इंतज़ार की घड़ियाँ हुई समाप्त, शीघ्र ही प्रसारित किया जा रहा है मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुन्दरी*। जी हाँ, राजस्थानी सिनेस्टार अभिनेत्री - *नेहा श्री* अभिनीत बहुप्रतिक्षित जैन संस्कृति पर आधारित पहला मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुन्दरी* का प्रोमो *पारस टी वी चैनल* पर ऑन एयर हो गया है। *आर एस पिक्चर्स प्रोडक्शन की प्रस्तुति तथा लेखक - निर्देशक *लखविंदर सिंह* द्वारा निर्देशित यह मेगा धारावाहिक बहुत जल्द ही *पारस टी वी चैनल* के माध्यम से घर - घर में देखा जायेगा। निर्माता - राकेश जैन द्वारा निर्मित मेगा धारावाहिक *महासती मैना सुन्दरी* की कहानी एवं पटकथा - लखविंदर सिंह ने लिखा है तथा संवाद - शिवराज गूजर व धर्मेन्द्र उपाध्याय ने लिखा है। सिनेमैटोग्राफर - उत्पल पी. दास, नृत्य निर्देशक - नटराज हैं। मारधाड़ - फिरोज खान के निर्देशन में किया गया है तथा संपादन - मनी ने किया है।
No comments:
Post a Comment