह से मिश्रा जी से वह *यादव
जी* बन गये हैं, और तो और वे अपनी मोहब्बत का एलान बिहार के भागलपुर, नौगछिया
में पूरे गाँव में कर चुके हैं।
अब आप लोग
को ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। यह सारा माज़रा पूरी तरह से फ़िल्मी है। पिछले
दिनों बिहार
के भागलपुर, नौगछिया में पूरे भोजपुरिया परिवेश में कोसी
गंगा फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म - *यादव जी* की शूटिंग पूरी कर ली
गयी है। जुर्म के खिलाफ क्रन्तिकारी आवाज उठाने वाले *यादव जी* नामक एक नौजवान
की कहानी है, जिसमे केन्द्रीय भूमिका *धर्मेन्द्र मिश्रा* निभा रहे हैं और उनकी
प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं कई फिल्मों की मुख्य नायिका *फलक*। निर्माता-
प्रशांत राज व सह निर्माता- नरेन्द्र गुलशन की इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर
*संजय संजय एस. श्रीवास्तव* ने सँभाली है। फ़िल्म का संगीत बनाया है गणेश
पाण्डेय ने तथा सभी गीतों को लिखा है- पंकज प्रियदर्शनी ने।
मुख्य
भूमिकाओं में- धर्मेश मिश्रा, फलक, दिलीप आनन्द, अर्पिता माली, सी.पी. भट्ट,
बंटी देवगन, त्रिभुवन कुमार, बबन कुमार तथा बालेश्वर सिंह हैं
No comments:
Post a Comment