Saturday, 5 July 2014

सूरज भोजपुरी सिनेमा का नया एक्शन हीरो


 भोजपुरी सिने जगत में एक्शन हीरो के रूप में अपने आपको स्थापित करने आ रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के नये एक्शन हीरो ’सूरज’। बचपन से ही मार्शल आर्ट के शौकीन रहे अभिनेता सूरज का पहला प्यार मार्शल आर्ट ही है। देश के अलावा विदेश में भी ट्रेनिंग कर चुके सूरज जिम्नास्टिक और स्टंट के भी एक्सपर्ट हैं।
  फिल्मों की व्यस्तता के बावजूद भी ये प्रतिदिन 4 से 6 घंटे ट्रेनिंग करते ही हैं। आने वाले दिनों में सबसे बड़ा ऐक्शन स्टार बनने का सपना है सूरज का। गौरतलब है कि बिहार, पटना शहर के मूल निवासी सूरज सिंह ओम सीरीज के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म - ’दिल और दिवार’ में बतौर एक्शन हीरो नजर आने वाले हैं। 
 
इस फिल्म में इनकी नायिका हैं रानी चटर्जी । इस फिल्म निर्माता हैं (इंस्पेक्टर चांदनी फेम ) अरुण कुमार तथा फिल्म का कुशल निर्दशन किया है अजय सिंह ने। फिल्म - दिल और दीवार में सूरज के साथ रानी चटर्जी, नेहा तिवारी, सोनू, दिनेश राय, पूनम पाण्डेय तथा  दीपक भाटिया इत्यादि।





एक सवाल के जवाब में अभिनेता सूरज ने कहा कि ’फिल्म - दिल और दीवार के सारे स्टंट मैंने खुद किया है किसी भी डुब्लिकेट और केबल का सहारा नहीं लिया हूँ। एक गाने में जिम्नास्टिक का भी प्रयोग किया हूँ।’ इसके साथ ही इन्होने यह भी कहा कि ’मैं निर्माताओं का हीरो बनूँगा। अपनी फीस कम लेकर प्रोडक्शन का फायदा करवाना चाहता हूँ ताकि अच्छी फिल्म बनने में सहयोग मिले।’

No comments:

Post a Comment